जब भी हम लोग गाड़ी चलाते है तो जब भी एक बॉर्डर से दूसरी बॉर्डर या कह सकते है एक स्टेट से दुसरे स्टेट में एंट्री करते है हर वाहन का road tax होना बहुत ही जरूरी है Online Rto Tax Kaise Bhare
जब हम लोग बॉर्डर पर जाते है अगर रात का समय होता है तो जो tax काटने वाले होते है वो अपनी मन मानी से पैसे वसूलते है इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने यह पोस्ट लिखा इस में आपको मै बताऊंगा Online Rto Tax Kaise Bhare
मै लैपटॉप का स्क्रीन शॉट में दिखाऊंगा पर आप इसे मोबाईल से भी काट सकते है प्रोसेस सबका एक ही है थोडा समझने की कोशिश करे
Online Rto Tax Kaise Bhare
मोबाईल से Road tax भरने की लिए आप अपने मोबाईल के क्रोम ब्राउजर को ओपन करे या फिर इस लिंक पर क्लिक करे https://vahan.parivahan.gov.in/checkpost/faces/public/payment/TaxCollection.xhtml#
मैंने इसके लिए लिंक को आसान बना दिया की आपको कोई दिकत ना आये इसे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन Road tax भर सकते है आगे स्टेप by स्टेप बताऊंगा Online Rto Tax Kaise Bhare फोटो को जरूर देखे |
Online Road Tax Kaise Bhare
सबसे पहले आप इस लिंक पर जाये https://vahan.parivahan.gov.in/
आपके सामने कुछ इस तरह का विंडो खुल के आएगा जो आप फोटो में देख सकते है
ध्यान दे आप जो ऊपर फोटो देख रहे है उसमे राईट साइड से दुसरे नंबर का ऑप्सन है Online Service जैसे ही इस पर क्लिक करते है ऊपर से 3 नंबर (चेक पोस्ट टैक्स) पर क्लीक करे |
1 . क्लीक चेक पोस्ट tax
जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने इस तरह का स्क्रीन दिखेगा जो आप niche फोटो में देख पा रहे है
राईट साइड से 2 नंबर Online tax payment पर आप जैसे ही जाते है तो सबसे पहला ऑप्शन है tax payment उस पर क्लीक करे
जैसे tax पेमेंट पर क्लीक करते है तो आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप niche फोटो में देख पा रहे है
जैसे आप फोटो देख रहे है
इन्हें भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
1 अपना स्टेट सेलेक्ट करे जिस राज्य का आप tax भरना चाह्ते है
2 other स्टेट वाहन tax को सेलेक्ट करे
3 GO पर दबाये
जैसे ही आप गो पर दबाते है तो आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप निचे फोटो में देख रहे है
इस फोटो को ध्यान से देखे मैंने स्टेप by स्टेप हाई लाइट किया है
1 अपना गाड़ी का नंबर भरे
2 GO डिटेल पर दबाये ( कुछ कोलम अपने आप भर जायेंगे )जो अपने आप भर जाते है उसे आपको कुछ चेंज नही करना है
3 अपना मोबाईल नंबर bhare
4 बॉर्डर सेलेक्ट करे जिस बॉर्डर से आपका वाहन एंट्री होगा
5 परमिट की जगह नोट सेलेक्ट करे
6 नोट एप्लीकेबल सेलेक्ट करे
7 tax मोड़ DAYSपर क्लीक करे
8 जिस तारीख से आप tax भरना चाहते वो सेलेक्ट करे
9 कितनी तारीख से कितनी तारीख तक का भरना चाहते है वो सेलेक्ट करे इसे आप एक दिन का भी tax भर सकते है
फिर आप niche के फोटो को ध्यान से देखे
आगे बढ़ने से पहले फोटो को ध्यान से देखे बहुत से लोग यह गलती कर देते है और tax नही भर पाते है
1 इस कोलम में राइट टिक करे
2 कैलकुलेट tax पर दबाये जितना पैसा लगेगा वो आपके यहा पर शो करेगा
3 पे tax पर दबाये
फिर आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप niche फोटो में देख प् रहे है
अपनी सारी डिटेल चेक करे कोई गलत तो नही भरा है और कुछ नही करना है
1 कोन्फोर्म पर दबाये
जैसे ही आप conform पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप niche फोटो में देख पा रहे है
1 sbi से;सेलेक्ट करे
2 कोलम में राइट क्लिक करे
3 कंटीन्यू पर क्लिक करे
जैसे ही आप आगे बढ़ते है तो आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप निचे फोटो में देख प् रहे है
आप अपने हिसाब से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है जो सुविधा आपके पास में है
सब ऑप्शन आपको मिल जायेगा
डेबिट कार्ड ही चूज करे ताकि कोई परेशनी न होगी सबसे जल्दी काम होगा
फिर आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप niche देख पा रहे है फोटो में ध्यान से देखे
इसमें आपको कुछ नही करना है आपको niche कंटीन्यू पर क्लिक करना है
जैसे ही आप कंटीन्यू पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप niche फोटो में देख रहे है
1 अपना डेबिट कार्ड नंबर bhare
2 कार्ड पर लिखी लास्ट महिना और साल को bhare
3 डेबिट कार्ड जिसके नाम से है उनका नाम bhare
4 कार्ड के पीछे 3 अंक का CVV bhare
5 जो आपकी स्क्रीन पर दिख रहा है वो कप्चा bhare
6 पे पर दबाये
फिर आपके सामने इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप निचे फोटो में देख पा रहे है
आपने जो कार्ड की डिटेल भरी है उस पर एक OTP आएगा जो नंबर बैंक में दे रखा है
1 इस कोलम में OTP bhare
2 सबमिट पर क्लिक करे
आपके बैंक खाते से पैसे डेबिट हो जायेगे और आपने जो नंबर डाला है उसमे मेसेज आएगा
जिसमे रिसिप्ट नंबर दिखेगा अगर आप को रास्ते में पूछे तो उस सन्देश को दिखा सकते है
अगर आपके नंबर पर सन्देश नही आता है तो स्लिप लोड कर लीजिये या स्क्रीन शॉट ले लीजिये
तो दोस्तों आज मै उम्मीद करता हु की आप online rto tax kaise bhare भरना सिख गये होंगे अगर पोस्ट पसंद आई है तो शेयर करना ना भूले अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है
धन्यवाद
ok