हम लोगो ने अपने मम्मी-पापा दादा-दादी से सुना होगा, अगर भूख लगी है तो खाना घर में बनाओ या फिर होटल पर जाओ, होटल भले कितनी ही दूर क्यों न हो तो दोस्तों आप भली भांति जानते है वो जमाना अब बदल गया. अब हम घर बैठे अपने मोबाईल से खाना आर्डर कर सकते है,
और खाना कुछ मिनटों में आपके दरवाजे पर आ जायेगा, ऐसे में बात आती है Uber eats delivery boy? की
uber eats एक विदेशी कंपनी है इस कंपनी से जुड़ कर हम लोग अच्छा पैसा कमा सकते है, इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपके पास बाइक होना अनिवार्य है, ताकि आप बाइक पर खाना कस्टमर के घर तक पहुंचा पाए, आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे Uber eats delivery boy? के बारे में विस्तार से आहिये शुरू करते है,
पोस्ट सामग्री
भारत में पॉपुलर फ़ूड डिलीवरी कंपनी
भारत में फ़ूड डिलीवरी कंपनी बहुत है लेकिन मार्केट में बेस्ट चलने वाली कंपनी 4 है जिनका नाम है,
Swiggy = swiggy भारत में अपना बिजनेस दिन और रात दोगुना और चौगना होता जा रहा है इस कंपनी के साथ जुड़ कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है इसे जुड़ने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है इन्हें पढ़े – swiggy डिलीवरी बॉय कैसे बने? इस कंपनी से जुड़ने का प्रोसेस है,
zomato = zomato और swiggy दोनों कांटे की टक्कर से चल रही है इनका प्रोसेस swiggy से थोडा तेज है बल्कि बिज़नस दोनों का बराबर ओवरेज देता है, zomato से जुड़ने के लिए भी मैंने एक पोस्ट लिखी है, आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है- zomato डिलीवरी बॉय कैसे बने ?
food panda – food panda एक भारत की ही कंपनी है लेकिन साल २०१७ में इसे ओला ने खरीद लिया था ओला ने फिर अपने डिलीवरी बॉय बढ़ाने के लिए हर महिना लोगो को 40 हजार फिक्स सैलरी भी दिया, 2 महीने में ही food panda से 40 हजार लोग जुड़ गये तो ओला ने ये सब ऑफ़र बंद कर दिए किसी को भी पैसे नही दिए मै आपको इस कंपनी में काम करने के लिए नही बोलूँगा इसके बारे आप खुद तय कर सकते है,
uber eats = हर कंपनी का फ्रोड सुना है आज तक uber कंपनी का कोई फ्रोड नही सुना है ये कंपनी अपने नियम और शर्ते का हमेशा पालन करती है ये कंपनी भारत में ही नही विदेशो के कही शहरोँ में काम करती है इस कंपनी में आपको जो आप काम करते है उसमे कंपनी खुद अलग से आपको पैसा देती है वो आपकी मेहनत पर निर्भर करता है,
Uber eats delivery boy का क्या काम होता है?
uber eats का फ़ूड डिलीवरी का काम है होटल से खाना पैक करवाके कस्टमर के घर तक पहुँचाने का काम होता है आपके मोबाईल पर आर्डर आएगा उसमे पहले आपको होटल का एड्रेस दिखेगा आपको होटल पर पहुंचना है होटल पर पहुँचने के बाद होटल कर्मचारी को आर्डर दिखाना है कुछ ही मिनट में आपको वो खाना पैक करके दे देगा, फिर आपको कस्टमर का एड्रेस दिखेगा कस्टमर के घर जाके आपको वो खाना देना होगा, फिर आपको दूसरा आर्डर मिलेगा फिर दुबारा वो ही काम स्टार्ट हो जायेगा|
uber eats में जॉब कैसे करे?
uber eats में जॉब करने के लिए आपको अपने नजदीकी uber eats के ऑफिस से सम्पर्क करना होगा वहा जाने के बाद आपके सारे कागज चेक करेंगे उसके बाद आपको ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद अगर कंपनी को लगेगा हाँ ये लड़का काम करने के लायक है तो ही आपको जोइनिंग दी जाएगी अन्यथा नही आप किसी और जॉब की तलाश कर सकते है.
uber eats से जुड़ने कागज
uber eats से जुड़ने के लिए निम्न कागज की जरूरत होती है
आधार कार्ड – पहचान के आपसे आधार कार्ड लिया जायेगा
पैन कार्ड – आयकर विभाग के लिए आपसे पैन कार्ड लिया जायेगा
बाइक RC – अगर बाइक आपके नाम से है तो सिर्फ RC ही लिया जायेगा अगर आपके नाम नही है NOC लिया जायेगा
बैंक डायरी – आपके द्वारा की कमाई आपको नकद नही मिलती हर हफ्ते आपके बैंक खाते में डाली जाएगी इसलिए बैंक imformation के लिए बैंक पासबुक लिया जायेगा
ड्राइविंग लाइसेंस – आपको फिल्ड में काम करने के लिए कोई दिकत न आये और कोई हादसे के शिकार नही हो और ट्राफिक रूल का फॉलो करना बहुत जरूरी है इसलिए आपसे ड्राइविंग लाइसेंस लिया जायेगा ,
uber eats delivery boy कितना कमा सकता है ?
इस सवाल का जवाब देना थोडा मुश्किल है वो इसलिए की uber कोई फिक्स सैलरी नही देता है आप जो काम करेंगे उसमे एक पैसा भी होल्ड नही करेंगे आप जितनी मेहनत करेंगे उतना आप कमा सकते है , अगर आप हर रोज 12 -14 घंटे मेहनत करते है तो हर महीने का ओवरेज 25 से 30 हजार तक कमा सकते है
आप जितना ज्यादा आर्डर पूरा करेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना uber eats delivery boy के बारे में मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है ,
धन्यवाद