best business ideas 2020 लागत कम कमाई ज्यादा

अगर आप कोई छोटा बिजनेस करने की सोच रहे है कम लागत और इनकम ज्यादा ऐसा कोई बिजनेस मिल जाये तो बले बले हो जाये पर ज्यादातर लोगो को बिजनेस आइडिया नही होते है और वो लोग डिसाइड नही कर पाते है की आखिर ऐसा क्या बिजनेस करे |aaj is post me janenge best business ideas 2020

best business ideas in hindi

अगर आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक read करते है तो जरूर आपको एक आइडिया पसंद आएगा बिजनेस कोई छोटा  नही होता है बल्कि हम लोग इसे छोटा बड़ा अपनी सोच के हिसाब से करते रहते है अगर आप  किसी भी बड़े बिजनेसमैंन को ले लीजिये शुरुआत छोटे बिजनेस से की थी आज उनका बिजनेस करोड़ो का टर्नओवर करता है |

आज मै इस पोस्ट के माध्यम आपको best business ideas 2020 बताऊंगा जिसे आप जरूर फॉलो करे 

21 बिजनेस आइडिया 2020 

गिफ्ट शॉप 

गिफ्ट की मांग दिन प्रतिदिन बढती जा रही है प्रोग्राम कोई छोटा हो या बड़ा पर गिफ्ट जरूर देंगे प्रोग्राम की बात तो छोडो अगर  कोई दोस्त अगर कही दिनों बाद मिलता है तो भी उसे गिफ्ट देता है तब आप अंदाजा लगा सकते है की ये बिजनेस कितना तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है अगर आपको थोडा बहुत नोलेज है तो इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है इसमें ज्यादा लागत भी नही है आप दस हजार से भी इसे स्टार्ट कर सकते है |

जिम सेंटर 

जो भी  आज कल के नई पीढ़ी के युवा है वो जिम जाना बहुत पसंद करते है अपनी बॉडी को फिट रखना बहुत से लोगो का शौक होता है भले उनकी इनकम कम हो लेकिन अपने शरीर की फिटनेस को टूटने नही देगा अगर आप थोडा पैसा खर्च करते है तो ये बिजनेस अच्छा चलेगा इसे आप अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते है |

फंक्शन सेंटर 

अगर आपके पास थोडा पैसा है और थोड़ी खुली जगह है तो ये बिजनेस आपके लिए है कोई भी छोटी पार्टी अगर आप करवाते है तो आपकी आय कुछ ही घंटो की हजारो में होंगी पर इसके लिए हमेशा बड़ी पार्टियों के सम्पर्क में रहना होगा वहाँ से आपको बिजनेस मिलता रहेगा |

फर्नीचर 

अगर आपको फर्नीचर की जानकारी है तो आप अपने घर से ही ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते है एक बात हमेशा ध्यान में रखना इस बिजनेस को ऑनलाइन जरूर करवाना क्यूंकि महंगा फर्नीचर खरीदना हर किसी के बस का नही है इन्हें बड़े लोग ही खरीदते है और वो लोग नेट पर सर्च करके आप तक पहुँचते है |

किराने का बिजनेस 

ये धंधा एक ऐसा धंधा है जो सुबह से लेकर शाम तक चलता रहता है इसमें मुनाफा कम है बल्कि ग्राहकी बहुत ज्यादा है मुनाफा भलेही कम हो पर अगर ग्राहक ज्यादा है तो मुनाफा अपने आप बढ़ जाता है  

अगर आप कोई बिजनेस करते है और आपके पास ग्राहक नही है मुनाफा ज्यादा है तो ऐसा बिजनेस करना भी बेकार है अगर आपको थोडा बहुत जानकारी है तो इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है |

खेल सेंटर 

आज कल ज्यादातर लोग गेम के शौकीन है अगर उनके थोड़ी फुर्सत मिलती है तो रुख करते है खेल की तरफ अगर आप दस हजार के लगभग पैसे खर्च करते है तो ये धंधा स्टार्ट कर सकते है पर ये बिजनेस एसी जगह पर स्टार्ट करना चाहिए जहाँ लोग जॉब के लिए आते है या फिर किसी कॉल सेंटर के पास करे और इसमें ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नही है |

टूसन सेंटर 

आज कल हर बच्चे के माँ बाप चाहते है की बेटा अच्छी से अच्छी शिक्षा ले तो अगर आपके अन्दर टीचिंग की qulity है तो ये धंधा नंबर 1 है और कभी बंद होने वाला नही है अगर आप चाहते है तो इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है 

मोबाईल फोन की दूकान 

मोबाईल का करहेज इतना तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका हम लोग अंदाजा नही लग्गा सकते है न जाने भारत के कितने लाख लोग हर दिन मोबाईल खरीदते है अगर आपके पास कुछ पैसे है खर्च करने के लिए तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है बे झिझक होकर |

केक सेंटर 

कोई अच्छा काम् से लेकर जन्मदिन तक हर व्यक्ति केक काटता है अगर आप छोटी सी शॉप लेकर इस बिजनेस को स्टार्ट करते है तो आपका ये बिजनेस अच्छा चलेगा इसमें ज्यादा खर्चा भी नही है और आप इसे घर से भी स्टार्ट कर सकते है अगर आपको थोड़ी बहुत जानकारी है तो इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है |

साइबर कैफे 

अगर आपको थोडा कम्प्यूटर की जानकारी है तो आपके लिए ये बिजनेस अच्छा साबित हो सकता है क्यूंकि ये एक ऐसा बिजनेस है जो फोटो कॉपी से लेकर अन्य कागजात का काम ऑनलाइन लोग करवाते रहते है जिसमे अच्छी इनकम आप कर सकते है बस आपके अन्दर कमाने का हुनर होना चाहिए |

नेटवर्क मार्केटिंग 

अगर आपके पास टीम है तो इस बिजनेस की जितनी तारीफ करे उतनी कम है क्यूंकि अगर इस बिजनेस में एक बार बन गया तो बाद में पीछे देखने की जरूरत नही है शुरुआत में थोड़ी मेहनत है पर बाद में मेहनत कम और पैसे ज्यादा क्युकी मै खुद इस बिजनेस को करता हूँ अगर आप भी स्टार्ट करना चाहते है तो आहिये मोस्ट वेलकम अभी सम्पर्क करे whatsapp पर https://wa.me/919929529441 

गहनों के दूकान 

आज के दौर में गहना लेडिजो के लिए बहुत मान्य रखता है कोई भी छोटा और बड़ा फंक्शन हो तो गहना बहुत मान्य रखता है सुन्दरता के लिए अगर आप थोडा पैसे लगा सकते है तो एक एसी जगह पर बिजनेस स्टार्ट करे जहाँ मार्केट अच्छा हो तो ये बिजनेस 100 गुना बेहतर है एक बात ध्यान में रखना है अगर नकली गहना ना ही बेचना है न ही खरीदना है |

बीमा एजेंट 

बीमा भले गाड़ी का हो या   व्यक्ति का  ये एक ऐसा करहेज है  जो आदमी के लिए  खरीदना मजबूरी हो जाती है एक बार आप ग्राहक को जोड़ लेते है  फिर आपको कभी  छोड़ेगा नही क्यूंकि  जब आप उन्हें सर्विस अच्छी देते है तो भटकने की जरूरत ही क्या है  ये बिजनेस  आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है आप इसे अजमा सकते है   |

youtube 

अगर आपके अन्दर थोड़ी कला है तो आप youtube पर नाम और पैसा  दोनों कमा सकते है  इसमें पैसा भले देरी से  मिलते है  पर जब एक बार पैसा कमाना शुरू कर देते है तो  फिर कभी पीछे देखने की जरूरत नही है इसे आप घर से अपने मोबाईल से भी स्टार्ट कर सकते है एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही है |

ब्लोगिंग 

अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी भी  चीज को अच्छी तरह से एक्स्प्लेन्न कर सकते है तो ब्लोगिंग में करियर अच्छा साबित हो सकता है ये youtube से कही गुना बेहतर है समय youtube और ब्लोगिंग दोनों में लगता है दोनों को अच्छी तरह से सिखने के बाद  स्टार्ट कर सकते है  |

बुक स्टोर 

 इस बिजनेस में लागत बहुत कम है और इनकम कही गुना ज्यादा  अगर आपको थोड़ी जानकारी है तो इस बिजनेस को जरूर स्टार्ट करे एक बार लागत तो थोड़ी ज्यादा है पर एक बार ये धंधा चल जाता है तो कस्टमर जुड़ने के बाद छोड़ेंगे नही जितनी हो सके उन सभी पुस्तको का सेट रखे  एक बिकने के बाद दूसरा और ला सकते है |

ट्रेनर 

अगर आपको किसी भी चीज की ट्रेनिंग देनी आती है तो आपके लिए अच्छा कैरियर साबित हो सकता जब विवेक विन्द्रा और उज्जवल पाटनी जैसे स्पीकर शुरुआत एक छोटी सी ट्रेनिंग से की थी आज उन लोगो का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज है 

बाइक एजेंसी 

जब भी कोई व्यक्ति जब वाहन खरीदता है तो सबसे पहला उनका वाहन होता है वो है बाइक  बाद में कोई बड़े वाहन के बारे में सोचता है बाइक हमेशा बिकती ही है ये धंधा कभी रुकने वाला नही है आप इसे जरूर फॉलो करे पर इसके लिए लागत थोड़ी ज्यादा है |

तो दोस्तों ये थे बेस्ट बिजनेस आइडिया मुझे उम्मीद है आपको ये पॉइंट अछे लगे होंगे अगर आपके मन में कोइ सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोसल मिडिया पर शेयर करना बिल्कुल न भूले 

धन्यवाद best business ideas in hindi

इन्हें भी पढ़े

कपडे का बिज़नस कैसे स्टार्ट करे

बिज़नस लोन कैसे ले

Leave a Comment