learn english speaking – आज से हम सभी मिलकर इंग्लिश बोलना सीखना स्टार्ट करते है । हम सभी मिलने का मतलब है मुझे भी इंग्लिश नही आती है। लेकिन मेरे पास एक किताब है । इस किताब में जो लिखा है, उसका हर रोज एक पाठ पोस्ट करूँगा। तो आइए शुरुआत करते है spoken english की
मेरे साथ ऐसा कोई साथी नही है जो मेरे साथ मिलकर अंग्रेजी सिखने का प्रयास करे। लेकिन मेरे अन्दर भी इंग्लिश सिखने का जूनून है। इस जूनून को हम सभी मिलकर हकीकत में बदल सकते है।
Learn English Speaking
तो इस 60 दिन के कोर्स में आप सभी का स्वागत है। इस तो दोस्तों इस किताब में लिखा गया है की यह कोई आम कोर्स नही है क्यूंकि यह हजारो लोगो के बिच में खोज की गयी इंग्लिश का निचोड़ है। इस किताब में और भी बहुत कुछ दिया गया है। जिसे आप पढ़कर आप दिए गये सिस्टम के अनुसार अभ्यास करके आप महसूस कर सकते है।
इस 60 दिनों में हम इंग्लिश बोलना ही नही बल्कि हम आसानी से लिखना भी जान जायेंगे विराम चिन्ह स्पेलिंग वाक्य इत्यादि
इस 60 दिन के कोर्स में ६ पड़ाव है हर दिन हर दसवें पड़ाव पर आप अपने आप परीक्षा दे सकते है की आपने कितना सिखा है।
वैसे तो इस कोर्स में जितने भी वाक्य है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। फिर भी हर रोज होने वाले शब्द को बोल्ड करता रहूँगा।
किसी भाषा को जानकार उस भाषा को पुरे आत्मविश्वास के साथ बोल पाए यह जरूरी नही है जब तक आपके मन में यह भय बना रहेगा की लोग क्या कहेंगे। तब तक आप बातचीत में अटकेंगे। यदि आपका मतलब सही नही होगा तो लोग हँसेंगे। और आप सही समय पर बात नही कह पाएंगे।
हर बातचित में होने वाली हर समस्या की जड़ है यह 60 दिनों का कोर्स 16 दिन के बाद आपको ऐसा लगेगा की मै हमारी मातृभाषा बोल रहा हूँ। अगर आप यह 60 दिन का यह कोंर्स पूरा करते है। तो आपको एसा लगेगा की इंग्लिश लिखना बोलना कोई समस्या है ही नही।
इसके लिए आपको ३ शर्तो पर खरा उतरना होगा
- सबसे पहले आपको संकल्प करना होगा
- इस सकल्प को पूरा करने के लिए प्रयत्न करना होगा
- प्रयत्न को जब तक जारी रखना तब तक आप अपनी मंजिल तक नही पहुँच न जाए
मुझे पूरा विस्वास है की आप इन तीनो शर्तो पर खरा उतरेंगे अगर आपने सोच लिया की और अपने आप से वादा कर लिया तो समझो आप निपुण हो गये।
अंग्रेजी में एक पक्ति है well begun is half done यानि की कोई भी काम अगर सही विधि से शुरू किया जाए तो तो व्यक्ति को समझना चाहिए की की हमारा आधा काम पूरा हो गया।
तो चलिए स्टार्ट करते है। learn English speaking