IRCTC Kya Hai और IRCTC App को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे

IRCTC Kya Hai ( What Is Irctc ) IRCTC को आज के समय में कौन नही जानता है जो लोग ट्रेन से सफ़र करते है उन्होंने तो 100 प्रतिशत IRCTC का नाम सुना होगा भारत में शायद कोई ऐसा व्यक्ति बचा होगा जिन्होंने ट्रेन से सफ़र न किया हो नाम तो सुना है पर इसकी पूर्ण जानकारी नही होती है

अगर मै आपसे कोई सवाल पूछे की IRCTC Kya Hai तो आप सही ढंग से जवाब नही दे पाएंगे क्यूंकि इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नही है इसलिए मै हमेशा कहता हूँ किसी व्यक्ति के पास डिग्री होना जरूरी नहीं है पर ज्ञान होना जरूरी है

IRCTC kya hai

तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की IRCTC Kya Hai और IRCTC App को मोबाइल में कैसे डाउनलोड कैसे करे आगे आने वाली आर्टिकल में जानेगे की IRCTC App के फीचर्ड के बारे में

IRCTC का पूरा नाम IRCTC Full Form

IRCTC एक शॉर्ट शब्द है लेकिन इसका पूरा Indian Railways Catering and Tourism Corporation है

I=Indian
R=Railways
C=Catering
T=Tourism
C=Corporation

IRCTC को hindi में भारतीय रेलवे खानपान & पर्यटन निगम कहते है जैसा की नाम से ही जाना जाता है की खानपान और पर्यटन कोई भी यात्री ट्रेन में सफ़र करता है तो उन्हें खाने की सुविधा भी मिलती है और मैंन काम तो एक शहर से दुसरे शहर यात्री को लेकर जाने का होता है

IRCTC क्या है – What Is IRCTC

IRCTC भारत सरकार द्वारा चालू कि गयी एक वेबसाइट है इस वेबसाइट से हर रोज 15 लाख भारतीय लोग विजीट करते है और इसी वेबसाइट से हर रोज 7 लाख से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बुक होती है इसका डाटा भारत सरकार रखती है

एक समय था जब किसी व्यक्ति को यात्रा करनी होती थी तो उन्हें कही दिन पहले टिकट बुक रेलवे स्टेशन पर जाकर करवानी पड़ती थी बाद में वो टिकट डाक द्वारा आपके घर पहुँचती थी

आज इन्टरनेट का जमाना है दिन व् दिन नई तकनिक आ रही है भारत सरकार ने इस तकनिकी का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का निर्णय लिया और IRCTC की शुरुआत 27 सितंबर 1999 में की थी

इस वेबसाइट साईट से रेल टिकट बुकिंग, हवाई टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, कार बुकिंग, विदेश टूर बुकिंग, इत्यादि आप IRCTC के माध्यम से कर सकते है

घर बैठे आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है सारा काम ऑनलाइन कर सकते है

इन्हें भी [पढ़े – Paytm से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे

IRCTC App Mobile Me Kaise Install कैसे करे

बार-बार एक मोबाइल यूजर को वेबसाइट विजिट करना थोड़ा कठिन होता है लेकिन भारत सरकार ने अब अपना एक IRCTC अप्प भी लाँच कर दिया है जो मोबाइल फ्रेंडली है इसे एक मोबाइल यूजर आसानी से रन कर सकता है

  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करे
  • सर्च बार में टाइप करे (IRCTC)
  • सबसे ऊपर में जो अप्प दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • install पर क्लिक करे

एक बात हमेशा आपको याद रखना है IRCTC को official अप्प ही डाउनलोड करे यह चेक करने के लिए आप निचे दिए गये फोटो में देखे या फिर इस लिंक पर क्लिक करे >> IRCTC APP

irctc mobile app download

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की irctc kya hai और IRCTC अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king