फर्नीचर का बिज़नस कैसे करे? carpenter business

जैसा की आप सब लोग जानते है दुनिया में कोई भी बिज़नस स्टार्ट करने के लिए उस बिज़नस की जानकारी होना बहुत जरूरी है. तो आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे furniture ka business kaise kare हर बिज़नस में तेजी मंदी आती है लेकिन फर्नीचर का बिज़नस 365 दिन उसी रफ्तार से चलता है.

furniture ka business kaise kare

`एक बात आपको ध्यान में रखना होगा वो ये है आप अगर फर्नीचर का बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है इसके लिए आपको इस बिज़नस की अच्छी तरह से जानकरी होना बेहद जरूरी है. अगर आपको फर्नीचर के बिज़नस की जानकारी नही है.
तो आप पहले इस बिज़नस को सीखे क्यूंकि ये बिज़नस करना इतना आसान नही है जितना हम सोच रहे है furniture ka business kaise kare iski kuchh khas बाते आपको इस पोस्ट में बताऊंगा इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

फर्नीचर का बिज़नस क्या है?

फर्नीचर का बिज़नस या फिर फर्नीचर के बने आइटम जिसे हम सुबह से लेकर शाम तक अपनी आँखों के सामने देखते है जैसे . मैंन गेट , रूम का दरवाजा, कपड़े रखने की अलमारी, बैठने की कुर्सी, सोने का पलंग, इत्यादि|

जो आइटम लकड़ी की धातु से बना हुआ है वो फर्नीचर की श्रेणी में आता है. किसी घर या किसी ऑफिस बिल्डिंग, बंगला हो जिसमे कोई अगर लकड़ी का काम करवाता है. उसके अंदर लकड़ी के सौफे लगवाना, पलंग बनवाना, कुर्सी बनवाना, दरवाजे बनवाना, अलमारी बनवाना, वो फर्नीचर का बिज़नस कहलाता है |

फर्नीचर का बिज़नस कैसे चालु करे?

अगर बात की जाए फर्नीचर फर्नीचर का बिज़नस कैसे चालु करे? आप छोटे स्तर पर काम करना चाहते है किसी एक बाज़ार में दूकान किराये पर लेकर अपना धंधा चालु कर सकते है और आपके पास ज्यादा पूंजी है तो किसी एक बड़े मार्केट में शोरूम किराये पर लेकर उसमे अपना फर्नीचर का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है |

फर्नीचर के साथ और कौनसा बिज़नस चल सकता है

फर्नीचर के बिज़नस को हम कम नही आंक सकते है मैंने मेरी आँखों से ऐसे बिजनेसमैन देखे है जो 8-10 घंटे अपना शोरूम खोलते है| उनकी कमाई लाखो में होती है सिर्फ 8 से 10 घंटो में फिर भी आप फर्नीचर के बिज़नस के साथ में बिज़नस करना चाहते है|

तो सबसे बेस्ट आइडिया है स्टील के बिज़नस स्टील का बिज़नस बर्तनों वाला नही वो स्टील जो सीढियों में यूज होता है घर के ऊपर डीजाईन बनाने वाली ग्रील उनका आजकल बहुत चलन है मेरे कहने का तात्पर्य ये है की स्टील का वो आइटम जो घर के लिए desing बनाने में काम आता है| फर्नीचर के साथ स्टील का धंधा स्टार्ट कर सकते है|

