Paytm Account Delete kaise kare paytm account मिटाने के कही कारण हो सकते है या तो आप paytm use नही करना चाहते है या फिर मोबाइल खो जाने पर, मोबाइल नंबर change करने के लिए इसी तरह के और भी कारण हो सकते है.
paytm के अप्प में आपको कोई भी ऐसा ऑप्शन नही दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप अपने paytm account को डिलीट कर सको, लेकिन आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की paytm account delete कैसे करे,
एक बात आपको ध्यान में रखना होगा की आपका एक बार account डिलीट हो जाता है तो दोबारा उसी मोबाइल नंबर से आप नया खाता नही बना सकते है,
ऐसा इसलिए की कोई व्यक्ति किसी बिना वजह से अपना account मिटा देता है और उसी नंबर से नया खाता बनाकर ऑफर का फायदा न उठा पाए.
Paytm Account Delete kaise kare
paytm अकाउंट डिलीट करने के दो तरीके है एक तो आप paytm help line number – 012038883288 पर कॉल करके जो आपको परेशानी है वो बताकर account डिलीट कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
दूसरा ऑनलाइन जो आप अपने मोबाइल के माध्यम से डिलीट कर सकते है इसका प्रोसेस थोडा लम्बा है आहिये जानते है इनके बारे में.
आपका भले पर्सनल account हो या merchant account दोनों का account डिलीट करने का प्रोसेस same ही है.
- paytm अप्प ओपन करे
- paytm में id pasword डाले और लॉग इन करे
- paytm प्रोफाइल पर क्लिक करे
- हेल्प & support पर क्लीक करे
- रेस्लोव & issue पर क्लीक करे
- account पर क्लीक करे
- फिर आप चूज करे की आप किस कारण से account मिटाना चाहते है आपका जो कारण है उसपे क्लीक करे
- i need to my account blok पर क्लीक करे
- meassge use पर क्लीक करे .
- जिस कारण से account मिटाना चाहते है उसे लिखे
- इमेल id भरे
- मोबाइल नंबर भरे
- फोटो वाले ऑप्शन को खाली छोड़ सकते है
- सबमिट बटन पर क्लीक करे
अब आपका paytm account अगले 24 या 48 घंटे में डिलीट हो जायेगा और हाँ एक बात का ध्यान रखना है अगर आप सही कारण या फॉर्म सही ढंग से सबमिट नही करते है
तो आपका account डिलीट नही होगा मोबाइल नंबर या ईमेल पर आपसे सम्पर्क भी कर सकते है तो अगले 48 घंटो तक ईमेल और कॉल पर अलर्ट रहे.
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की paytm account delete kaise kare मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट में जरूर पूछे.