Malware Attack Kya Hai ( What Is Malware Attack ) मैलवेयर का नाम आपने जरूर सुना होगा लेकिन हर व्यक्ति को नही पता होता है की यह है क्या चीज इसकी की चपेट में हर कोई आ सकता है क्यूंकि यह अटैक कोरोना वायरस से भी खतरनाक है
अगर कोई यह सोच लेते है की इसे टारगेट करना है तो बचने की चाहे लाख कोशिश करले नही बचा जा सकता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति थोड़ी सावधानी रखे तो 70% चांस है की Malware Attack से बचा जा सकता है
तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपके साथ Malware Attack के बारे में कुछ जानकारी साझा करूंगा जो आज इस इन्टरनेट के जमाने में हर व्यक्ति को जानना बेहद जरूरी है इसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
पोस्ट सामग्री
Malware Attack Kya Hai – What Is Malware Attack
Malware एक साधारण सॉफ्टवेयर जैसा ही एक सॉफ्टवेयर है लेकिन एक साधारण सॉफ्टवेयर अपने लिए हेल्पफुल होता है इसे हमें फायदा होता है कुछ सॉफ्टवेयर और अप्प तो ऐसे है जिसे यूज किये बिना एक व्यक्ति का दिन नही कटता है
पर Malware सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारी पर्सनल जानकारी को चुरा कर हमारे लिए एक परेशानी खड़ी कर देता है जिसे कोई चालाक व्यक्ति ही सुलझ सकता है
बड़े बड़े चालबाजो के पैरो के निचे से जमीन खिसक जाती है की यह क्या हो गया, मैलवेयर अटैक कभी भी हो सकता है यह वायरस इन्टरनेट के माध्यम से आपके PC या मोबाईल में प्रवेश करते है उसके बाद में कुछ ही सेकंड में में आपकी Pc को लॉक कर सकता है
फिर आपकी मेल पर एक मेल आएगा की अगर आपकी PC को ऑन करवाना है तो इतने रूपये अकाउंट में डिपोजिट करे अगर आप एक सिमित समय में ऐसा नही करते है तो आपका सारा डाटा नष्ट कर सकता है
- इन्हें भी पढ़े- बन्दुक का लाइसेंस कैसे बनवाये
Malware Attack Kaise Hota Hai
मैलवेयर अटैक होने का कोई एक तरीका नही है अगर कोई एक तरीका होता तो इस पर कुछ कार्यवाही भी हो जाये या फिर उस सुविधा को बंद की जा सकती है
इसके लिए आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ, मैलवेयर अटैक करने वाला एक व्यक्ति ही होता है वो एक अपना जाल फेंकता है इन्टरनेट के माध्यम से फिर वो सामने वाले व्यक्ति किसी न किसी तरीके से फँसाने की कोशिश करता है
जैसे- किसी अप्प को डाउनलोड करते समय उसी अप्प के साथ लोड हो सकता है, या mail पर लिंक भेजकर, सोशल मिडिया लिंक, ऑनलाइन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है, Pc में कोई सॉफ्टवेयर के साथ डाउनलोड होना इत्यादि,
यानि मैंन मकसद है की किसी न किसी तरीके से आपके सॉफ्टवेयर में घुसना हल्का सा मिस पॉइंट दीखते ही आपके सॉफ्टवेयर में आसानी से Malware प्रवेश कर सकता है
Malware चाहे तो एक सेकंड में आपका PC लॉक कर सकता है
इन्हें भी पढ़े – चोरी हुए मोबाइल को लॉक कैसे करे
Malware Attack से कैसे बचे
जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया है की मैलवेयर अटैक से बचा जा सकता है अगर कुछ सावधानी बरते तो सावधानी निम्न प्रकार है
- किसी अनजान साईट से सोंग या विडियो डाउनलोड न करे
- ब्राउज के लिए हमेशा गूगल क्रोम का ही यूज करे
- कोई भी वेबसाइट अगर कहती है की इस लिंक पर क्लिक करे तो ऐसे में उस लिंक पर सोच समझ कर क्लिक करे
- अपनी PC में हमेशा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर होना जरूरी है
- कठिन पासवर्ड का उपयोग करे
- महत्वपूर्ण फाइल को अपने सॉफ्टवेयर में सेव करके न रखे
- समय समय पर पासवर्ड चेंज करते रहे
- किसी भी फाइल का दिन में एक बार बैकअप जरूर ले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से
- किसी की भी सॉफ्टवेयर को यूज करने के बाद उसे तुरंत लॉगआउट करे
- कोई भी अगर अनजान व्यक्ति लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक न करे
निष्कर्ष
तो आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Malware Attack KYa hai मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनके सामने ऐसी परेशानी न आये