आप लोगो ने टीवी के माध्यम से या किसी अन्य व्यक्ति से म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जरूर सुना होगा. अगर नही तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आज इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे.
mutual fund kya hai? और इसे हमे जुड़ने से क्या फायदा हो सकता है और क्या नुकसान इस पोस्ट को पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल नही बचेगा.
मैंने बहुत से लोगो से सुना है म्यूच्यूअल फण्ड सही है. म्यूच्यूअल फण्ड ख़राब है इसी तरह के लोगो के मन में बहुत से सवाल चलते है उन्हें कोई जवाब नही मिलता है तब मेरे मन में ये एक पॉइंट आया mutual fund kya hai विस्तार से समझने के लिए मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ
पोस्ट सामग्री
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?
म्यूच्यूअल फण्ड एक अंग्रेजी शब्द है इसे हिंदी में निवेश कोष कहते है बहुत से निवेशको द्वारा एकत्रित की गयी राशि किसी एक कंपनी में इन्वेस्ट करना और निवोशको को ज्यादा मुनाफा देना म्यूच्यूअल फण्ड कहलाता है .
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ?
जैसा की आप सभी जानते है म्यूच्यूअल फण्ड एक निवेश कंपनी है. म्यूच्यूअल फण्ड कभी भी अपना पैसा निवेश नही करती है.
निवेशको द्वारा लिया गया पैसा ही निवेश करती है निवेशक से जो पैसे म्यूच्यूअल फण्ड इकठ्ठा करके किसी एक कंपनी में निवेश करता है उसमे जो मुनाफा होता है उनका कुछ हिस्सा म्यूच्यूअल फण्ड रखता है . बाकि मुनाफा निवेशक को दिया जाता है.
म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है?
म्यूच्यूअल फण्ड सात प्रकार के होते है जिनका नाम निम्न प्रकार है.
- एक्टिविटी फण्ड
- बैलेंस फण्ड
- इंडेक्स फण्ड
- डेबिट फण्ड
- मनी मार्केट फण्ड
- गिल्ड फण्ड
- लिक्विड फण्ड
म्यूच्यूअल फण्ड में काम करने वाली कंपनी?
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- SBI
- आदित्या बिरला फाइनेस इत्यादि
म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे
- म्यूच्यूअल फण्ड में अगर आप को ज्यादा जानकारी नही है तो थोडा और ज्यादा फीस देकर एक प्रोफेसनल मैनेजर रख सकते है जो आपके फण्ड ट्रक करते रहेंगे.
- म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे किसी एक कंपनी में निवेश नही होता है
- म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया गया पैसा डूबने का खतरा बहुत कम होता है
- शेयर बाज़ार से return अच्छा मिलता है
- म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया गया पैसा अलग अलग कंपनी में निवेश होता है
- आपने जो पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया है उन्हें आप ट्रक कर सकते है
- शेयर बाज़ार की गिरावट से ज्यादा असर म्यूच्यूअल फण्ड पर नही पड़ता है
- म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया गया पैसा आप कभी भी निकाल सकते है बिना किसी पेनल्टी
- म्यूच्यूअल फण्ड में आप जितना चाहे उतना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है
- म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे आप जब चाहे उन्हें होल्ड करके दुबारा स्टार्ट कर सकते है
म्यूच्यूअल फण्ड के नुकसान
म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे है तो इनके साथ साथ उनका भाई भी है जिन्हें हम नुकसान के नाम से जानते है
- अगर आप एक लम्बे समय तक पैसे इन्वेस्ट नही कर पाते है तो आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है
- म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया गये पैसो बेहतर return की कोई गारंटी नही होती है
- म्यूच्यूअल फण्ड की अगर जानकरी नही है तो उनके पैसे डूब सकते है
- पैसे लगाने से पहले म्यूच्यूअल फण्ड को बारीकी से समझे
- म्यूच्यूअल फण्ड की policy को फॉलो नही करते है तो भी आपको नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है
म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे इन्वेस्ट करे
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको कौनसे फण्ड में पैसे लगाने है कितने पैसे लगाने है और कितने समय के लिए लगाने है. अगर आप ये अच्छी तरह से निश्चय कर लेते है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से इन्वेस्ट कर सकते है
आप ये सोच कर कभी भी पैसे न लगाये की जिस फण्ड ने पिछली बार तरक्की की अबकी बार ही ऐसे ही करेगी तो आपकी सोच बहुत गलत है आप ऐसा बिल्ल्कुल न करे
इन्हें भी पढ़े –
क्रेडिट कार्ड पे लोन कैसे ले ?
net banking क्या है और क्या है इनके फायदे और कैसे ले ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना म्यूच्यूअल फण्ड की विशेषताए मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.