फर्नीचर के बिज़नस के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • फर्नीचर के बिज़नस के लिए सबसे पहले मशीन की जरूरत होती है |
  • फर्नीचर बनाने के लिए लेबर की जरूरत होगी |
  • फर्नीचर डिज़ाइन करने के ड्रोविंग मास्टर की जरूरत |
  • फर्नीचर बनाने के लिए रो मेट्रिअल मंगवाना होगा |
  • रो मेट्रिअल रखने की जगह की भी जरूरत होगी |
  • लेबर के लिए काम करने की जगह की भी जरूरत होगी |
  • अपने ग्राहकों को बैठने के लिए ऑफिस
  • मार्केटिंग करने के लिए फिल्ड के नोव्लेज वाला लड़का भी रखना होगा |
  • अपने फर्नीचर के लाने और ले जाने के लिए साधन की भी जरूरत होगी |
  • अपना फर्नीचर बनाने वाला समान खरीदनें के लिए अच्छा होल्ल्सेलर जिसे सस्ता सामान ख़रीदा जा सके |
  • मशीन को चलाने के लिए कोमेर्सिअल लाइट कनेक्शन
  • अपने बिज़नस का GST नंबर
  • अपने बिज़नस का tin नंबर
  • आप जो सामान बेचेंगे उनके बिल बनाने और बिज़नस का लेखा जोखा रखने के लिए लैपटॉप या कम्पूटर की जरूरत होगी
  • अपने बिज़नस के लिए GST और ITR फाइल के लिए एक CEO की भी जरूरत होगी |

मैंने जो ऊपर में अपने बिज़नस के जरूरत पड़ने वाली चीजो के बारे में बताया है ये छोटे और बड़े बिज़नस दोनों की सामग्री है आप अपने हिसाब से देख सकते है हमे कौनसी चीज की ज्यादा जरूरत है वो ही ख़रीदे|

फर्नीचर के बिज़नस में ध्यान देने वाली बात

  • कभी भी ग्राहक को ख़राब आइटम न दे|
  • ग्राहक से हमेशा अच्छा व्यवहार करे |
  • ग्राहक अगर आपको कुछ बोले पर आपको कभी उनके सामने गलत शब्द का प्रयोग नही करना है |
  • कोई आइटम बनाने में गलती है होती है तो उन्हें सुधारने की कोशिश करे |
  • जो भी आइटम बनाते है उनमे अच्छा hardwear लगाये |
  • ग्राहक को अपनी दुकान से संतुष्ट करके भेजे ताकि आपको आगे और भी मौका दे |
  • लेबर के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करे |
  • कोई लड़का अगर ढंग से काम नही करता है तो तरीके से समझाए अगर न समझे तो उनसे हमेशा के लिए नमस्कार करले ताकि पीछे की लेबर न बिगड़े |
  • लेबर को हमेशा थोडा बहुत लालच दे ताकि वो अपना धंधा समझे |

छोटे फर्नीचर बिज़नस के लिए जरूरी आइटम

  • हेमर मशीन
  • ड्रिल मशीन
  • हथोड़ी
  • स्क्रू
  • रंदा
  • कट्टर मशीन
  • पेशकस
  • रंदी
  • चौरसी
  • लेवल पाइप
  • बगली
  • grendar मशीन
  • सिल्ली
  • बाइक मार्केटिंग के लिए
  • इंची टेप
  • करोति
  • पेन या पेन्सिल
  • इत्यादि

फर्नीचर बिज़नस के फायदे

अगर आप एक लगन और मेहनत के साथ बिज़नस करते है तो बिज़नस कभी अपने पास से पैसे नही लगता है | एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए शुरुआत में कठोर मेहनत की जरूरत होती है फायदा और नुक्सान आपके ऊपर निर्भर करता है |

  • आप किसी के गुलाम नही है आप खुद एक बॉस बन सकते है |
  • बाकि बिज़नस में थोड़ी बहुत उधारी चलती है लेकिन फर्नीचर में पैसे पहले देते है काम बाद में लेते है |
  • टाइम फ्रीडम जब चाहे काम कर सकते है जब चाहे छुट्टी कर सकते है
  • नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते है |
  • अपनी टीम बना कर काम करने का मौका |
  • लेबर को अपने काम पर छोड़ कर घर का कोई काम कर सकते है तो भी आपके पैसे आयेंगे |
  • जो पैसे आप पूरी जिन्दगी कमा पाते अगर आपका बिज़नस अच्छा चल जाये तो कुछ महीनो में पैसे कमा सकते है |

इन्हें भी पढ़े
ट्रेवेल एजेंसी का बिज़नस कैसे करे
बिज़नस को आसमान पहुँचाना है तो करे ये टिप्स फॉलो

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना furniture ka business kaise kare मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |
धन्यवाद

Leave a Comment

satta king