Fastag Kya Hai और Fastag Recharge Kaise Kare

Fastag kya hai

जब से भारत सरकार ने हर गाड़ी पर Fastag अनिवार्य किया है तब से बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की यह Fastag kya hai या फिर कभी fast टैग के बारे में सूना है तो फिर भी इतना नॉलेज नही है तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे  Fastag kya hai or Fastag recharge kaise kare की पूरी जानकारी

Fastag kya hai

Fast टैग क्या है

 फ़ास्ट टैग एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप NH यानि नैशनल हाइवे पर जितने भी टोल प्लाजा है जिसका पेमेंट आप कैश न देकर उस Fastag के माध्यम से पेमेंट करते है तो वो Fastag कहलाता है आपको इसमें सिम कार्ड की तरह ही रिचार्ज करना होता है ये सुविधा साल 2014 में की गयी थी अब ये पुरे भारत में लागू की गयी है |

Fastag कैसे काम करता है

जब आप किसी भी टोल प्लाजा पर अपना वाहन लेकर जाते है तो गाड़ी के शीशे पर लगे Fastag को टोल प्लाजा पर लगे सेंसर स्कैन कर लेते है और आपके टैग से पैसे निकाल कर अपने बैंक खाते में जमा कर लिए जाते है आपने जिस भी बैंक या किसी भी थर्ड पार्टी से Fastag लिया है वो आपके Fastag से टोल प्लाजा को भुगतान कर देता है |

Fastag कैसे ख़रीदे

 अगर आपके पास कोई वाहन है और आप Fastag खरीदना चाहते है तो आप ऑनलाइन किसी भी बैंक से ले सकते है और अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी साईट से भी आप Fastag खरीद सकते है मै आपको सलाह दूंगा की आप paytm  से ख़रीदे क्यूंकि इसकी सर्विस बहुत बढ़िया है और ये आपके paytm वॉलेट से लिंक होता है जब भी आप टोल प्लाजा से गुजरते है तो आपके paytm वालेट से पैसे काट लिए जाते है इसके लिए paytm वॉलेट में पैसे होना जरूरी है आज के न्यूज़ के मुताबिक देखा जाये तो paytm 50 लाख से ज्यादा Fastag बेच चूका है |

Fastag से नुकसान

 Fastag अगर आपकी गाड़ी पर लगा है और वो टैग किसी बड़ी गाड़ी का हो सकता है तो आप पहले ये जांचे की आपकी की गाड़ी पर कितने नंबर का टैग लगना चाहिए |

अगर आप जैसे ही टोल प्लाजा पर जाते है तो आप जिस गाड़ी के पीछे चल रहे है आगे चलने वाली गाड़ी से दुरी बहुत ही कम है और आगे वाली गाड़ी का टैग काम नही कर रहा होता है और टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके टैग को स्कैन कर लेता है आगे वाली गाड़ी निकल जाएगी और आप वहा पर फस सकते है इसलिय आप आगे चलने वाले वाहन से कम से कम 3 मीटर की दुरी बनाये रखे |

कई बार ऐसा होता है और आपका टैग काम नही कर रहा होता है और टोल कर्मी आपसे पैसे ले लेते है कुछ समय बाद आपके टैग से भी पैसे कट जाते है |

कई बार ऐसा भी होता है जब आप किसी प्लाजा से नही गुजरते है तो भी जिस कंपनी से आप टैग खरीदते है तो भी आपके टैग से पैसे काट लिए जाते है जब कंपनी को कॉल करते है तो कहते है की नेटवर्क प्रोब्लम से कट गये है ये आपको 7-10 वर्किंग दिन में आपके टैग में आ जायेंगे ये एक आम आदमी के लिए मुमकिन नही है |

अगर आपको कस्टमर केयर में कॉल करते है तो कम से कम आधा घंटे का समय चाहिए एक कम्प्लेन दर्ज कराने में छोटे ड्राईवर के लिए ये बहुत मुस्किल है |

अगर किसी कारण वस् आपका Fastag काम नही करता है तो आपको टोल पर दुगुना चार्ज देना पड़ता है

Fastag के फायदे

 जब आप टोल प्लाजा पर जाते है तो आपको खुले पैसो की जरूरत नही होती है

जब भी आप टोल प्लाजा से गुजरते है तो आपको हमेशा Fastag वाली लाइन से निकलेंगे तो आपको लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नही है

आपको अपने पॉकेट में टोल के लिए कैश रखने की जरूरत नही होती है इसलिए आप अपने Fastag में रिचार्ज जरूर रखे

   आपको हर महीने आप जितने भी टोल प्लाजा से गुजरते है आपके टैग से जितने भी पैसे कटते है उसका 2.5% कैश बेक आपको अपने बैंक खाते में जमा कर दिए जायेंगे |

सबसे अच्छी बात ये भी है की आप जितने भी टोल प्लाजा से गुजरते है तो आपके मोबाईल पर तुरंत sms आ जाता है

Fastag में रिचार्ज कैसे करे

अगर आप paytm के Fastag को यूज करते है तो मैंने ऊपर भी आपको बताया है की ये टैग आपके वॉलेट से लिंक होता है तो आपको रिचार्ज करने की जरूरत नही है |

अगर आप किसी और कंपनी का fast यूज कर रहे है तो  आप उस कंपनी वेबसाइट पर जाके कर सकते है

रिचार्ज के आप्शन पे जाके Fastag रिचार्ज कर सकते है

तो दोस्तों आज आपने जाना  fastag kya hai or Fastag recharge kaise kare Fastag के बारे में मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king