ITI क्या है? ITI kya Hai यह सवाल ज्यादातर उन लोगो के मन में आता है। जो इस समय में कोई 10th पास की है, या 12th पास की है। या फिर 8th पास करने के बाद स्कूल छोड़कर कोई job कर रहे है।
क्यूंकि यह समय ही होता है अपने कैरियर के बारे में सोचने का यह समय निकलने बाद सिर्फ हाथ लगता है पछतावा मुझे एक मुझे एक पुरानीं कहावत याद आ जाती है “अब पछताए क्या होगा जब चिड़िया चुग गयी खेत” अगर आप कोई गलत दिशा चूज करले तो आपको आगे चलकर पछताना पड़ सकता है।
क्यूंकि आगे जाने के बाद आप चाहकर भी यह तय नही कर सकते है की यह काम मुझे पसंद नही है। मै कोई और फिल्ड में चला जाऊ। इस समय पर जाकर शौक़ से नही बल्कि मजबूरी में आपको यह काम करना होगा।
इसे अच्छा है की हम वो काम करे। जिसे हमें मजा आये। और यह ही समय है तय करने का की हमें किस फिल्ड में जाना चाहिए। तो इन्ही बातो में आपका समय नही बर्बाद नही करना चाहता हूँ। सीधा आता हूँ। मैंन पॉइंट पर आज का हमारा टॉपिक है ITI kya hai? आईटीआई कैसे करे। ITI किन लोगो को करनी चाहिए? और आईटीआई करने से क्या फायदा होगा?
पोस्ट सामग्री
ITI क्या है
आईटीआई का पूरा name इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होता है हर व्यक्ति का आईटीआई करने का एक ही मकसद होता है। किसी इंडस्ट्रियल फिल्ड में एक अच्छी पोस्ट पर काम करना। और एक अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त करना।
किसी एक फिल्ड में एक्सपर्ट होना इसमें बहुत तरह की फिल्ड होती है। जिस फिल्ड में स्टूडेंट रूचि रखता है उसमे फाईट कर सकता है। जैसे :- टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक, डिजाइनर, कारपेंटर, वेल्डर, हेंडीक्राफ्ट, फैशन,इत्यादि।
जिस विधार्थी ने 8th, 10th, 12th, उर्तीण कर लिया है। तो आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकते है इनमे हर अलग-अलग फिल्ड की नियम और शर्ते अलग-अलग होती है। हर फिल्ड की अलग पहचान होती है। ऐसे में विधार्थी को तय करना होता है। कौनसी फिल्ड में जाना चाहता है।
आईटीआई करने के लिए योग्ताए
जिस विधार्थी की उम्र 14 साल से 40 साल के बिच में है वो आईटीआई में एडमिश ले सकते है। जैसा की आपने पढ़ा की 8th के बाद आप आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन आईटीआई में कोई एक कोर्स नही होता है। आईटीआई में 100 से भी ज्यादा कोर्स होता है। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह बात सत्य है।
लेकिन जितना ज्यादा आपको नॉलेज होगा यानि विधार्थी पढ़ने में होशियार होगा उतनी ही अच्छी फिल्ड में जा सकता है। हर कोर्स की फ़ीस अलग होती है।
कुछ कोर्स होते है जो 6 महीने में पुरे होते है लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी होते है। जिसमे विधार्थी को 4 साल भी लग सकते है। विधार्थी को जिस फिल्ड का शौक है। उसमे ही जाना चाहिए। किसी के दबाव में आकर गलत फिल्ड चूज नही करे नही तो आपको आगे जाकर पछताना पड़ सकता है।
आईटीआई कोर्स करने की फीस कितनी होती है?
अगर आप किसी सरकारी इंस्टीट्यूट से एडमिशन लेते है। तो फीस कम लगती है। अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेते है। तो थोड़ी फीस ज्यादा लगती है। और फीस कोई फिक्स नही होती है। ये निर्भर करता है।
आपके पास इस प्रकार का एज्युकेशन है। अगर आपको मै एक अंदाज बताऊ तो 7 हजार से लेकर 65 हजार तक भी कोर्स होते है।
आईटीआई के लिए कैसे अप्लाई करे ?
हर साल जून या जुलाई के महीने में आईटीआई के फॉर्म निकलते है। इसमें अप्लाई करना होता है। फिर एग्जाम होते है अगर आप उस एग्जाम को पास करते है तो ही आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते है अन्यथा नही। यह विधार्थी के ऊपर निर्भर करता है। की वो प्राइवेट से करे या फिर किस सरकारी इंस्टीट्यूट से और आप अपने नजदीकी किसी collage को चूज कर सकते है।
आईटीआई करने का क्या फायदा है ?
यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है। आईटीआई ही नही बल्कि कोई भी फिल्ड हो। यानि की आप कोई भी फिल्ड में काम करो तो सबसे पहले आप अपने आप से यह सवाल जरूर पूछे की मै यह काम क्यूँ कर रहा हूँ।
मै हमेशा हर किसी को यह ही सलाह देता हूँ। जब तक आपको यह पता नही चले की मै यह काम क्यों कर रहा हूँ तब तक उस काम को नही करना चाहिए। ऐसा इसलिए कह रहा हूँ। मै इस प्रकिया से गुजर चूका हूँ।
जब बात आती है आईटीआई की तो आईटीआई करने के बाद यह कोई गारंटी नही है की मै एक अच्छी job पा सकते है।
क्यूंकि हर फिल्ड में अलग माहौल होता है। इसके लिए खुद पर भरोसा होना चाहिए। आप कोई फिल्ड में जाए। जब तक उसका पीछा न छोड़े तब तक आप अपनी मंजिल हासिल न हो।
आप एक अच्छी कंपनी में स्मार्ट वर्क कर सकते है। जिसे आप अपनी लाइफ एक अच्छी तरीके से बिता सको जैसे vip लोगो की है
आईटीआई करने बाद सैलरी कितनी मिलती है ?
सैलरी आप पर निर्भर करता है की आप कितना कमाना चाहते है। और आपके अन्दर क्या स्किल है। और आप जिस भी फिल्ड में उतरेंगे उसके धीरे-धीरे उसके मास्टर होते जायेंगे। शुरुआत में सैलरी थोड़ी कम मिल सकती है लेकिन आगे का फ्यूचर change होने में समय नही लगेगा। आपने ऐसा कभी सोचा भी नही होगा। शुरूआती सैलरी 15-20 हजार ही मिलेगी, पर आप इसे लाखो में भी बदल सकते है।
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना ITI kya hai और आईटीआई के बारे पूरी जानकारी, में मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे।
tags:- ITI kya hai, ITI salary, ITI kaise kare