IRCTC Account Kaise Banaye – जब भी किसी थर्ड पार्टी अप्प से अगर कोई ट्रेन टिकट बुक करते है तो उनके पास IRCTC User Name and password होना चाहिए अन्यथा टिकट बुक नही कर सकते है कोई भी थर्ड पार्टी अप्प पैसे पहले काटती है और यूजर नाम और password बाद में मांगती है
जैसा की आपने पिछली आर्टिकल में जाना की IRCTC क्या है और IRCTC अप्प को डाउनलोड कैसे करे यह पोस्ट अगर आपने नही पढ़ी है तो इसे जरूर पढ़े
आज इस आर्टिकल में बात करेंगे की IRCTC Account kaise Banaye लेकिन इसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की IRCTC का अकाउंट क्यों बनाये क्या IRCTC पर अकाउंट बनाना जरूरी है
पोस्ट सामग्री
IRCTC पर अकाउंट क्यों बनाये
IRCTC पर अकाउंट बनाना कोई जरूरी नही है लेकिन अगर आप ट्रेन में सफ़र करते है तो आपके लिए IRCTC अकाउंट होना जरूरी है क्यूंकि जब भी हमें ट्रेन में सफ़र करना होता है तो हमें टिकट तो लेनी ही होती है भले ऑनलाइन लो या ऑफलाइन लो
अगर आप किसी साइबर कैफे से ऑनलाइन टिकट बुक करवाते है तो इसके लिए आपको चार्ज पे करना होगा और अगर आप रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक करवाते है तो इसके लिए आपको लाइन में लगना पड़ेगा
कभी कभार रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ होती है लाइन में लगने के बावजूद भी टिकट नही मिलती है और इतने में ट्रेन निकल जाती है और आपको मायूस होकर घर जाना पड़ता है या फिर किसी और ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है
अगर आपके पास एक IRCTC अकाउंट है तो आसानी से घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते है 5 मिनट में बिना किसी इंतजार के तो अब आप समझ गये होंगे की IRCTC अकाउंट क्यों जरूरी है तो आईये समझते है IRCTC Account Kaise Banaye
IRCTC Account Kaise Banaye
IRCTC अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले विजिट करना होगा IRCTC की वेबसाइट पर IRCTC की वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में सर्च करे IRCTC या फिर निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे IRCTC की वेबसाइट पर चले जायेगे और आप इस बटन पर क्लिक नही करते है और गूगल से सर्च करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह का विंडो खुलेगा जो आप निचे फोटो में देख पा रहे है
1 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने तिन फॉर्म खुलकर आयेंगे जिसे आपको भरना है
- Individual Registration
- Personal Details
- Residential Address
Individual Registration फॉर्म कैसे भरे
- यूजर नाम – इसमें 4 से 5 चार्टर का नाम लिखे जो याद रहे है जब भी आप लॉग इन करोगे तो यूजर नाम दर्ज करना होगा
- Password – एक मजबूत पासवर्ड बनाये जो हर समय याद रहे
- Confirm password – इस कोलम में वो ही password दर्ज करे जो आपने ऊपर लिखा है
- Security Question – जब भी आप यूजर नाम या password भूल जाते है तो आपको इस सवाल का जवाब देना होगा इसमें आप कुछ भी भर सकते है जैसे- पिता का नाम, वाइफ का नाम, बच्चे का नाम, मास्टर का नाम, विषय का नाम, इत्यादि
- स्पेलिंग सही से लिखे और हमेशा स्माल लेटर में लिखे
- अपनी भाषा चुने हिंदी/अंग्रेज़ी
Personal Details फॉर्म कैसे भरे
- अपना पहला नाम भरे
- मिडल नाम भरे
- लास्ट नाम भरे
- अपना नाम तोड़कर लिखना है जैसे= Ghamesh Siyag Jaat यह पूरा नाम है
- भरना इस प्रकार है 1. Ghamesh 2. Siyag 3. Jaat
- अपना लिंग सेलेक्ट करे जैसे = स्त्री/पुरुष
- जन्म तिथि दर्ज करे
- अपना अपना धंधा चुने नौकरी या बिजनेस
- वैवाहिक स्थिति चुने – विवाहित/ अविवाहित
- अपना देश चुने डिफाल्ट में इंडिया ही होता है
- अपना इमेल ऐड्रेस दर्ज करे
- अपने मोबाइल नंबर भरे
- अपना जन्म स्थान किस देश में है इसे चुने
Residential Address फॉर्म कैसे भरे
- फ्लैट नम्बर या रूम नम्बर भरे
- गली नंबर भरे
- एरिया का नाम भरे
- पिन कोड भरे
- स्टेट चुने
- सिटी चुने
- पोस्ट ऑफिस चुने जो आपके नियर में है
- मोबाइल नंबर भरे
- कप्चा फिल करे
- tream and कंडीशन पर राईट क्लिक करे
- रजिस्टर पर क्लिक करे
IRCTC द्वारा आपके इमेल पर एक मेल भेजा जायेगा उस लिंक पर क्लिक करे जिसे आपका अकाउंट वेरीफाई होगा
अब आपने जो id और password बनाये है उसे दर्ज करे और अकाउंट को लॉग इन करे अब आपका IRCTC अकाउंट बनकर तैयार हो गया है
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की IRCTC Account Kaise Banaye मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे और अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुँच सके