जब किसी बैंक या किसी थर्ड पार्टी से आप क्रेडिट कार्ड लेते है या आपको ऑफर करे की आप क्रेडिट कार्ड ले तब हर व्यक्ति के मन में ये सवाल आता है की आखिर ये credit card kya hai और ये क्या काम आता है आज इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको बताऊंगा क्रेडिट कार्ड की जानकारी आहिए जानते है विस्तार से क्रेडिट कार्ड के बारे में अंत तक पढ़े |
पोस्ट सामग्री
क्रेडिट कार्ड क्या है
क्रेडिट कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है देखने में same डेबिट कार्ड की तरह दीखता है पर उनका काम अलग अलग होता है जैसा की आप चाहे की क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की जगह यूज करे ऐसा बिल्कुल नही है क्यूंकि डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड का आपके बैंक खाते से कोई सम्बन्ध नही है
डेबिट कार्ड से अगर आपके खाते में पैसे है तो आप एटीएम मशीन से निकाल सकते है जबकि अगर आपके बैंक खाते में पैसे नही है तो भी आप एटीएम मशीन या फिर ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है वो depend करता है आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट पर क्रेडिट जब आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उसके साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट मिलती है
क्रेडिट कार्ड में पैसे कहा से आता है
जब आप क्रेडिट कार्ड किसी बैंक द्वारा खरीदते है तो आपके उस कार्ड में जो लिमिट होती है वो anytime उतने पैसे आपके क्रेडिट कार्ड में रहेंगे आप जब चाहे निकाल सकते है वो पैसे बैंक को 30 दिनों के अन्दर देना होता है अगर आप ऐसा नही करते है तो बैंक आपसे पेनल्टी वसूलती है अपनी नियम और शर्तो के अनुसार
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या फायदा होता है
जब आप क्रेडिट लेते है तो उससे आपको फायदा क्या क्या होता है समझे विस्तार से
1 अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत तो आपको किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरूरत नही है आप अपने क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है |
2 आप अगर ऑनलाइन शोपिंग करते है तो आपको डिस्काउंट मिलता है
3 अगर आप किसी पार्टी को पेमेंट करते है क्रेडिट कार्ड के थ्रो तो आपको क्रेडिट पॉइंट मिलता है
4 क्रेडिट कार्ड पर आप लोन भी ले सकते है
5 एक क्रेडिट कार्ड से दुसरे क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कर सकते है
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या नुकसान होता है
ऊपर आपने जाना क्रेडिट से क्या फायदा हो तो फायदे के साथ नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी है आहिये जानते है नुकसान के बारे में विस्तार से
1 अगर आप समय पर बिल भुगतान नही करते है तो आपसे बैंक हाई चार्ज ब्याज वसूलती है
2 अगर आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेते है तो 20-25 प्रतिशत तक ब्याज वसूलती है |
3 अगर आप किसी कारण वस् पैसे 100 रूपये भी आप भुगतान नही करते है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर बहुत फर्क पड़ता है |
4 अगर आप समय पर भुगतान नही करते है तो किसी भी समय आपका कार्ड ब्लाक हो सकता है
5 अगर आप अपने बैंक खाते से लिंक करते है तो आपके खाते से पैसे निकल सकते है
क्रेडिट कार्ड की नियम और शर्ते क्या क्या है
ये एक ऐसा नोटिस है जो हर किसी को भी जानना बहुत ही जरूरी है जब क्रेडिट कार्ड की लगभग हर बक की नियम और शर्ते एक जैसी ही होती है आहिये जानते है विस्तार से
1 महीने की हर 21 तारीख या २३ तारीख को भुगतान करना अनिवार्य है
2 आप अपने क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट होती है उसे ज्यादा खर्च नही कर सकते है ये हर क्रेडिट कार्ड की अलग अलग होती है
3 क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो लिमिट भी ज्यादा होती है
4 क्रेडिट स्कोर अच्छा करने के लिए समय समय पर भुगतान करते रहे आपके ऊपर किसी तरह की पेनल्टी नही लगनी चाहिए
5 हर साल आपको बैंक को वार्षिक फीस देनी होती है वो हर बैंक की अलग अलग होती है जैसे कोटक महिंद्रा बैंक की 367 rs है
क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे
क्रेडिट कार्ड अप्लाई आपका जिस बैंक में खाता है उसे एक फॉर्म भर के जमा कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन भी कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नेट बैंकिंग का होना जरूरी है
अगर ऐसा नही करते है तो आजकल फईनेस कंपनीज भी ऑफर करती है
क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज क्या चाहिये
1 आधार कार्ड
2 पहचान पत्र
3 ड्राइविंग लाइसेस
4 पासपोर्ट
इनमे से किसी एक को दे सकते है अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते है नेट बैंकिंग के थ्रो तो आपको कोई दस्ता वेज की जरूरत नही है
तो दोस्तों आज आप क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जान गये होंगे मुझे उम्मीद है फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है