Website Se Paise Kaise kamaye – 10 Top Best Ways

Website Se Paise Kaise kamaye

आज के समय में कौन घर बैठे पैसे कमाना नही चाहता है हर कोई चाहता है मै ऑनलाइन पैसे कमाऊ लेकिन कैसे इसका जवाब लोगो को नही मिलता है तो आज इस पोस्ट में जानेगे की Website Se Paise Kaise kamaye यानि आप घर बैठकर ऑनलाइन एक WordPress Website बनाकर पैसे कमा सकते है

 Website Se Paise Kaise kamaye

आज इस पोस्ट के माध्यम से 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसे आपको समझ में आ जायेगा की Website Se Paise Kaise kamaye या website se paise kaise kamaye जाते है

Website Se Paise Kaise kamaye – How to earn many from website

मै ऐसा कोई तरीका नही बताऊंगा जो बाईपास निकलता हो मै website se paise kamane के ऐसा तरीका बताऊंगा जो लम्बे समय तक पैसे दे google पर ऐसे तरीके आपको मिल जायेगे जिसे आप कुछ समय के लिए तो पैसे कमाते है पर लम्बे समय तक नही कमा पाते है

कोई भी अपना एक करियर चूज करता है तो एक लम्बे समय के लिए करता है जिसे वो अपने जूनून में बदल सके मेरा उन सब से निवेदन है की किसी को सही रास्ता नही दिखा पाओ तो कम से कम गलत तो मत दिखाओ

Affiliate Marketing

जब आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी website से प्रमोट करते है और उसे सेल भी करते है तो उसे Affiliate marketing कहा जाता है जैसे आप अमेज़न का प्रोडक्ट प्रमोट करते है और उसका लिंक अपनी website में add करते है और उस लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको कंपनी देती है

बहुत से ब्लॉगर है जो महीने के Affiliate marketing से लाखो रूपये कमा रहे है इसके लिए आपके website पर traffic होना बहुत जरूरी है यानि हर रोज आपकी website पर लाखो लोग विजिट करना चाहिए तब आप एक अच्छी income जनरेट कर सकते है

Google Adsense

जब भी कोई website पर google adsense यानि google को बोलता है की है की मेरी website पर आपका add लगाना चाहता हूँ तो google adsense एक google की ही सर्विस है लगभग 90% लोग google adsense से पैसे कमा रहे है

यह पैसा आपको हर महीने की 21 तारीख को आपके खाते में जमा किया जाता है मानलीजिये किसी ने google का add अपनी website में लगाया और उस add पर किसी ने क्लिक किया तो उसका आपको पैसे दिया जाता है

यह रेट हर क्लिक की अलग अलग होती है अगर उस add को कोई usa में क्लिक कर रहा है तो आपको ज्यादा पैसे दिया जाता है और अगर india से कोई add पर क्लिक कर रहा है तो usa के मुकाबले पैसे कम मिलता है

Website space sell

आजकल मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो मार्केट में एसी website खोज रहे है जिन्हें अपना एक छोटा सा add दिखाने के लिए जगह मिल जाये जैसे कोई कंपनी बोलती है मुझे आपकी टॉप row में मेरा add दिखाना है तो आप उसे मंथली पर तय कर सकते है

इन्हें भी पढ़े- अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे बने

की एक महीने मेरी website टॉप में add दिखाऊंगा और इतने रूपये चार्ज करूँगा फिर आपको उस कंपनी का add एक महीने तक अपनी website पर दिखाना होगा तब जाके आपको पैसे पे किये जायेंगे

यह भी website se paise kamane का अच्छा तरीका है लेकिन इसमें थोडा फ्रोड ज्यादा होता है तो ध्यान रखे किसी गलत कंपनी का चुनाव न करे

Paid Reviews

कोई भी व्यक्ति या कंपनी अपने बारे में कोई आर्टिकल लिखने के लिए बोलती है और आप उसके बदले पैसे लेते है तो उसे paid reviews कहते है यानि आप किसी website का अच्छा रिव्यू करते है तो वो website मालिक आपको पैसे देता है

अगर आपको लगता है की हाँ यह paid रिव्यू है तो आप उस लिकं पर जाकर उस कंपनी से संपर्क कर सकते है और अपनी website के लिए लिंक ले सकते है एक बात आपको ध्यान में रखना है website से पैसे कमाने के लिए आपकी साईट पर विजिटर होना चाहिए

website sell

अगर आप एक अच्छी website बनाना जानते है तो अपनी website बनाकर उसे sell कर सकते है और एक अच्छी income जनरेट कर सकते है मार्केट में बहुत कंपनी है जो अपनी website sell भी करती है और बेचती भी है

अगर आप website बनाकर बेचना चाहते है तो Flippa से सम्पर्क कर सकते है यह website पॉपुलर है

Ebook

अगर आप कुछ लिखना जानते है कुछ ऐसा लिखना जानते है जो लोगो को बहुत फायदा होता है तो आप अपनी ऑनलाइन book लिखकर बेच सकते है प्रमोट अपनी website के माध्यम से कर सकते है

इन्हें भी पढ़े – कॉल सेन्टर में जॉब कैसे ढूंढे

कीमत आप तय कर सकते आप किस प्रकार की ebook लिखते है मैं जब भी कुछ सीखता हूँ तो सबसे बेस्ट ebook ही खरीदता हूँ आजकल लोग ऑनलाइन सीखना उचित समझते है

Online Course

जब से भारत में कोरोना की महामारी आई है कई महीनो से स्कूल collage बंद पड़े है लोग घरो में बैठकर पढाई कर रहे है आपके अन्दर कोई ऐसा हुनर है जो आप लोगो को सिखा सकते है तो अपना एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते है

जैसे डिजिटल कोर्स, wordpress कोर्स, कम्प्यूटर कोर्स, इत्यादि आप अपनी चॉइस के हिसाब से चूज कर सकते है हमेशा ध्यान रखे कोर्स हेल्पफुल होना चाहिए

ECommerce Business

अगर आप घर से काम करना चाहते है मार्केट में दुकान नही लगाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है पैसे kamane का ECommerce Business आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट अपनी website के माध्यम से बेच सकते है और पैसे कमा सकते है

और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो मै जल्द ही एक पोस्ट लिखूंगा जिसमे आपको ECommerce Business के बारे में बताऊंगा

ब्लॉग

अगर आप पैसे और नाम दोनों कमाना चाहते है तो मै आपको राय दूंगा की आप एक ऑनलाइन अपना ब्लॉग बनाये और उस पर अच्छी जानकरी शेयर करे जो लोगो के काम आये

आप जो यह पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग है ब्लॉग से पैसे कमाने में थोडा समय लगता है पर जब आपके पैसे आने शुरू हो जायेंगे इतने पैसे आयेंगे जिसे आपने कभी सपने में भी नही देखा था

Theme sell

अगर आप एक अच्छी कोडिंग और SEO जानते है तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है पैसे kmane का जब भी कोई नई website या ब्लॉग बनाते है तो उन्हें अपनी website को डिजाईन करने के लिए एक theme की जरूरत पड़ती है

हर कोई चाहता है की मेरा ब्लॉग या website सबसे अलग हो पर उन्हें एसी कोई theme नही मिलती है जिस पर उनका मन टिका रहे wordpress में सबसे बड़ी प्रोब्लम है theme या website डिजाईन की

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की Website Se Paise Kaise kamaye मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *