गोल्ड लोन क्या है – गोल्ड लोन के फायदे Gold Loan की पूरी जानकारी

gold loan kya hai

आजकल विज्ञापन दौर चल रहा है बिज़नस चाहे छोटा हो या बड़ा हर बिज़नस मैंन विज्ञापन की और रुख करता है क्यूंकि अपने बिज़नस को विज्ञापन के माध्यम से आसानी से हर कोई ग्रो कर सकता है ऐसे में बात आती है Gold Loan की आपने कभी सोचा है की Gold Loan Kya hai या Gold Loan Kaise Le

gold loan kya hai

हम हर रोज न्यूज पेपर के माध्यम से या TV विज्ञापन के माध्यम से Gold Loan का विज्ञापन देखते है ऐसे में हमें जानकरी होनी चाहिए की Gold Loan के बारे में आज इस आर्टिकल में पूरी जानकरी Gold Loan के बारे मिलेगी

एक बड़े बुजर्गो की आपने कहावत सुनी होगी की समय कभी एक जैसा नही होता है कोई समय हमारे लिए अच्छा होता है कभी कभी समय ऐसा आ जाता है उसे बिताना मुश्किल हो जाता है

कोई समय ऐसा आता है की हमें कर्ज की आवश्यकता पड़ जाती है तो Gold Loan भी एक कर्ज ही है लेकिन यह कर्ज थोड़ा अलग है कैसे आइए जानते है

Gold Loan Kya Hai ( What Is Gold Loan )

किसी को आभूषण न बेचकर उसके बदले ब्याज पर पैसे लेते है और उस पैसे को समय पर वापस लौटाकर कर अपना आभूषण वापस लेना Gold loan कहलाता है

यानि किसी व्यक्ति को पैसो की आवश्कता है और उन्हें कोई पैसे नही देता है अगर उनके पास में आभूषण है तो वो बेझिझक बैंक जाके अपना आभूषण को गिरवी रखकर बैंक से Loan ले सकता है

जितनी कीमत का आभूषण है उसका 60% तक लोन ले सकते है इसके लिए एक समय सीमा तय होती है यह सब बैंक के अलग अलग होती है अगर किसी कारण से भुगतान नही किया तो आभूषण को बैंक बेचकर अपना भुगतान करने का पूरा अधिकार होता है

गोल्ड लोन कितना ले सकते है

जैसा की मैंने ऊपर बताया है की कितना loan ले सकते है यह निर्भर करता है बैंक पर आप कौनसी बैंक से gold loan ले रहे है उस बैंक की क्या policy है हर बैंक की policy अलग अलग होती है

जितने रूपये का आपका सोना है उसका 60-70% हर बैंक लोन देती है मानलीजिये आपके पास 1 ग्राम सोना है और सोने की कीमत है आज के समय में एक ग्राम की 5000 रूपये है तो 5000-70%=1500-5000=-3500 rs.

यानि आज के समय में देखा जाए अगर आपके पास 1 ग्राम सोना है तो 3500 रूपये का loan ले सकते है एक बात आपको ध्यान में रखना है आपका जो आभूषण है उसके साथ में और कुछ लगा हुआ है तो उसकी कीमत नही लगेगी

सिर्फ जितने का आपका सोना है उसकी कीमत लगाकर 70% निकाला जायेगा अगर साथ में चांदी लगी हुई है तो उसकी कीमत नही लगेगी

जो आभूषण देंगे वो सेफ रखा जायेगा लोन चुकाने के बाद उसे वापस प्राप्त कर सकते है

गोल्ड लोन लेने के फायदे

  • अगर कार लोन, या पर्सनल लोन लेना है तो उसमे काफी समय लगता है लेकिन gold loan कुछ ही मिनटों में ले सकते है
  • गारंटर की जरूरत नही होती है
  • दस्तावेज़ बहुत ही कम देने होते है
  • बैंक के चक्र नही काटने पड़ेंगे
  • घर बैठे loan ले सकते है
  • cibil स्कोर ख़राब होने पर भी आप loan ले सकते है

CCTV क्या है

गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है

हर बैंक का गोल्ड लोन का जो ब्याज होता है वो अलग अलग होता है SBI आज के समय में gold loan का ब्याज 6.5% है यह समय समय पर change होता रहता है इस SBI website पर जाकर चेक कर सकते है

अगर पर्सनल loan लेते है तो उसकी ब्याज दर 12 से 15 प्रतिशत तक ब्याज देना होता है जबकि गोल्ड लोन में ब्याज कम लगता है

जितना कम समय के लिए loan लेंगे उतना ही ब्याज कम लगेगा अगर एक लम्बे समय के लिए loan लेते है तो ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है

गोल्ड लोन डॉक्यूमेंट

loan भले कोई सा भी लो पर डॉक्यूमेंट हर जगह देना होता है हाँ थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है Gold Loan Documents निम्न प्रकार है

  • पहचान प्रूप
  • 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रिजेक्ट चेक
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

गोल्ड लोन के रिलेटेड सवाल जवाब

गोल्ड लोन का भुगतान कैसे होता है

यह loan एक साथ नही चुकाना होता है किस्तों के माध्यम से पूरा loan चुकाना होता है जिस तारीख को आप loan लेते है उसके ठीक 30 दिन बाद पहली क़िस्त पे करनी होती है

गोल्ड loan में जो आभूषण देते है क्या वो ही वापस मिलेगे

जी हाँ, जिस समय loan लेते समय जो गहना दिया है आपको वो ही चीज वापस मिलेगी आपकी चीज के साथ कोई छेड़कानी नही होती है

Best bank gold loan

अपनी अपनी जगह हर बैंक बेस्ट होती है लेकिन कुछ नियम और शर्ते होती है उसके लिए हमें सही बैंक चुनना जरूरी होता है मै आपको सलाह दूंगा की आप sbi gold loan चूज करे SBI की सर्विस भी अच्छी है और यह एक सरकारी बैंक है

gold loan कितना ले सकते है

यह भी हर बैंक की policy अलग अलग होती है एक बैंक से कम से कम 20 हजार ज्यादा में 25 लाख से ऊपर loan नही ले सकते है अगर ज्यादा loan चाहिए तो दुसरे बैंक से सम्पर्क कर सकते है

निष्कर्ष

तो आज जाना gold loan kya hai और गोल्ड loan की और जानकारी मुझे पूरी उम्मीद है की यह आर्टिकल पसंद आई होगी अगर मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *