जैसा की आप भली भांति जानते है हैकर दिन प्रतिदिन एक से एक सक्रीय होते जा रहे है ऐसे में सोशल मिडिया अकाउंट Social Media Security Tips hindi जानना जरूरी है न्यूज पेपर में हम रोज खबर पढ़ते है हैकिंग की खबर रोज आती है शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिसमे हैकिंग की खबर नही आई हो.
अगर आप सोशल मिडिया अकाउंट का केयर नही करते है तो यह आपके ऊपर कभी भी भारी पड़ सकता है ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की जब तक आप किसी हैकर के नजर में नही है तब तक बच रहे है जिस दिन आपके ऊपर नजर पड़ गयी तो आपको पता भी नही चलेगा की मेरा भी कोई अकाउंट था
इसके लिए मै आपको उदाहरण के माध्यम से बताता हूँ की आप मनोज दे को तो जानते होंगे जो की जाने माने youtuber है 10 लाख से ज्यादा उनके सब्सक्राइबरस है उनका एक बार अमेज़न का अफिलेट अकाउंट हैक हो गया था उनके अकाउंट में 40 हजार के आस पास राशी थी पता भी नही चला कहाँ गया
ऐसे बहुत से केस आये दिन होते रहते है हमें सख्त रहने की जरूरत है सख्त रहने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा इसके लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप आसानी से समझ जाये सोशल मिडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए ( Social Media Security Tips hindi )
सोशल मिडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए
ऐसे बहुत से तरीका है जो अपने सोशल नेटवर्क अकाउंट को हैकिंग से बचा जा सकता है लेकिन मैंने कुछ पॉइंट छंटाई किया है अगर आप सोशल मिडिया अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते है है तो मै आपको 15 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे आप अपनाते है तो भले कितना भी बड़ा हैकर क्यों न आ जाये आपका अकाउंट हैक नही कर सकते है
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की हमारा अकाउंट कोई हैक नही कर सकता जो होगा वो देखा जायेगा तो आपने अपने बुजुर्गो से कहावत सुनी होगी की ( जिसके पीड़ा होती है तो दर्द उसके ही होता है ) कहने का मतलब है की जब तक आपका अकाउंट कोई हैक न करता है तब तक आपके समझ में नही आएगा
तो आपसे कहना चाहता हूँ की क्यों न आप पहले ही सावधान हो जाये ताकि एसी कोई नौबत भी न आये तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे जानते है क्या है सोशल मिडिया अकाउंट को हैक से बचने के तरीका
पासवर्ड – सबसे ज्यादा अकाउंट हैक पासवर्ड की वजह से होते है बहुत से लोग है जो कमजोर पासवर्ड बनाते है जैसे अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, 123456789, जन्म तिथि, इत्यादि
ऐसे में हैकर यह चीज आसानी से सजेस्ट कर लेते है और आपका अकाउंट हैक कर लेते है सोशल मिडिया अकाउंट को हैकिंग से बचने के लिए आपको हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाना बेहद जरूरी है
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है ऐसे आसान पासवर्ड यूज न करे मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप इन वर्ड का जरूर उपयोग करे ([email protected]#$%^&*,.)
अपडेट्स – अपने पासवर्ड को हमेशा को अपडेट्स करते रहना रहना चाहिए इसे आपने कभी किसी दुसरे मोबाइल में अपना id पासवर्ड डाल के लॉग इन किया है तो उसके फ़ोन में आपका पासवर्ड सेव भी हो सकते है
उसमे मोबाइल में किसी थर्ड पार्टी app चल रहा है तो आपका सोशल मिडिया अकाउंट हैक होने का खतरा है जैसे ही आप पासवर्ड अपडेट करते है तो जिस भी फोन में आपका अकाउंट चल रहा है वो अपने आप लोग आउट हो जायेगा
इसलिए समय समय पर पासवर्ड अपडेट करते रहना चाहिए और अपना सोशल मिडिया अकाउंट को सेफ रखिये
वेरिफिकेशन = लगभग हर सोशल नेटवर्क two स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन देता है यह आपको हमेशा चालु रखना चाहिए जब भी आप या कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट को लॉग इन करेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर या mail id पर एक सन्देश आएगा उसमे 4 से 5 अंको का कोड होता है
लॉग इन करते समय अगर आप कोड नही यूज करोगे तो आप लॉग इन नही कर पाओगे जिसे सोशल अकाउंट को को सेफ रहने में बहुत हेल्प मिलती है
चोरी या खोये मोबाईल को ब्लॉक कैसे करे
इमेल – सबसे महत्वपूर्ण चीज है ईमेल अगर आप किसी एक ईमेल से सब कुछ यूज कर रहे है तो बहुत गलत कर रहे है ऐसा आपको बिल्कुल नही करना चाहिए
सबसे पहला खतरा आपको यह है की अगर किसी को आपकी ईमेल हाथ लग गयी तो सब कुछ उनके हाथ में चला जायेगा यानि कहने का मतलब है आपके सारे सोशल मिडिया अकाउंट का मालिक वो बन सकता है
google पर ईमेल फ्री में बनती है इसके लिए आपको कोई चार्ज भी पे नही करना पड़ता है अगर आप मेरा माने तो सबकी अलग अलग ईमेल होनी चाहिए जैसे = बिज़नस ईमेल, पर्सनल ईमेल, सोशल मिडिया ईमेल, बैंकिंग ईमेल, इत्यादि कभी भी अपनी पर्सनल ईमेल को पब्लिश न करे
लिंक – जब भी हमारे पास कोई लिंक आती है तो हम बिना सोचे समझे उस पर क्लिक कर देते है और अपना सारा डाटा जिसने यह लिंक भेजी है उसके पास चला जायेगा
जैसे आप अपने कम्पूटर या मोबाइल में क्या एक्टिविटी कर रहे है वो सारी डिटेल उनके पास चली जाती है जब भी किसी मोबाइल में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालेंगे तो वो उनके कम्प्युटर में सेव होता रहेगा
इसलिए हमेशा सावधान रहे कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे और हैकर हमेशा नये-नये तरीका अपनाते जैसे ऑफ़र देना अमेजन ऑफर, फ्लिप्कार्ट ऑफर, इत्यादि
ब्राउज़र सेव – जब आप किसी ब्राउज़र लॉग इन करते है तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखाया जाता है जिसमे यह लिखा हुआ होता है की सेव your पासवर्ड yes या no ऐसे में आपको कभी एसी गलती नही करनी है की यस पर क्लिक करे
हमेशा no पर सेलेक्ट करके आगे बढे अगर आप यस सेलेक्ट करते है तो आप जब भी अगली बार लोग in करेंगे तो पासवर्ड अपने आप भर जायेंगे
एक हिसाब से देखा जाये तो आपको बार पासवर्ड दर्ज नही करने पड़ेंगे लेकिन यह जितना फायदेमंद है इतना ही नुकसानदायक है जब भी किसी थर्ड पार्टी साईट पर जायेंगे तो आपके पासवर्ड उनके पास जाने का डर रहता है
इसलिए कभी भी अपने पासवर्ड अपने ब्राउज़र में सेव करके न रखे इसे आपका सोशल मिडिया अकाउंट हैक हो सकते है
हिस्ट्री – जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है अगर किसी अन्य व्यक्ति के डिवाइस में अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल के लॉग इन करते है तो ब्राउजर आपकी हिस्ट्री डिलीट नही करता है सेव करके रखता है
तो आपको हिस्ट्री को हमेशा डिलीट करना चाहिए जिसे आपका डाटा कोई चुरा न पाए और आपका अकाउंट सेफ रहे
अलग पासवर्ड – अलग पासवर्ड से मेरा मतलब है की बहुत से लोग गलती करते है सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म के एक ही पासवर्ड बनाते है मै भी पहले एसी गलती करता था मेरे लिए सबसे बड़ी प्रोब्लम थी की मै पासवर्ड को याद नही रख पाता था
अगर आप same पासवर्ड रखते है तो मान लीजिये आपने फेसबुक के पासवर्ड बनाया और कभी आपने किसी same पासवर्ड से किसी फेक वेबसाइट या फेक अप्प पर अकाउंट बनाया तो आपका सारा सोशल अकाउंट हैक हो जायेंगे आसानी से
इसलिए कभी भी same पासवर्ड से अपना सोशल अकाउंट और अदर अकाउंट का नही मिलना चाहिए
एंटीवायरस – एंटीवायरस आपके मोबाइल और कम्प्युटर को साइबर अटैक से बचाता है मार्केट में बहुत सारे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जिसका आपको यूज करना चाहिए जो आपको सुविधाजनक लगे
एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना है की जब भी आप किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को यूज करो तो पहले उनके बारे में जरूर जाने कही वो सॉफ्टवेयर फेक तो नही है कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते है जो सुरक्षित की बजाय आपके कम्प्यूटर को हैक करने के चक्र में रहते है
लोग आउट – किसी भी सोशल नेटवर्क अप्प को यूज करने के तुरंत बाद लॉगआउट करना चाहिए जिसे कोई दूसरा व्यक्ति इसे यूज न कर पाए इसके साथ साथ आपको मैंने ऊपर यह भी बताया है की अपने ब्राउजर की हिस्ट्री को भी डिलीट करे
इसे आपका सोशल मिडिया अकाउंट सेफ रहेगा और किसी साथ आपकी पर्सनल जानकारी लीक नही होगी
एक्सेस – जब भी हम किसी थर्ड पार्टी अप्प को यूज करते है या किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो आपसे कुछ परमीशन आपसे मांगता है अगर आप उन्हें परमीशन नही देंगे तो तो उस अप्प या साईट को यूज नही कर सकते है
कुछ साईट और अप्प सही होता है लेकिन 10 प्रतिशत इसमें फेक होते है जब हम उन्हें परमीशन दे देते है तो भी आपका सारा डाटा उनके पास जा सकता है
एसी साईट में आपको दिखाया कुछ और जाता है और किया कुछ और जाता है उसमे एसी कोडिंग की हुई होती है जिसे आपका सारा पर्सनल डाटा लीक हो सकता है
जब भी आप किसी app या साईट को परमीशन देने से पहले उनके बारे में अच्छी तरीके से जानले उसके बाद ही परमीशन दे इसे आपका सोशल मिडिया अकाउंट हैक होने से बचा जा सकता है
फ्री WiFi – हम सबकी नही बल्कि पुरे भारत वासी की यह ही आदत है अगर कुछ फ्री में मिलता है तो उसे छोड़ते नही है और छोड़ना भी नही चहिये
लेकिन यह फ्री शब्द कभी कभी ऐसा धोखा देता है जिसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है इसलिए मेरी आपसे एक सलाह है आप कभी भी किसी पब्लिक प्लेस में फ्री wifi का यूज न करे इसे भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है
साइबर कैफे – अगर आपका दोस्त या कोई रिश्तेदार का साइबरकैफ़े है तो आप उनसे मिलने जाते है तो उनके सॉफ्टवेयर में कभी भी सोशल मिडिया अकाउंट लॉग इन न करे
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंचे
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की अपने सोशल मिडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए ( Social Media Security Tips hindi ) मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे