Paytm kya hai (पेटीएम क्या है) – What is paytm विस्तार से समझे हिन्दी में

paytm kya hai

paytm क्या है ( paytm kya hai ) आज एक छोटे दुकानदार से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक paytm का यूज करते है ऐसा क्या खास है paytm में जिसे लोग यूज कर रहे है paytm की स्थापना साल 2010 में हुई थी

Paytm kya hai

आज इन्हें 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है और इनका बिज़नस दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है पहले paytm ही चलता था जो सिर्फ वॉलेट से काम चलता था अब paytm ने अपना paytm बैंक भी चालू कर दिया है तो समझते है paytm kya hai

पेटीएम (paytm) क्या है – What is paytm

paytm एक इ वॉलेट है जिसकी मदद से हम अपना बिजली का बिल , मोबाईल बिल, पानी बिल,टीवी रिचार्ज, मोबाईल रिचार्ज, ऑनलाइन बस, ट्रेन और हवाई जहाज इत्यादि की ऑनलाइन टिकट book कर सकते है,

इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की paytm की शुरुआत साल 2010 में हुई थी इनके मालिक का नाम विजय शेखर शर्मा है,

paytm को अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के यूज कर सकते है दूसरा आप paytm की वेबसाइट पर भी अपने अकाउंट को हंडल कर सकते है

paytm से हम क्या-क्या कर सकते है

जो काम ऑनलाइन आप करते है जिसे हम डिजिटल पेमेंट कहते है जो काम आप किसी अलग बैंक शॉप या ऑफिस जाकर पेमेंट करते है वो सब घर बैठे कर सकते है अपने मोबाईल से सिर्फ कुछ क्लिक में

कुछ पॉइंट मैंने छंटाई किया है जिसका आजकल बहुत ट्रेंड चल रहा है तो देर किस बात की अभी समझते है की हम paytm से क्या क्या कर सकते है

ऑनलाइन पैसे देना और लेना

paytm से हम किसी से भी पैसा ऑनलाइन मंगवा सकते है अपने paytm अकाउंट में और किसी को पैसे भेज भी सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज भी पे नही करना पड़ेगा

किसी दोस्त से पैसे लेने या देने के लिए उनके घर नही जाना पड़ेगा जिसे आपका पैसा जो आने जाने में खर्च होगा और समय दोनों ही बचेगा

रिचार्ज और बिल पे

लगभग हर घर में टीवी मोबाईल है उनका रिचार्ज हमें किसी दुकान पर जाके करवाना पड़ता है अब आपको कही जाने की जरूरत नही है paytm से घर बैठे कर सकते है वो भी कोई बिना चार्ज के कर सकते है

और जैसे बिजली बिल, गैस बिल, पानी बिल, टेलिफोन बिल, lic policy इत्यादि इनका भी बिल आप घर बैठे भर सकते है

बुकिंग – booking

जब भी हमें सफ़र करना होता है तो हमें कुछ समय पहले टिकट book करनी पड़ती है तब जाकर हम सफ़र कर पाते है कही घंटो तक हमें लाइन में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन अब यह काम भी बहुत आसान हो गया है

अपने मोबाइल से ट्रेन टिकट हवाई टिकट बस टिकट होटल बुकिंग इत्यादि paytm के माध्यम से कर सकते है

शॉपिंग

शॉपिंग का चलन इतना तेजी से चल रहा है की हर दिन करोड़ो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है इसके लिए अलग अलग साईट पर जाकर book करना पड़ता है paytm ने अपना एक paytm मॉल app लोंच किया है

जिसमे एक छोटी से लेकर बड़ी चीज आपको एक साथ और एक जगह मिल जाती है वो भी घर तक ऑनलाइन बुक करने के बाद आपका सामान घर तक पहुँच जायेगा

पैसे कमा सकते है

जैसा की आप जानते है paytm एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है तो paytm से आप पैसे भी कमा सकते है

  • ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है
  • कैशबैक कमा सकते है
  • किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करके बी कमा सकते हो

कैश रखने से छुटकारा

जब भी हमें कही जाना होता तो हमें जेब में पैसे रखने पड़ते है लेकिन अब आपको पैसे रखने की जरूरत नही है अगर किसी को पेमेंट करना है तो paytm के माध्मय से भुगतान कर सकते हो,

policy भुगतान

अगर आपने कोई बिमा ले रखा है तो आपको किश्त भुगतान करने के लिए कोई भी ब्रांच विजिट नही करना पड़ेगा paytm से घर बैठे भुगतान कर सकते है

बैंक सुविधा

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की अब paytm ने paytm बैंक भी लंच कर दिया इस के माध्यम UPI, नेट बैंकिंग, imps इत्यादि का फायदा उठा सकते है

फ़ास्ट टैग

भारत सरकार ने अब जो वाहन NH पर चल रहे है उनके लिए फ़ास्ट टैग अनिवार्य कर दिया है जिसके चलते paytm ने अपना फ़ास्ट टैग भी बनाया है जो सबसे तेज स्कैन करता है

अगर आपके पास टैग नही है तो आपको डबल भुगतान करना पड़ेगा यानि अगर टोल 65 रूपये का है तो आपको 130 रूपये पे करने पड़ेंगे

इसी तरह बहुत से काम आप paytm से ऑनलाइन कुछ भी कर सकते है और समय समय पर paytm अपने फीचर लंच करता रहता है जिसकी अपडेट आपको मेल पर मिलती रहेगी

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की paytm kya hai मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *