Copyright free image गूगल से कैसे डाउनलोड करे – Copyright rules in hindi

copyright free image

जब भी हम कोई विडियो बनाते है या हम किसी ब्लॉग के लिए फोटो यूज करते है लेकिन google से फोटो उठाकर अपने विडियो में डालना बहुत आसान है लेकिन यह बहुत बड़ी मुसीबत आपके सामने खड़ी कर सकता है इसलिए Copyright free image डाउनलोड करना जरूरी है

 copyright free image

क्यूंकि हर फोटो को हर कोई बिना अनुमति डाउनलोड नही कर सकता है तो आप के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा अनुमति किस चीज की लेनी पड़ेगी अगर फोटो को नही यूज करने देता है तो उसे पब्लिश ही क्यूँ करता आप बिल्कुल सही सोच रहे है मेरे मन में भी यही सवाल था

तो मै आपको बताना चाहता हूँ यह उनकी कलाकारी है यह उनका बिज़नस इसी से वह पैसे कमाते है अगर आप copyright free image चाहते है इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा लाइसेंस लेने के लिए आपको पैसे भी पे करना पड़ता है

तो आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा google से copyright free image कैसे डाउनलोड करे अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढेंगे तो आप आसानी से Copyright free image डाउनलोड कर सकते है

कॉपीराइट क्या है – What is copyright

जब भी आप किसी की कलाकारी चुराते है चाहे वो फोटो, संगीत, मूवी, लिखावट इत्यादि तो वो भारत में ACT 1957 कॉपीराइट के तहत लीगल एक्शन लिया जा सकता है अगर जिस भी व्यक्ति ने जो creat किया है उस पर उसका पूरा अधिकार है यह अधिकार अगले 60 वर्ष तक रहता है

इसके लिए आपको एक उदारहण के माध्यम से समझाता हूँ किसी ने एक फोटो बनाया तो उसमे उसकी मेहनत लगी उस मेहनत को कोई दूसरा व्यक्ति बिना ख़रीदे उसे अपना बताकर आगे सेल करे तो जिसने इस फोटो को बनाया है उसको कौन जानेगा इसके लिए उसे क्लेम देना पड़ता है

तो अब आप समझ गये होंगे को copyright क्या होता है तो आपका ज्यादा समय न ख़राब करते हुए सीधे चलते है मैंन टॉपिक पर google se copyright free image kaise dowenload kare

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करे

सबसे पहले अपने ब्राउजर को ओपन करना है आप जो भी ब्राउजर यूज कर रहे है जैसे मै मैंने क्रोम ब्राउजर ओपन करता हूँ इसमें आप जो भी फोटो डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च बार में टाइप करे for example- success image

  • इमेज पर क्लिक करे
 copyright free image
  • टूल पर क्लिक करे
 copyright free image
  • इस्तेमाल अधिकार पर क्लिक करे
 copyright free image
  • फिर से इस्तेमाल के लिए लेबल पर क्लिक करे
 copyright free image

इसके बाद जो भी आपके सामने image खुलेंगे उसका आप बे झिझक इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की google se copyright free image kaise dowenload kare मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *