Net banking क्या है और कैसे ले ? net banking के फायदे |

Net Banking

net banking क्या है   जब भी आप बैंक विजिट करते है new account ओपन करवाने के लिए तब बैंक आपको एक ऑप्शन देती है net banking का जिसकी मदद से आप अपने मोबाईल या डेस्कटॉप से अपने घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते है किसी भी account में इसके लिए आपको बैंक नही जाना पड़ेगा |
जब से net banking  की स्थापना हुई है तब से बहुत ही आसानी हुई है लोगो को लोग देश या विदेश में बैठे एक क्लीक में पैसे दुसरे व्यक्ति के पास पहुँच जाता है आज इस पोस्ट के माध्यम से net banking के बारे में विस्तार से समझे |
net banking क्या है – इन्टरनेट के माध्यम से एक बैंक account से दूसरी बैंक account में पैसे ट्रान्सफर करना net banking कहलाता है |

net banking क्या है

net banking कैसे ले

net banking लेने के लिए आप जब account ओपन करवाने बैंक जाते है तो जब आप फॉर्म भरते समय एक net banking का कॉलम होता है उसपे अगर आप right क्लिक करते है तो आपको net banking के user name , और  password  बैंक द्वारा दिया जाता है |
अगर आप ऐसा नही करते है तो आप इन्टरनेट के माध्यम से बैंक की वेबसाइट विजिट करके भी आप net banking के user name और password ले सकते है इसके लिए बैंक में अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए क्यूंकि आपके मोबाईल नंबर पर otp यानि  one time password भेजे जायेंगे |

net banking से क्या क्या कर सकते है ?

net banking के माध्यम से  बहुत काम कर सकते है जिसे कह सकते है जो काम आप बैंक के माध्यम से करते है वो काम घर बैठे net banking के माध्यम से कर सकते है जिसमे कुछ पॉइंट निम्न प्रकार है |
1  भारत के किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते है |
2 अपने मोबाईल में रिचार्ज कर सकते है |
3 बिजली बिल भर सकते है |
4 अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है |
5 क्रेडिट कार्ड बिल भर सकते है |
6 अगर कोई FD है तो उसकी क़िस्त भी भर सकते है |
7 अपने खाते का बैलेंस देख सकते है बिना कोई चार्ज |
8 ऑनलाइन shoping कर सकते है |
9 अपने किसी भी परिवार का new क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है |
10 अपने account का स्टेटमेंट देख सकते है |

net banking कैसे एक्टिव कैसे करे ?

अगर आप पहली बार net banking का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको net banking पहले एक्टिव करना पड़ेगा एक्टिव करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | अगर net banking आपने बैंक से लिया हुआ है तो  बैंक से मिला हुआ temprery user name और password डाले |
फिर आपके मोबाईल पर एक otp आएगा जो उसे डाले फिर आप आपको नया user name और password बना सकते है फिर आपकी net banking एक्टिव हो जाएगी उसके बाद में आप बैंक के हर  ट्रांजेक्शन  कर सकते है |

net banking का कैसे इस्तेमाल करे ?

net banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना होगा  और मै आपको वेबसाइट से बेहतर आप  google play स्टोर  से से आपकी बैंक का अप्प Dowenload करे |
अपनी बैंक के मोबाईल अप्प को उसे लोड होने के बाद उसमे आपको एम् पिन बनाना होगा इसे आपको ये फायदा होगा बार बार आपको user name और password नही डालना पड़ेगा सिर्फ mpin से ही अपनी net banking चला सकते है |
एक बात आपको ध्यान में रखना है किसी को भी अपना user name और password किसी को न बताये भले वो बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो |
इसी तरह आप अपने मोबाइल में net banking का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है |

net banking के फायदे

net banking के बहुत फायदे उनमे से कुछ निम्न प्रकार है |
1 आपको बैंक जाकर किसी के account में पैसा जमा नही करवाना है आप घर बैठे मोबाईल से कर सकते है
2 बैंक में जाकर भीड़ लम्बी लाइन से बचना |
3 atm की लाइन में नही लगना पड़ेगा |
4 atm के हर ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज की बचत |
5 अगर कोई दोस्त विदेश में है तो भी पैसे net banking द्वारा भेज सकता है |

इन्हें भी पढ़े ;-
क्रेडिट कार्ड क्या है विस्तार से समझे |
डेबिट कार्ड क्या है विस्तार से समझे |

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना net banking के बारे में मुझे उम्म्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोइ सवाल है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है मै जल्द ही जवाब दूंगा | और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी एसी जानकारी मिलती रहे |
धन्यवाद्

Leave a Comment

satta king