चोरी या खोये हुए फोन को ब्लॉक कैसे करे ( How to block lost mobile in hindi ) मोबाइल खोना या चोरी होना आम बात बन चुकी है हम बाइक पर रास्ते में चल रहे है अगर आप के जेब से मोबाईल निकल गया तो बेहद मुश्किल है मिलना या फिर हम कही एसी जगह पर रखकर भूल जाते है जब अपन को ध्यान आए तब तक कोई दूसरा व्यक्ति उठाकर चल देता है
मोबाईल में हमारी बहुत सारी जानकारी होती जो प्राइवेट होती है जिसका कोई गलत इस्तेमाल न करे इसके लिए आपको अपने मोबाइल को ब्लॉक कर देना चाहिए ताकि जिसे भी आपका मोबाइल मिले वो एक खिलौने के बराबर हो जाये
पर बहुत से लोगो को यह जानकारी नही होती है की अपने खोये हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की चोरी हुए मोबाईल को ब्लॉक कैसे करे ( How to block lost mobile in hindi )
चोरी या खोये हुए फोन को ब्लॉक कैसे करे – How to block lost mobile in hindi
जब आपका मोबाइल खो जाता है तो ब्लॉक करने से पहले आपको दो काम करना होगा पहला तो यह की आपको एक FIR लिखवानी पड़ेगी FIR के लिए आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नही है आप ऑनलाइन भी कर सकते है
दूसरा काम आपको यह करना है की आपका जो फ़ोन खोया है उसमे जो सिम थी उसकी डुप्लीकेट कॉपी आपको निकलवानी पड़ेगी जिसे आप मोबाईल को ब्लॉक करोगे तो उस नंबर पर एक otp आएगा वो दर्ज करना होगा
- इन्हें भी पढ़े –
- ट्रेवल इंश्योरेंस क्या है ?
- पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे
यह दोनों काम करने के बाद आपको एक निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके यह वेबसाइट विजिट करे
इस साईट पर जाने के बाद आपके सामने यह कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी जिसे आप निचे फोटो में देख सकते है
जो फोटो show रहा है उसे थोडा निचे देखेगो तो आपको तिन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसे आप निचे फोटो में देख सकते है
इन तीनो ऑप्शन का अलग अलग उपयोग होता है
- सबसे पहला है इसे आप अपने मोबाइल को ब्लॉक कर सकते है
- दुसरे से अगर आपने अपना मोबाइल खो जाने के बाद ब्लॉक कर देते है अगर दुबारे मोबाईल आपको पाया जाता है तो उसे अनब्लॉक करवा सकते है
- तीसरा आपने मोबाईल ब्लॉक की रिक्वेस्ट डाली है उसे चेक कर सकते है आपका मोबाइल ब्लॉक हुआ है की नही
How to block lost mobile in hindi
अपना मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए आपको जो रेड बटन दिख रहा है उस पर क्लिक् करे ( block lost mobile ) पर क्लीक करने के बाद में आपके सामने एक form खुलेगा उसे फिलिप करना होगा जिसे निम् प्रकार भरना है फोटो भी देख सकते है और पढ़ भी सकते है
- अपना मोबाईल नंबर भरे जो सिम मोबाइल में थी
- EMEI नंबर भरे
- मोबाइल में कोई दूसरी सिम थी तो उसका मोबाइल नंबर भरे नही तो खाली छोड़े
- दूसरी सिम का भी EMEI नंबर भरे
- कौनसी कंपनी का मोबाइल था सेलेक्ट करे
- कौनसा मॉडल था दर्ज करे
- मोबाइल ख़रीदा उसकी इनवॉइस अपलोड करे
- आपका मोबाइल कौनसी जगह खोया था दर्ज करे
- कितनी तारीख को खोया था तारीख सेलेक्ट करे
- स्टेट सेलेक्ट करे
- जिला सेलेक्ट करे
- पुलिस स्टेशन सेलेक्ट करे
- आपने जो FIR की है शिकायत नंबर दर्ज करे
- FIR कॉपी अपलोड करे
- मालिक का नाम भरे
- पता भरे
- ID कार्ड सेलेक्ट करे
- id कार्ड इमेज अपलोड करे
- ID कार्ड नंबर दर्ज करे
- इमेल id दर्ज करे
- मोबाईल नंबर दर्ज करे
- गेट otp पर क्लिक करे
- otp दर्ज करे
- otp वेरीफाई करे
- सबमिट बटन पर क्लिक करे
यह फॉर्म सबमिट करने के बाद अगले कुछ समय में आपका मोबाइल ब्लॉक हो जायेगा आप स्टेट्स भी चेक कर सकते है
मोबाइल ब्लॉक करने के फ़ायदे
- अगर आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसकी सुचना पुलिस को देनी होगी अगर आप ऐसा नही करते है और आपके फोन से कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार आप है
- अगर आप पुलिस को सुचना देते है अगर आपका फ़ोन किसी ईमानदार व्यक्ति को मिल जाता है तो वापस भी कर सकता है
- जिन्हें भी आपका मोबाइल मिले तो वो आपकी जानकारी न चुराए
- आपके फ़ोन से किसी व्यक्ति को कॉल करके उल्टा सीधा न बोले उसमे आप फंस सकते है क्यूंकि मोबाइल आपका है
तो यह जानकरी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की चोरी या खोये हुए फोन को ब्लॉक कैसे करे ( How to block lost mobile in hindi ) मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे