व्हाट्सएप क्या है फुल गाइड whatsapp kya hai full guide

Whatsapp दुनिया का जाना माना एक ऐसा मेसेजइंग  एप्प है  है जिसे 99% मोबाईल यूजर इसका पर्योग करते है जिसे फोटो video टेक्स्ट मेसेज डॉक्यूमेंट लाइव loction और करंट लोकेशन इत्यादि whatsapp के माध्यम से भेज सकते है इसके लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए | is post me jane whatsapp kya hai

whatsapp kya hai 
whatsapp trick 
whatsapp tips

Whatsapp को किसने और कब लंच किया

Whatsapp की स्थापना साल 2009 जेन कूम और ब्रायन एक्टन द्वारा की गयी थी whatsappको साल 2014 में फेसबुक ने इसे खरीद लिया है जबकि whatsapp का नाम और ब्रांड में कोई चंजिंग नही की गयी है whatsapp के नाम से ही लंच हुआ था और आज भी whatsapp के नाम से ही चल रहा है जबकि अब फेसबुक वॉटरमार्क के साथ है जब भी आप whatsapp को ऑन करते है तो निचे के हिसे में आपको from facebook का लोगो दिखेगा |

whatsapp kya hai काम आता है

Whatsapp आज इतना पोपुलर है की आपको ये पॉइंट बताने की जरूरत नही है फिर भी मैंने ऊपर भी आपको बताया है की ये एक फ्री अप्प है इसे आप एंड्राइड iphone विंडोज डेस्कटॉप इत्यादि में चला सकते है जिसकी मदद से आप कोई भी फोटो video डॉक्यूमेंट लोकेशन इत्यादि को एक से दुसरे लोगो को भेजने का रोल अदा करता है जिसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है इसके लिए आपके पास सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नही है तो आप इस सुविधा का लाभ नही ले सकते है |

विस्तार से जाने स्टेप by स्टेप

टेक्स्ट मैसेज :-जब इन्टरनेट नही था या किसी के पास स्मार्ट फ़ोन नही था तो लोग अपने kayped मोबाईल से sms भेजा करते थे बहुत से लोग आज भी करते है जबकि इसके लिए आपके पास रिचार्ज पैक होना चाहिए तभी आप लिमिटेड मैसेज कर पाएंगे जबकि whatsapp पर ऐसा नही आप इस पर अनलिमिटेड मैसेज कर सकते है अपने दोस्त रिश्तेदार जितने भी लोग whatsappसे जुड़े हुए है उनका अगर आपके पास मोबाईल नंबर है तो आप whatsapp मैसेज के थ्रो उनका हाल चाल पूछ सकते है |

ग्रुप मैसेज :- ये एक ऐसा फीचर है जो अपने दोस्त रिश्तेदारों को एक साथ एक ग्रुप में जोड़ कर एक साथ सबको मैसेज भेज सकते है इसमें आप एक साथ 256 लोगो को एक ग्रुप में जोड़ सकते है अगर आपको ज्यादा लोगो को जोड़ना है तो आपको दूसरा ग्रुप बनाना पड़ेगा |

विडियो कॉल :- आप फ्री में whatsapp के माध्यम से अपने दोस्तों परिवार रिश्तेदारों को video कॉल के माध्यम से बातचीत कर सकते है इसके लिए भी आपको अलग से कोई चार्ज नही देना होता है |

Voice कॉल :- अगर आप किसी व्यक्ति को voice कॉल करते है तो आपको अलग से चार्ज देना होता है आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते है उन्हें अब आप whatsapp के माध्यम से फ्री voice कॉल कर सकते है इसके लिए सामने वाले व्यक्ति के पास whatsapp होना बहुत ही जरूरी है |

बिजनेस मैसेज :- अगर आप कोई बिजनेस मालिक है तो आप अपने ग्राहकों का स्वागत away मैसेज के थ्रो कर सकते है |

बिजनेस कैटलोग :- अपने बिजनेस का एक कैटलोग बना कर whatsappके माध्यम से अपने ग्राहकों को शेयर कर सकते है |

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना whatsappके बारे में विस्तार से मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |

Leave a Comment