बैंक में जॉब कैसे पाए हर व्यक्ति का अलग अलग शौक होता है किसी भी फिल्ड मे अगर काम व्यक्ति काम करता है तो वो 70 प्रतिशत अपने शौक से करता है न की मजबूरी से बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की बैंक में जॉब कैसे पाए
बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताऊंगा की बैंकिंग सेक्टर में करियर कैसे बनाये
बैंकिग सेक्टर जॉब के रिलेटेड जो भी सवाल जवाब होते है वो इस आर्टिकल में साझा करूँगा इसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप समझ पाए की बैंक में जॉब कैसे पाए
बैंकिग सेक्टर में करियर कैसे बनाये?
जैसा की मैंने आपको पहले बताया है की हर आदमी का अपना अपना शौक होता है की हमें किस फिल्ड में जाना है लेकिन किसी भी एक अच्छी फिल्ड में जाना हो तो उसके लिए रात और दिन मेहनत लगती है
बिना मेहनत हम किसी आरामदायक नौकरी को नही पा सकते है जैसा की आप सब को पता है की बैंकिग जॉब एक शानदार जॉब में आती है बैंक जॉब में सैलरी भी अच्छी मिलती है और इस जॉब से लोग एक लग्जरी लाइफ भी जीते है
But इसमें कम्पीटीशन बहुत है आज कल हर स्टूडेंट बैंक में जॉब पाने के लिए सालो तक मेहनत करते है फिर भी इन्हें सफलता नही मिल पाती है
क्यूंकि बैंक में पाना जितना सोचना आसान है उतना बैंक में जॉब पाना आसान नही है लेकिन इतना कठिन भी नही है यह आपने कहावत सुनी होगी की मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है अगर आप ठान लेते है बैंक में जॉब पाने की तो यह कोई कठिन काम नही है
अगर आप किसी फिल्ड में चले जाए कम्पीटीशन तो आपको मिलेगा ही जैसे= कोई भी सरकारी भर्ती निकलती है तो 1000 पद होते है लेकिन लाखो लोग आवेदन करते है और उसी लाखो में से 1000 आदमी निकलकर सामने आता है
अब यह पढने के बाद आपके मन में सवाल आ रहा होगा की अगर हमें बैंक में जॉब करना है तो क्या करना पड़ेगा तो इसके लिए आपको इन रास्तो से गुजरना पड़ेगा इसे थोड़ा विस्तार से समझते है
बैंक में जॉब पाने के लिए कुछ जरूरी बाते
अगर आप वाकई में बैंक जॉब के लिए फाइंड कर रहे है और आपके दिमाग में नशा चढ़ा हुआ है की जॉब करना है तो बैंक में ही करना है भले मुझे इसके लिए कुछ भी करना पड़े
तो मै आपको दावे के साथ कह सकता हूँ की आप 100% इस बैंक जॉब को हासिल कर सकते है क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है कि वो काम करना चाहिए जिसमे हमें मजा आना चाहिए जिस काम को करने में मजा नही आ रहा है उसे वहीं पर स्टॉप करे
- कम्प्यूटर्स की जानकरी होना जरूरी है. सबसे पहला काम आता है जैसा की आप सब को पता है. की बिना कम्पूटर बैंक में कोई भी काम नही होता है हाँ होते है कुछ काम लेकिन बहुत कम बैंक में जब आप इन्टरव्यू के लिए तो आपके अन्दर क्या क्या स्कील है यह पूछा जाता है
- बैंक में जॉब के लिए अंग्रेजी और और गणित की जानकरी बहुत मान्य रखती है
- बोलने का तरीका सुधारना चाहिए आपने किसी बैंककर्मी को देखा होगा वो कितनी नरमाई से बात करते है आप उन्हें कुछ भी बोल दो लेकिन वो आपसे शान्ति से ही बात करेंगे
- बैंकिग की ही पढाई करे बाकि काम पर कम से कम फॉक्स करने मेरे कहने का मतलब है की आपकी एक गोल सेट होनी चाहिए
- हमेशा हर रोज नया सीखते रहे
- बैंक में कुछ पद ऐसे भी होते है जो बिना इन्टरव्यू नही होता है जिसे डायरेक्ट ;भर्ती होती है आपकी डिग्री के हिसाब से
इन्हें भी पढ़े= वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
बैंक जॉब के पदों के नाम
बैंक में कोई एक पद नही होता है बैंक में सैकड़ो काम होते है जो बड़ी city में काम होता है इनका काम दिन और रात चलता रहता है तो कुछ पदों की जानकरी आपके साथ निम्न प्रकार है
डाटा एंट्री
यह काम एक कम्पूटर ऑपरेटर करता है यानि बैंक में जो भी डेली अकाउंट ओपन होता है. और भी बैंक की बहुत सारी जानकारी ऑनलाइन कम्पूटर में डालनी पड़ती है.
यह काम होता है डाटा एंट्री ऑपरेटर का इस जॉब के लिए 12th के बाद अप्लाई कर सकते है इस जॉब के टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिये
सॉफ्टवेयर देख रेख
इस जॉब के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए यानि आप किसी सॉफ्टवेयर को मेंटन कर सको यानि कोनसा डाटा किस जगह स्टोर हो रहा है इसे वेब devlopar के नाम से भी जानते है
सेल्समन
सेल्समन का काम यह नही होता है की घर घर भटक कर कुछ सेल करना है , बल्कि सेल्समन का काम होता है किसी अकाउंट ओपन करना, कोई स्कीम के बारे में ग्राहक को बताना, इस तरह सेल्समन के भी बहुत काम होता है
और भी बहुत पद होते है, मैनेजर, सुपरवाइजर, सीईओ, एकाउंटेंट, इत्यादि
बैंक जॉब में सैलरी कितनी होती है
बैंक जॉब में सलरी कोई फिक्स नही होती है ज्यादातर बैंक में एक टारगेट दिया जाता है उस टारगेट को अगर हासिल कर लेते है तो एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है
है कुछ पद इसे भी होते है जहाँ पर एक फिक्स सैलरी मिलती है रिसर्च के मुताबिक एक व्यक्ति हर महिना 20 हजार से 1 लाख तक कमाते है
इन्हें भी पढ़े= एफिलियेट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
बैंक जॉब कैसे ढूढे – How to find bank job
बैंक जॉब ढूँढना कोई कठिन काम नही है आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नही होती है की हमारा इस जॉब में सेलेक्शन होगा की नही.
यह निर्भर करता है आपकी मेहनत पर हमने कितनी मेहनत की है मुझे कितना प्रतिशत भरोसा है की मै सेलेक्शन हो जाऊंगा.
कुछ वेबसाइट लिंक add करता हूँ आप इस वेबसाइट से जॉब सर्च कर सकते है
यह दो साईट जॉब के लिए पोपुर्लर है आज के समय में आप यहाँ पर जॉब पा सकते है.
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की बैंक में जॉब कैसे पाए मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे