Cyber Crime क्या है और इसे बचने का तरीका

cyber crime

साइबर अपराध क्या है ( cyber crime kya hai ) हर रोज न्यूज पेपर में 2-3 साइबर क्राइम की खबर होती है लोग इन्टरनेट का गलत यूज करके लोगो को अपना शिकार बना रहे है, जिन लोगो को cyber crime का नाम ही नही सुना है या फिर पहली बार सुन रहे है

इस पोस्ट के मध्यम से जानेंगे cyber crime के बारे विस्तार से समझेंगे , cyber crime kaise bache, cyber crime kya hai , what is cyber crime, इन सभी सवालों का जवाब आज इस पोस्ट के माध्यम से मिलेंगे पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़े,

cyber crime

cyber crime भारत में ही नही बल्कि पुरे विश्व में क्रिमनल सक्रिय है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है इन्टरनेट जितना फादेमंद है उसे कही गुना ज्यादा नुकसानदायक भी है जो लोग दिमाग से बहुत तेज होते है वो किसी न किसी तरीके से शिकार खोज ही लेता है.

साइबर अपराध क्या है? ( What Is Cyber Crime )

जब इन्टरनेट की शुरुआत हुई तब किसी ने सोचा नही था की इसका कोई गलत उपयोग कर सकता है लेकिन आज ऐसा हो रहा है कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के माध्यम से फ्रोड करता है किसी की जानकारी चुरा कर उसका गलत उपयोग करता है तो उसे cyber crime कहते है.

जैसे किसी लिंक या कोडिंग से आपके बैंक से पैसे निकाल ले, आपका account हैक करले, आपका सोशल मिडिया account को हक़ कर ले इस प्रकार की सभी घटनाये cyber crime में आती है.

साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते है ( type of cyber crime )

इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है और इसका जवाब कोई दे भी नही सकता है क्यूंकि एक का जवाब दे दिया तो हैकर कोई दूसरा रास्ता dhundh लेगा.

उनका काम ही ये ही है मछुआरा जब मछली पकड़ने के लिए जाल फेंकता है अगर नही फंसी तो दुबारा दूसरी तरफ से फेंको तब तो फँसेगी ही फँसेगी.

इन्हें भी पढ़े

इसी तरह cyber crime के क्रिमनल होते है वो भी ऐसे तरीके खोजते रहते है किसी न किसी तरीके से इसे जाल फँसाना है ,

लेकिन मैंने कुछ पॉइंट मैंने छंटाई किया जिसके लोग ज्यादा शिकार होते है तो आहिये समझते है इन सबके के बारे में.

ऑनलाइन फ्रोड ( online froud )

ऑनलाइन froud वो होता है जब अनजान व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की पर्सनल जानकारी मांगकर जैसे , कार्ड नंबर, otp, cvv, डेट of brith, इसी तरह की जानकारी चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करना ऑनलाइन froud कहलाता है,

स्पमींग ( Spamming )

इस सदी में सबसे ज्यादा ऐड का उपयोग होता है मेल के माध्यम से आपके साथ froud करने का जरिया होता है आपको कुछ ऑफर दिया जाता है उस ऑफ़र को अर्चिव करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए बोलता है

जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में virus आ जाता है वो आपके सिस्टम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

हैकिंग ( Hacking)

जब भी हम किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर कुछ सेटिंग करनी होती है उसमे लिंक के ऊपर कुछ नाम और होता है कोडिंग कुछ अलग होती है

वो लोग आपकी साईट के सारा डाटा चुरा लेगा सबसे बड़ी बात तो ये है की साईट के मालिक को भनक तक नही लगने देते है ऐसे ही फेसबुक whatsapp या कोई अन्य account हैक होते है

फर्जी कॉल ( Fake Call )

जब भी कोई व्यक्ति किसी को फ़ोन करके पूछता है की मै बैंक कर्मचारी या कंपनी कर्मचारी आप अपने कार्ड की डिटेल बताओ मै आपके खाते को scure करता हूँ

बैंक की पर्सनल जानकारी लेकर फ़ोन काट देता है और थोड़ी ही देर बाद बैंक से सन्देश आता है की आपके account से इतने रूपये निकल गये फिर सिर पकड कर रोता है. होता कुछ नही है

ऐसे में सावधान रहे किसी को भी फोन पर अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करे भले वो बैंक कर्मचारी का वादा क्यों न करे

thept

ये crime सबसे ज्यादा होता है जैसे किसी का सॉफ्टवेयर चल रहा है और उसकी कॉपी करके उनके ग्राहकों को ठगा जा रहा है या फिर किसी वेबसाइट से उनकी जानकारी मालिक की बिना permisan के चुरा कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है.

तो ऐसा करना कानूनी अपराध है आप किसी की permisan बिना किसी other वेबसाइट से डाटा नही ले सकते है ऐसा करने से आपको सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है

चाइल्ड प्रोनोग्राफी

इस crime को तो आप नाम से समझ गये होंगे क्यूंकि आजकल इसका प्रकोप ज्यादा है जो स्टूडेंट नये होते है उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी होती नही है

इसलिए वो इस जाल में जल्दी फंस जाते है इस crime की सबसे ज्यादा लडकियाँ होती है कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो, विडियो, इस प्रकार की घटना को अंजाम देते है

यह सब करने के बाद उनका ब्लैकमेल किया जाता है उनके एसी नेगेटिव चीजो के लिए उत्सुक करता है

Cyber Bulling

इस crime में जब कोई व्यक्ति सोशल मिडिया पर उनकी मजाक उडाता है या फिर कोई गलत पोस्ट डालता है जैसे किसी लड़के के साथ कोई फोटो है उसकी बिना अनुमति उनके फोन से चुरा लेता है

और उसे सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देता है तो वो cyber बुल्लिंग crime में आता है

अफवाह फैलाना

अफवाह फैलाना भी cyber crime में आता है जब भी कोई व्यक्ति किसी जातिवाद के नाम से किसी राजनैतिक पार्टी के नाम से जनता में भ्रम फैलाता है

कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस में गलत भाषण देना या गलत खबर न्यूज़ पेपर में देना एसी घटना cyber crime में आती है इसलिए अफवाह कभी न फैलाये

ब्लैक मेल

इस crime में कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपना शिकार बना कर फिर उसे धमकी देता है तो वो ब्लैकमेल crime में आता है

जैसे – कोई लड़का लड़की आपस में दोस्ती करते है कुछ समय बाद लड़की और लड़के के बिच में अनबन हो जाती है फिर वो लड़की लड़के से बोलती है मुझे इतने पैसे दे.

नही तो मै पुलिस स्टेशन जाउंगी और FIR दूंगी इस प्रकार की धमकी cyber crime में आती है

cyber crime अटैक की रिपोर्ट कहाँ करे

हमारे हिंदुस्तान में हर दिन लोग इसके शिकार होते रहते है क्यूंकि लोग शिकार होने के बाद उसकी शिकायत नही करते है. ऐसा करने से वो हिचकिचाते है .

मै आपको कहना चाहता हूँ की आपके साथ froud हुआ है तो उसकी रिपोर्ट तरंत ऑनलाइन cyber crime वेबसाइट पर दे या ऑफलाइन पुलिस स्टेशन जाकर करवाए.

आपका काम सर fir करवाना होता है आगे का काम पुलिस का है फिर उसको वो देखेंगी

इसे ये फायदा होगा की आप तो इसके शिकार हो गये लेकिन दूसरा आपका भाई बहन कोई न हो और ऐसे क्रिमनल का नाश करे ताकि ये गंग धीरे धीरे समाप्त हो जाये

cyber crime help line number – 155260 par call kare

cyber crime अटैक से कैसे बचे

जब भी आप किसी froud से बचने से पहले आपको इसे कैसे बचा जाये ये जानकारी होना चाहिए अगर आपको पता नही होता है तो इस जाल में आसानी से फँस सकते हो.

क्यूंकि मैंने आपको ऊपर बताया है की इंटरनेट जितना लाभदायक है उतना ही हानिकारक भी है इसलिए इसे बचना जरूरी है और इनसे बचने के लिए सावधान रहना होगा.

  1. फ़ोन पर अपनी प्राइवेट जानकारी साझा न करे
  2. कोई भी व्यक्ति लिंक पर क्लीक करने की बोले तो उस लिंक पर क्लीक न करे
  3. ब्लैकमेल की सुचना पुलिस स्टेशन में जाकर दे
  4. कोई भी लिंक भेजता है उसमे सस्ती चीजो का ऑफर देता है तो उनके चक्कर में न आये
  5. मोबाइल में गलत चीज को सर्च न करे जैसे, बम कैसे बनाये, सेक्सी विडियो, हैकिंग कैसे सीखे, इस प्रकार की घटना से बचे
  6. किसी भी सोशल मिडिया का id password न दे
  7. कम्प्यूटर में एंटी virus लोड करके रखे ये आपको स्पैमिंग से बचाएगा
  8. पब्लिक प्लेस में फ्री Wi-Fi का उपयोग न करे
  9. किसी भी फाइल को लोड करने से पहले उसके बारे में पहले रीसर्च करे
  10. जिस सॉफ्टवेयर या अप्प को use कर रहे हो उसे हमेशा अपडेट्स रखे

निष्कर्ष

तो आज आपने cyber crime kya है और इसे कैसे बचे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे. और ये जानकरी आगे share करे ताकि लोग इनके शिकार न हो.

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *