amazon delivery boy या अमेज़न का नाम जरूर सुना होगा ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की क्यूंकि अमेज़न भारत में इ कॉमर्स कंपनी में जाना माना नाम है
अमेज़न ही नही बल्कि कई एसी और भी कंपनी है जो मार्केट में अपना बिज़नस को फैला रखा है जबकि अमेज़न से इनका टर्नओवर बहुत कम है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की amazon delivery boy जॉब कैसे करे और इसके लिए हमें क्या करना होगा |
अमेज़न भारत में ही नही बल्कि विदेशो में भी काम करती है विदेशो से भारत में डिलीवरी बॉय की सैलरी थोड़ी कम है पर अगर लगन और मेहनत से आप काम करते है तो हर महिना 30 से 40 हजार महिना कमा सकते है ये आम आदमी के लिए सैलरी कम नही है फिर आपकी सोच निर्भर करता है|
amazon delivery boy क्या है ?
अमेज़न की साईट पर जाकर हम आर्डर करते है उस आर्डर को आपके घर तक पहुँचाने का काम amazon delivery boy का है जैसे ही आप आर्डर आप बुक करते है वहा से डिलीवरी बॉय की प्रतिकिर्या शुरू हो जाती है|
जिस shop पर आपका आर्डर गया है वहा से pickup डिलीवरी बॉय करेगा फिर आप जिस शहर में रहते है उस शहर तक किसी ट्रक द्वारा पहुंचाएगा फिर आपके लोकल शहर के जो डिलीवरी बॉय होते है वो आपके घर तक आपके आर्डर को लेकर डिलीवरी बॉय ही आएगा
amazon delivery boy का क्या काम होता है ?
जैसा की मैंने ऊपर भी बताया है की अमेज़न के ग्राहक जो आर्डर करते है उस समान को ग्राहक के घर तक पहुँचाने का काम डिलीवरी बॉय का होता है |
आपको एक लोकल एरिया दिया जाता है या एक गाँव दिया जाता है उसमे रहकर आपको समान डिलीवरी करना होता है amazon का ऑफिस बड़े शहरो में तो हर कोने कोने में मौजूद है इसलिए आज उनका नाम आश्मान पर है|अब आप समझ गये होंगे की अमेज़न डिलीवरी बॉय का क्या काम होता है|
amazon delivery boy salary की कितनी है ?
अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी कोई फिक्स नही है आपने ये जरूर सुना होगा की जैसा काम वैसा दाम ये पंक्ति भी अमेज़न के काम पर लागु होती है
एक डिलीवरी बॉय की जानकारी के हिसाब से हमने सर्च किया है की अगर आप 8 से 10 घंटा ईमानदारी से काम करते है तो हर महिना सब कुछ खर्चा निकाल कर 25 से 30 हजार हर महिना कमा सकते है|
अमेज़न आपको per आर्डर पर पैसे देती है जैसे आप किसी एक pkt डिलीवरी किया है तो आपको 20 रूपये दिए जायेंगे आपने अगर 100 आर्डर डिलीवरी कर दिए तो 20 गुना 100 = 2000 एक दिन में आप 2000 रूपये कमा सकते है |
इसमें बाइक आपकी होती पेट्रोल कंपनी देती है बाइक का कोई चार्ज आपको कंपनी नही देती है
amazon delivery boy काम करने का समय क्या है ?
जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया है की आपके ऊपर कोई बॉस नही है ये आपका खुद का काम है आप जितना मर्जी उतने समय कर सकते है
सुबह 8 बजे अमेज़न की डिलीवरी शुरू होती है और रात 10 बजे तक डिलीवरी बॉय अपनी डिलीवरी करते रहते है|
अब ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितना घंटा काम करना चाहते है और कितना कमाना चाहते है लगभग हर एक डिलीवरी बॉय 8 से 10 घंटे काम करता है|
अमेज़न में आप पार्ट टाइम भी काम कर सकते है इसमें आप 4 घंटे भी काम कर सकते है 16 घंटे में आप अपने हिसाब से चयन कर सकते है|
इन्हें भी पढ़े
कॉल center में जॉब कैसे करे ?
दिल्ली में जॉब कैसे पाए ?
amazon delivery boy कैसे बने ?
amazon delivery boy बनने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेज़न center में सम्पर्क करना होगा अगर आपके गाँव या शहर में ये सर्विस नही है तो आपको शहर की और रुख करना होगा|
google पर आप सर्च कर सकते है near me amazon office जो परिणाम आपको सबसे ऊपर मिलता है वहां पर मोबाइल नंबर भी दिए हुए होंगे आप सम्पर्क कर सकते है
अमेज़न ज्वाइन करने के लिए आपसे कोई चार्ज नही वसूला जाता है आप फ्री में amazone ज्वाइन कर सकते है|
amazon delivery boy जरूरी योग्ताए ?
- आपके पास बाइक होना जरूरी है जिसे आप आसानी से डिलीवरी कर पाओ
- आपके पास स्मार्ट मोबाइल होना जरूरी है जिसे आपको ट्रक किया जाये और आर्डर का भी पता किया जा सकता है कब तक डिलीवरी होगा |
- आपको इंगलिश पढनी आणि चाहिए जिसे आप बॉक्स पर लिखा एड्रेस पढ़कर ग्राहक तक पहुँच पाओ
- आपको एरिया की जानकारी होनी चाहिए जिसे भटकना नही पड़े
- आपके पास 10 या 12 की मार्कशीट होना जरूरी है
- आप ग्राहक के साथ अच्छा व्यहार करने वाले होने चाहिए
- स्टाफ के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा
- आपके ऊपर कोई पुलिस कार्यवाई नही हुई होनी चाहिए
- आपको इमानदार होना बेहद जरूरी है
- बैंक में खाता होना जरूरी है
- DL होना बेहद जरूरी है
amazon delivery boy documents क्या चाहिए ?
पहचान प्रूफ – पहचान प्रूप के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लहिसेंस, इत्यादि में दे सकते है
निवास प्रूफ –निवास प्रमाण पत्र में आप बिजली बिल, पानी बिल, lic बांड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, वोटर कार्ड में से किसी एक को दे सकते है
एजुकेशन प्रूफ – इसमें आप दसवी या बहरवी की मार्कशीट या किसी और डिग्री का प्रूफ भी दे सकते हैं|
बैंक प्रूफ = बैंक प्रूफ के लिए आप बैंक डायरी या रिजेक्ट चेक भी दे सकते है
बाइक प्रूफ : इसके लिए आप अपनी बाइक की RC दे सकते है
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की amazon delivery boy जॉब कैसे करे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है