Gmail kya hai और Email Or Gmail Me Kya अंतर है _ आज कल जमाना इतना तेज हो गया है की इस प्रकार की जानकारी साझा करने की जरूरत नही है फिर भी बहुत से लोगो के मन में सवाल है जिसे लेकर लोग भयभीत रहते है की यह gmail kya hai or Gmail account kaise banaye
एक जमाना था जब कोई व्यक्ति बाहर देश या विदेश में रहता था तो न कोई फोन और न ही घर वालो से कोई सम्पर्क अगर घर में कोई इमरजेंसी काम हो जाता तो घर से दूर रहने वाले व्यक्ति को पता भी नही चलता था जब घर छोड़ कर जाता दुबारा जब वापस आता तो ही घर वालो से सम्पर्क हो पाता था
लेकिन आज आपको पता है की घर से निकल कर बस स्टेंड तक नही पहुँचता है तो फ़ोन आ जाता है की बस मिली की नही खर इन सब बातो को छोड़ कर सीधे मुद्दे पर चलते है
पहले के समय में जब मोबाइल नही थे तो किसी व्यक्ति से अगर सम्पर्क करना होता तो वो एक लेटर लिख कर डाक द्वारा भेजते थे वो डाक कई दिनों में पहुँचती थी और उस डाक को पढने के बाद दुबारा डाक भेजता था तो भेजने वाले और प्राप्त करने वाले व्यक्ति से आपस में बातचीत होने में कई दिन लग जाते थे
फिर किसी ने तकनिकी का इस्तेमाल किया और इस ईमेल का अविष्कार किया जो इन्टरनेट द्वारा आदान प्रदान होता है तो आइये समझते है Gmail kya hai
इन्हें भी पढ़े- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
Email Or Gmail Me Antar
ईमेल भी एक मेल सर्विस है और gmail भी एक मेल सर्विस है जो दोनों ही डिजिटल तरीके से मेल का आदान प्रदान करती है gmail और ईमेल में अंतर जानने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों के बारे में जानना होगा की gmail kya hai और Email kya hai
इसके लिए पहले इमेल को समझते है बाद में समझेंगे gmail के बारे में in दोनों के बारे में पढने के बाद आपको अंतर समझ में आ जायेगा
इन्हें भी पढ़े- dropbox क्या है और फ्री में अकाउंट कैसे बनाये
Email Kya hai – What Is Email
ईमेल हम इसे शोर्ट में कहते है ईमेल का पूरा नाम (email full form) – इलेक्ट्रॉनिक मेल है जो इन्टरनेट के माध्यम से चलता है किसी भी डॉक्यूमेंट या फाइल को इन्टरनेट के माध्यम भेजना इलेक्ट्रॉनिक मेल कहलाता है
यानि आपको किसी को फाइल भेजनी है अगर आप पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे तो इसमें समय लग सकता है दूसरी बात रिस्क भी रहता है जैसे बारिश से भीगने का डर, चोरी या खोने का डर, ईमेल के माध्यम से जल्दी सुरक्षित और कम समय में भेज सकते है.
इन्हें भी पढ़े – बन्दुक का लाइसेंस कैसे बनवाये
Gmail Kya Hai – What Is Gmail
Gmail भी एक ईमेल सर्विस है यह google द्वारा लाँच की गयी सर्विस है यानि gmail एक google का ही पार्ट है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन फोटो, फाइल, चैट, रिकॉर्ड, इत्यादि भेज सकते है
जो काम ईमेल करती है वो ही काम gmail करती है पर in दोनों के फाउंडर अलग अलग है google ने अपनी gmail सर्विस 1 अप्रेल 2004 में शुरुआत की थी आज के समय में देखा जाए तो gmail के करोड़ो यूजर है
2004 में जब gmail की शुरुआत हुई थी तब अपने यूजर को 1 gb स्टोरेज देता था जबकि अब इसे बढाकर 15 GB कर दिया है यानि अब आप 15 gb तक का अपना ईमेल बैकअप रख सकते है
इन्हें भी पढ़े – CBI क्या है
Gmail account kaise banaye – How to Create Gmail Account
जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है gmail को google ने इतना आसान बनाया है जिसे कोई भी चाहे तो 5 मिनट में अपना gmail अकाउंट बना सकता है तो आइये समझते है gmail account kaise banaye
सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और टाइप करे gmail सबसे ऊपर आपको show होगा उस पर क्लिक करे जैसे ही आप google gmail पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह का विंडो ओपन होगा जो आप निचे फोटो में देख पा रहे है
या फिर इस लिंक पर क्लिक करे
gmail account banaye
Create Account – पर क्लिक करे
अगर आप खुद के लिए अकाउंट बनाना चाहते है तो For Myself पर क्लिक करे और अगर आप अपने बिज़नस के लिए अपना ईमेल बनाना चाहते है तो TO manage my business पर क्लिक करे
- अपना पहला नाम भरे ( First name )
- अपना लास्ट नाम भरे (last name )
- अपना जो ईमेल एड्रेस रखना चाहते है वो भरे ( enter your email address )
- अपना पासवर्ड बनाये ( Create new password )
- जो पासवर्ड बनाया है उसी को दुबारा दर्ज करे ( Confirm password )
- पूरा सही से भरने के बाद Next पर क्लिक करे ( Next )
अपना मोबाइल नंबर दज करे और NEXT बटन पर क्लिक करे
आपने जो मोबाईल नंबर दर्ज किया है उस पर एक OTP आएगा उससे दर्ज करे और Verify पर क्लिक करे
- अगर आपके पास कोई पहले से कोई ईमेल है तो वो दर्ज करे जिसे कभी आप अपनी ईमेल को भूल जाते है तो बैकअप लेने के लिए काम आएगा अगर नही है तो इसे खाली छोड़ सकते है
- जन्मतिथि दर्ज करे
- जन्म का महिना दर्ज करे
- जन्म का साल दर्ज करे
- अपना लिंग चुने
- next बटन पर क्लिक करे
अगर कोई दूसरा कोई मोबाइल नंबर है तो उसे दर्ज करे नही तो खाली छोड़कर next बटन पर क्लिक करे
इन दोनों पर राईट क्लिक करे
Agree पर क्लिक करे
आपने जो अभी पासवर्ड बनाया है उसे दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करे
बधाई हो अब अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है अब Gmail के कुछ फीचर के बारे में समझ लेते है
Gmail Features in hindi
Gmail inbox – जब भी आप inbox पर क्लिक करते है जब भी कोई आपको आपके gmail एड्रेस पर मेल करता है तो आपको inbox फोल्डर में show होगा
star mail = जब भी कोई आपको मेल भेजता है और वो आपके लिए महत्वपूर्ण है तो आप उस पर स्टार लगा सकते है वो सभी मेल स्टार मेल के फोल्डर में show होगी
remainder – इस फोल्डर में आपको सुचना show होती है जो आप remainder के रूप में सेट करते है
sent mail – sent मेल में वो मेल show होती है जो आप किसी को भेजते है जैसे ही आप sent mail पर क्लिक करते है तो वो सारी मेल दिखेगी जो आपने भेजी है
all mail – इस फोल्डर में वो सभी मेल show होती है inbox, sent mail, remainder , mail, स्पैम, जितनी भी आपके gmail address पर mail है उसे आप all mail फोल्डर में देख सकते है
इन्हें भी पढ़े – कोर्ट मैरिज कैसे करे
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की Gmail Kya Hai और Gmail Account Kaise Banaye मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे