Business Whatsapp क्या है? इसका उपयोग कैसे करे?

whatsapp क्या है? इसे कौन नही जानता है लेकिन business whatsapp का नाम अभी मार्केट में नया है। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा business whatsapp क्या है? इस अप्प में क्या क्या features है लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.

business whatsapp kya hai

business whatsapp दिखने में whatsapp जैसा ही है लेकिन whatsapp और business whatsapp में रात दिन का अंतर है। मेरे कहने का मतलब है जो फीचर्स आपको whatsapp में दीखता है। उसे ज्यादा फीचर्स आपको business whatsapp में मिलेगा।

business whatsapp क्यों बनाया है?

जैसा की आप नाम से ही जानते है business यानि कारोबार ये business whatsapp app छोटे कारोबार करने वाले बिजनेसमैन को ध्यान में रखकर इसकी स्थापना की है। जो बड़ा बिज़नस करने वाले लोग है वो पैसे खर्च करके अपने ग्राहकों को मेसेज सर्विस दे सकते है।

लेकिन ये छोटे कारोबार करने वालो के लिए पॉसिबल नही है, business whatsapp के माध्यम से आसानी से फ्री में अपने ग्राहकों को ऑटो मेसेज सर्विस दे सकते है। वो कैसे इनमे जो फीचर्स है वो आपको अलग अलग विस्तार से बताऊंगा। business whatsapp क्या है? और इसे यूज करने का तरीका

business whatsapp पर account कैसे बनाये?

अगर आप जिस नंबर से बिज़नस whatsapp खाता बनाना चाहते है उस नंबर से whatsapp पर account है तो वो लॉगआउट हो जायेगा। इसलिए पहले उस अप्प से इम्पोर्टेंट चैट का बैकअप जरूर ले।

बिज़नस whatsapp पर खाता बनाने का प्रोसेस whatsapp की तरह ही है। लेकिन बिज़नस प्रोफाइल बनाना whatsapp से हटकर है आहिये समझते है विस्तार से।

1 अप्प डाउनलोड = सबसे पहले आपको google play स्टोर से business whatsapp डाउनलोड करना होगा आप यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
>>>>>business whatsapp app link

2 मोबाइल नंबर = डाउनलोड होने के बाद ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर इंटर करे।
next बटन पर क्लिक करे।

3 OTP वेरीफाई = आपने जो मोबाइल नंबर इंटर किया है उस नंबर पर एक पांच अंको का OTP आया है उसे दर्ज करे।
next बटन पर क्लिक करे।

4 बिज़नस नाम = आप जिस बिज़नस के लिए खाता बनाना चाहते है उस business का नाम इंटर करे।

5 प्रोफाइल पिक्चर = अपने बिज़नस का जो लोगो है वो प्रोफाइल पिक्चर में सबमिट करे।
next बटन पर क्लिक करे।

अब आपका बिज़नस whatsapp पर अपना खाता बन चूका है। किसी अन्य व्यक्ति से चाटिंग कर सकते है।

business whatsapp प्रोफाइल कैसे बनाये?

सबसे मैंन पॉइंट ये ही है क्यूंकि इसलिए ही आप लोग whatsapp से business whatsapp पर आये है। इस फीचर्स में temprery सेटिंग आती है जो किसी भी मोबाईल में डाउनलोड करोगे तो वो ही सेटिंग देखिगी।

अपने बिज़नस के हिसाब से आप अपनी प्रोफाइल सेटअप कर सकते है कोनसे कॉलम में क्या डालना है इसे समझना जरूरी है।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने बिज़नस whatsapp की सेटिंग में जाये और प्रोफाइल पर क्लिक करे। आपके सामने 6 कॉलम खुलेंगे।

नंबर 1 नाम =इस कॉलम में आपको अपने बिज़नस का पूरा नाम भरना है।

नंबर 2 श्रेणी = इस कॉलम में आपका बिज़नस कौनसी श्रेणी में आता है उसे इंटर करे।

नंबर 3 लोकेशन = इस कॉलम में आपको अपने बिज़नस का फुल एड्रेस दर्ज करे। और बिज़नस का करंट लोकेशन भी ऐड कर सकते है। जिसे ग्राहकों को भटकना नही पड़ेगा वो सीधा google maps के माध्यम से आसानी से आप तक पहुँच जाये।

नंबर 4 hours = इस कॉलम में आप अपने बिज़नस कितने बजे से कितने बजे तक खुलता है। वो समय दर्ज करे। ताकि ग्राहकों को पता रहे आपका ऑफिस अब खुला है या नही।

नंबर 5 ईमेल = इस कॉलम में आप अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करे जो आप अपने बिज़नस के लिए यूज कर रहे है। इसे आपको ग्राहक बार बार कॉल न करे मेल से सम्पर्क कर सके।

नंबर 6 वेबसाइट = अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसे इस कॉलम में दर्ज करे।
सेव बटन पर क्लिक करे।

अब आपकी बिज़नस प्रोफाइल पूरी तरह तैयार है।

business whatsapp फीचर्स का सेटअप कैसे करे?

आपका काम यहाँ पर खत्म नही हो जाता है business whatsapp app और भी कुछ फीचर्स है जिन्हें भी जानना बेहद जरूरी है।

1 statistics= आप इस फीचर्स के माध्यम से जान सकते है आपका whatsapp रिकॉर्ड यानि आपने कितने मैसेज भेजे जिनमे से कितने लोगो ने आपका सन्देश कितने लोगो पढ़ा है और आपके द्वारा भेजा गया सन्देश कितने लोगो को मिल गया है।

2 away message= ये फीचर्स बहुत ही कमाल का है इस फीचर्स के माध्यम से आप किसी अन्य काम में व्यस्त है और whatsapp पर ऑनलाइन नही तब ये फीचर्स काम आता है। आप अपने अप्प में शार्टकट कोड जोड़कर अपने ग्राहकों को ऑटो सन्देश सर्विस दे सकते है।

3 greeting message= इस फीचर्स के माध्यम से अगर कोई पर्सन आपसे पहली बार जुड़ता है तो उन्हें automatice सन्देश भेज सकते है जैसे आपके बिज़नस के हिसाब से वेलकम सन्देश या किसी व्यक्ति का आपके बिज़नस से जुड़ने के लिए स्वागत।

4 quick replie= इस फीचर्स के माध्यम से आप किसी व्यक्ति को बिना लिखे सन्देश भेज सकते है एक हमेशा use होने वाले नाम एक बार लिखकर सेव करले और उनका कोड बनाले जैसे ही आप वो कोड डालेंगे उस कोड पर सेव किया गया पूरा सन्देश automatice लिख देगा।

business whatsapp app के फायदे ?

जैसा की मैंने ऊपर बताया है की छोटा बिज़नस करने वाले लोगो के लिए ये बहुत ही usefull अप्प है। फायदे निम्न प्रकार है।

  • आप एक मोबाइल में whatsapp और business whatsapp दोनों चला सकते है।
  • अपने प्राइवेट नंबर न देके अपने बिज़नस के नंबर ग्राहकों को देकर कॉल से छुटकारा।
  • समय की बचत
  • बिज़नस को बढ़ावा देना ।
  • हजारो ग्राहकों को जोड़ सकते है अपने बिज़नस से ।
  • ग्रुप के माध्यम से ग्राहकों को सुचना दे सकते है।
  • अपने सारे प्रोडक्ट का कैटलोग बना कर ग्राहकों भेज सकते है।
  • अपने बिज़नस का बायोडाटा सेव रख सकते है।
  • एक सोशल नेटवर्क तयार कर सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना business whatsapp क्या है? मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।

लेखक : Ghamesh Siyag

नमस्कार मेरा नाम घमेश सियाग है और मै राजस्थान के बीकानेर जिले से सम्बन्ध रखता हूँ | आपको इस साईट पर हर दिन नया सिखने को मिलेगा इसलिए हम से जुड़े रहे | धन्यवाद ,

आप ये पोस्ट भी पढ़े

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king