Swift Code kya hai – किसी भी बैंक का swift code कैसे पता करे

swift code kya hai

Swift Code Kya Hai – जब भी एक देश में पैसे ट्रान्सफर करते है तो IFSC कोड का इस्तेमाल होता है जब की किसी एक देश से दुसरे देश में पैसे ट्रान्सफर करना है तो SWIFT code की जरूरत पड़ती है किसी के पास विदेशी बैंक हमेशा swift code का उपयोग करती है

कई बार ऐसा होता है अगर कोई व्यक्ति किसी से पैसे विदेश से मंगवाता है तो उसे कोई swift code मांगते है तो उन्हें Ifsc code दे देता है तो इसके लिए आपको बतादू की ifsc code और swift code में रात दिन का अंतर है यह बिल्कुल एक जैसा नही है

swift code kya hai

ज्यादातर ब्लोगर और youtuber को swift code की जरूरत पड़ती है क्यंकि इनकी इनकम google एडसेंस से होती है google एक अमेरिका की कंपनी है अमेरिका से जब भी google एडसेंस पैसे भेजता है तो आपसे swift code जरूर मांगता है तो aahiye जानते है swift code kya hai

इन्हें भी पढ़े – अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे बने

नेट बैकिंग क्या है

Swift Code क्या है – What Is Swift code

हर बैंक का swift code अलग अलग होता है कोई भी बैंक या व्यक्ति अगर भारत से बाहर पैसे भेजता है तो ifsc code की जगह swift code दर्ज करना होता है यह हर बैंक का एक code होता है इसमें उस बैंक की पहचान छुपी हुई होती है यह code 8 से 11 अंको का होता है

अगर आपको साधारण भाषा में कहा जाये तो ifsc code घरेलू ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है और international ट्रांजेक्शन के लिए swift code का उपयोग होता है

swift code का पूरा नाम – Swift code full form

swift code code का नाम बहुत लम्बा है इसलिए हम इसे शोर्ट में swift code कहते है तो जानते है swift code का पूरा नाम क्या है

  • S – Socaity
  • W = world wide
  • I = Interbank
  • F = Financial
  • T =Telecommunication

Socaity Of world wide Interbank Financial Telecommunication

इन्हें भी पढ़े – credit कार्ड क्या है

swift code का मतलब क्या है

जैसा की मैंने आपको पहले बताया की swift code 8 से 11 अल्फाबेट का होता है आगे दो शब्द होते है वो कंट्री code दर्शाता है और उसे आगे के दो code होता है वो किस कंट्री की ब्रांच है उसका हेड ऑफिस दर्शाता है इसे आगे जो code होता है वो यह दर्शाता है की यह ब्रांच किस स्टेट के किस एरिया में है

Swift code कैसे पता करे

एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी है की IFSC code हर ब्रांच का होता है लेकिन swift code हर ब्रांच का नही होता है अगर आपके नजदीक में कोई बैंक है तो उसे विजिट करके swift code पता कर सकते है

अगर आप अपने बैंक से दूर रहते है तो हर बैंक के हेल्पलाइन नंबर होते है हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है

दूसरा तरीका

ऑनलाइन google पर सर्च कर सकते है जैसे – सर्च बार में टाइप करना है बैंक नाम swift code एरिया नाम और आपको जो सबसे पहले show होगा उस पर क्लिक करे आपको swift code मिल जायेगा आप

तीसरा तरीका

मै यह आपको एक लिंक से रहा हूँ इस पर क्लिक करके आप आसानी से swift code पता कर सकते है यहाँ क्लिक करे

जैसे हो आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा आप फोटो में देख सकते है

swift code kya hai
  • कंट्री सेलेक्ट करे
  • स्टेट सेलेक्ट करे
  • बैंक नाम सेलेक्ट करे
  • सिटी नाम सेलेक्ट करे
  • ब्रांच नाम सेलेक्ट करे

यह सबकुछ सेलेक्ट करने बाद आपके सामने आपके बैंक का सारी जानकरी खुल जाएगी तो ऐसे आप swift code पता कर सकते है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की Swift code kya hai और किसी भी बैंक का swift code kaise pta करे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king