घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2020|how to Earn many online


ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
how to Earn many online

आज के ज़माने में पैसे कमाने का सपना हर आदमी का है पर उन्हें समझ नही आता है की पैसे कैसे कमाए अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आप अच्छी तरीके से समझ पाए how to Earn many online

how to Earn many online

ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो लोग भलेई बिजनेशमन,मजदूर,हाउसवाइफ , सरकारी नोकरी  किसी भी फिल्ड में अगर आपके पास में स्मार्ट मोबाईल है तो आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है पहले आप पार्ट टाइम में करे फिर धीरे अगर आपकी इनकम शुरू हो जाये तो फुल टाइम कर सकते है |

जब से भारत में जिओ कंपनी ने जो सुविधा लोगो को दी है उनसे लोगो के पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल चुके है बस आप लोगो के अन्दर एक हुनुर एक टेलेंट का होना जरूरी है और अपनी उम्मीद को कभी मरने मत देना बस अपनी उम्मीद को जिन्दा रखना है कामयाबी आपके कदम चूमेगी ये मै दावे के साथ कह सकता हु आपका ज्यादा समय न गवांते हुए सीधे ले चलता हु मैंन पॉइंट की और 2020 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

आप लोग ये जरूर जानते है भारत में सोशल मिडिया कितना यूज होता है जैसे :- फेसबुक, whatsapp, youtube, tiktok, Instagram, twiter, इत्यादि हर दिन करोडो लोग इनको यूज करते है इनपर video पोस्ट sms किसी न किसी तरीके से काम लेते है इन्टरनेट की खपत होती है क्या आप जानते है की इन्ही प्लेटफार्म को एक सही ढंग से काम में लेकर पैसे कमाए जाते है |

जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा इनको आप यूज करके आसानी से पैसे कमा सकते है पैसे ही नही आप पैसो के साथ-साथ अपना नाम भी कमा सकते है सोशल मिडिया की जीतनी तारीफ करे उतनी कम है  क्यूंकि इनसे रातो रात जीरो से हीरो बना जा सकता है बस आपके अन्दर एक टेलेंट की आवश्कता है भगवान् हर आदमी को कोई न कोई एक हुनुर जरूर देता है उन्हें बहुत से लोग पहचान नही पाते है जिस दिन जान जाते है उसी दिन से उनकी सफलता का द्वार खुल जाता है |

इण्डिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है आपको तय करना है की हमें पैसे किसके जरिये कमाना है मै आपको प्लेटफार्म दिखा सकता हु मै आपको रास्ता दिखा सकता हु मै  आपके उस पर चलने के लिए आपको बता सकता हु की इस  रास्ते पर ऐसे चला जाता है पर चलना आप खुद को पड़ेगा |

आपने कभी सोचा है की इन्टरनेट पर सबसे तेजी से क्या बढ़ रहा है या फिर सोच कर देखे

मै आपसे  2  सवाल करता हु 

1. आपके सामने एक 5-7 मिनट की वीडियो है

2.आपके सामने 2-3 पेज का आर्टिकल है

आप इनमे से किसको चूज करोगे आपका जवाब होगा की विडियो क्यूंकि विडियो इंडस्ट्री इतनी तेजी से ग्रो कर रही है जिसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुस्किल है |

लोग आर्टिकल छोड़ के टेक्स्ट छोड़ के फोटो छोड़ के video को देखना पसन्द करते है आप को ये हैरान करने वाली बात है की youtube पर सिर्फ भारत में एक महीने में 26 करोड़ लोग यूज करते है मतलब 26 करोड़ जितनी देश की आबादी नही है उतनी सिर्फ youtube टीम की आबादी है ये अभी का फार्मूला है आप देखते देखते ये फार्मूला 50 करोड़ पहुँच जायेगा |
इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़े >>> youtube से पैसे कैसे कमाए ?

दो साल में टिक टोक ने यानि एक माइक्रो video प्लेटफार्म ने सिर्फ 2 साल में 20 करोड़ लोग अपने साथ जोड़ लिए है | पिछले तिन साल में फेसबुक पर video कंटेंट 60 गुना ज्यादा बढ़ा है बाकि सब को आप छोडो आप अपने फ़ोन में whatsapp को उठाकर देख लीजिये आज से तिन साल पहले सबसे ज्यादा जो फोरवोर्ड होता था तो वो थे टेक्स्ट मेसेज या फिर फोटो होती थी और आज 90% विडियो फोरवोर्ड होती है लोग विडियो से सिख रहे है शिक्षा ले रहे है लोग विडियो से प्रोडक्ट  खरीद रहे है  लोग विडियो से प्रोडक्ट बेच रहे है लोग video से अपना नोलेज गेन कर रहे है आप अंदाजा लगा सकते है की ये इंडस्ट्री कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है |

आप कोई भी काम करो पर आप इस video इंडस्ट्री को समझ जाओ लाख गुना बेहतर है आप किसी भी कोने में बैठ कर दिन में अगर 1 घंटे का समय देते है जो ज्यादातर लोग गेम में ख़राब कर देते है उन लोगो से मेरा एक ही निवेदन है की आप 1 घंटा विडियो को दीजिये तो आपका आने वाला कल बदल सकता है जैसे जैसे ये डिजिटल दुनिया आगे बढती रहती है वैसे वैसे आप भी ग्रो करते रहेंगे नही तो एक दिन सिर पर हाथ रख कर पछताना पड़ेगा |

किसी ने सच ही कहा की फिर पछताए क्या होव्सी जब चिड़िया चुग गयी खेत  

अभी भी समय है इस मोके को हाथ से नही निकलने देना है ये मोका बार बार नही आते है हर किसी के पास 3 मोके आते है आज ये पोस्ट आप पढ़ रहे है ये एक मोके का रूप धारण करके आई आप भलेही इसे ना पहचानों |

अब आपके सामने ये फ्यूचर तो नजर आ रहा है आपके मन में बहुत सारे सवाल भी दोड़ रहे होंगे इसका जवाब भी मै आपको इस पोस्ट में दूंगा क्यूंकि दोस्तों सवाल आपका जवाब मेरा

पहला सवाल की कैमरा कोंफिदेंस नही है फ़ोन के सामने खड़ा होकर बोला नही जाता है

दूसरा सवाल इतना कम्पीटीशन है शुरू कहा से करे

तीसरा सवाल पैसे खर्च करने पड़ेंगे

चोथा सवाल कर भी लिया तो कमाएंगे कैसे

पहला कमरा ऑन तो कर लिया पकड़ भी लिया पर अभी समझ में नही आ रहा है की अब इसके सामने क्या बोले कैसे बोले और क्या बोले धड़कन तेज हो जाती है

इसके लिए आपको मै बतादू की अगर आपको दुनिया में कुछ करना है पब्लिक स्पीकिंग आपके फोन के फ्रंट कैमरे से ही चालू होती है दोस्तों आपके पास एक ये तो मोका है आप अपने कमरे में हो फोन आपका है फिर दर किस बात का कुछ करने से पहले अपने इस डर को भगाए

बहुत सारे लोगो को लगता है की बहुत सारा पैसा चहिये होगा टीम होना जरूरी है एक अच्छा कैमरा होना चाहिए मै आपको बतादू की आपको एक भी रुपया खर्च  करने की जरूरत नही आपके पास अगर एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप सुरुआत कर सकते है 90% लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन alredy होता ही है 10% लोग ऐसे बचे हुए है जिनके पास स्मार्ट मोबाईल नही है आप ये एक बहाना बनाकर अपने परो पर कुल्हाड़ी मार रहे हो इसे बड़ी और गलती और क्या हो सकती है |

बहुत से ऐसे लोग है जिन्हीने अपनी जिन्दगी की शुरुआत फोन से की है बहानो से नही की है

बहुत से लोगो को ये भी रोकता है की मार्केट में कम्पीटीशन बहुत है मै आपको बतादू की आपकी ये सोच आगे नही बढ़ने देती है क्यूंकि अभी तो शुरुआत हुई है अभी तो असली तूफान आना बाकी है अभी तो हम लोग गेट पर खड़े है अन्दर जाना अभी बाकि है |

उदारण :- आप जिस भी फिल्ड में हो जो भी xyz काम कर रहे हो जिसमे आपका इंटरेस्ट है उसे रिलेट करके देखना उसी फिल्ड का आप  वीडियो इन्दुस्टी में उतार्दे अगर आपके पास 1000 फोल्लोवोर्स है तो उसी दिन से आपकी इनकम शुरू हो जाती है

आप किसी भी फिल्ड में उतर जाये जैसे MLM,कुकिंग,FAINECE, COOKING ,TECHING,FITNESH, ITYADI KE BAARE ME

आपने इनको शुरू कर दिया तो आपका ये सवाल है की इसे कमाएंगे कैसे तो मै आपको बतादू पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे अपना बिजनेश ,गूगल एडसेंस ,अफिलेट मार्केटिंग ,स्पोंसरशिप , इत्यादि

एक बात हमेशा याद रखना की कभी अपने आपने फोल्लोवार्स के खिलाफ कभी मत जाना आप कुछ भी करो वो हमेशा हेल्पफुल होना चाहिए

तो दोस्तों ये थी जानकारी how to Earn many online आपको कैसी लगी मुझे जरूर बताये कमेन्ट बॉक्स में धन्यवाद     

Leave a Comment

satta king