कम्प्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे चलाये

आज तक आपने देखा की व्हाट्सप्प सिर्फ और सिर्फ एंडरोइड मोबाईल और एप्पल जैसे मोबाईल में चलाये जाते है कभी आपके मन में ये नहीं आया होगा की व्हाट्सप्प अपनी pc या लैपटॉप में ही चलाया जा सकता है 

जी हाँ आपने सही पढ़ा बिलकुल चलाया जा सकता है आज आप सही जगह पर पहुँच गए है आज मै आपको बताउंगी की अपनी pc. या लैपटॉप में व्हाट्सप्प कैसे चलाया जाता है l 

अगर आपको मैं जो मै जो स्टेप बताउंगी वो स्टेप अगर आप फॉलो करते है तो आप आज अपने लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाना सिख जायेंगे 

स्टेप नंबर #1     

सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्रोवैजर  ओपन करना और उनपे आपको सर्च करना है 

http://www.whatsappwebcom/ या आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है 

स्टेप नंबर #2 

फिर आपके सामने ऐसा डस्बोर्ड ओपन हो जायेगा जैसा आप निचे इस फोटो में देख पा रहे है 

This image has an empty alt attribute; its file name is 65901-screenshot2b252842529.png

स्टेप नंबर #3 

फिर आपको आपके मोबाईल को उठाना है और 3 डॉट पर क्लिक करे और व्हाट्सप्प वेब पर जाये जैसा आप निचे इस फोटो में देख प् रहे है 

This image has an empty alt attribute; its file name is f9811-whatsapp2bimage2b2019-08-152bat2b5.33.242bpm2b252812529.jpeg

स्टेप नंबर #4 

जैसे आप इस तीर वाले निशान पर क्लिक करेनेगे तो आपको मैंने जो स्टेप नंबर 2 जो फोटो दिखाया है उसको स्कैन करना है  

जैसे ही आप इस बारकोड को स्कैन करोगे तो आपके लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलने लग जायेगा l 

तो दोस्तों आप सिर्फ ये 4 स्टेप फॉलो करे और अपनी pc या लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाये झटके से तो दोस्तों उम्मीद करती हु की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल मत भूलना आज की पोस्ट में बस इतना मिलती हु एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए दीजिये इजाजत 

जय हिन्द 

About the Author: Ghamesh Siyag

नमस्कार मेरा नाम घमेश सियाग है और मै राजस्थान के बीकानेर जिले से सम्बन्ध रखता हूँ | आपको इस साईट पर हर दिन नया सिखने को मिलेगा इसलिए हम से जुड़े रहे | धन्यवाद ,

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

%d bloggers like this:
satta king