Affiliate Marketing को लेकर है हर व्यक्ति कन्फ्यूज रहते है Affiliate Marketing Kya Hai तो आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से Affiliate Marketing एक पैसा कमाने का ऐसा रास्ता है जिसे कोई भी व्यक्ति जितना चाहे उतना पैसा कमा सकता है
लेकिन इसके लिए पहले Affiliate Marketing को अच्छी तरीके से सीखना होगा की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जाते है जैसा की मै हमेशा बताता हूँ की अगर काम कोई छोटा हो या बड़ा पहले सीखना पड़ेगा बिना सीखे कोई काम नही किया जा सकता है
Affiliate Marketing Kya Hai
कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग अगर किसी दूसरी कंपनी की लिंक अपनी वेबसाइट में देकर उस प्रोडक्ट को प्रमोट करती है और उस लिंक के माध्यम कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसे Affiliate Marketing कहा जाता है
जो भी वेबसाइट मालिक होता है उसे कमीशन दिया जाता है यह कमीशन हर प्रोडक्ट और हर कंट्रीज का अलग अलग होता है
हर कंपनी के नियम और शर्ते अलग अलग होती है कोई कंपनी फिक्स चार्ज देती है की एक महिना आपकी वेबसाइट में add दिखाना है इसके लिए एक फिक्स रेट तय की जाती है
कोई कंपनी यह तय करती है की जितने प्रोडक्ट बिकेंगे उसका इतना प्रतिशत मिलेगा यह वेबसाइट मालिक पर निर्भर करता है की वो अपनी वेबसाइट में किस तरह का add लगाना चाहते है
Affiliate Marketing Kaise Kaam Karti Hai
एफिलियेट मार्केटिंग कैसे काम करती है यह समझना बहुत ही जरूरी है अगर इसे नही समझते है तो Affiliate लिंक लगाने वाले वेबसाइट मालिक को क्या पता चलेगा की मेरी वेबसाइट से कितने प्रोडक्ट सेल किये है
मानलीजिये कोई वेबसाइट अमेज़न का Affiliate लिंक का add लगाती है इसके लिए पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है उस अकाउंट में पर्सनल information अमेजन को देनी होती है
अकाउंट बनने के बाद एक लिंक क्रिएट होती है उसी लिंक को वेबसाइट में टैग करनी होती है फिर उस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो अमेज़न की वेबसाइट ओपन हो जाएगी
यह सारा डाटा इस तरह सेव होता रहता है Affiliateअकाउंट में कितने लोगो ने क्लिक किया कितने लोगो ने प्रोडक्ट को ख़रीदा महीने की आखिरी तारीख को मेल द्वारा शेयर किया जाता है
- इन्हें भी पढ़े- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing की परिभाषाएँ
Affiliate Marketing के कई तरह के शब्द बोले जाते है वो Affiliate Marketing के ही शब्द है लेकिन पर सब अपनी अपनी जगह यूज होता है
Affiliates
Affiliates शब्द वहां प्रयोग होता है कोई भी वेबसाइट मालिक किसी कंपनी का Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट द्वारा प्रमोट करता है तो उन्हें Affiliates कहा जाता है
Affiliate Marketplace
Affiliate Marketplace शब्द वहां यूज होता है कोई भी कंपनी किसी वेबसाइट मालिक को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने का ऑफ़र करती है
जैसे – फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, ब्लू होस्ट, बिग रॉक, इत्यादि इस तरह की अनगिनत कंपनी है जो अपना Affiliate प्रोग्राम चलाती है उसे Affiliate Marketplace कहा जाता है
Affiliate Id
जब भी कोई Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो उन्हें कंपनी द्वारा एक id नंबर दिया जाता है यह नंबर सबके अलग-अलग होता है इसे Affiliate Id कहा जाता है
इसी id नंबर के माध्यम से ही Affiliate अकाउंट में लॉग इन किया जाता है अगर आपके पास id नंबर नही है तो Affiliate को लॉग इन नही किया जाता है
Affiliate link
कोई भी कंपनी के हर प्रोडक्ट की लिंक अलग अलग होती है जब भी कोई व्यक्ति किसी कम्पनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपनी वेबसाइट में add करते है तो उसे Affiliate link कहा जाता है
अगर किसी दुसरे की लिंक को अपनी वेबसाइट में add कर देते है तो इसके पैसे उनके खाते में जुड़ते रहेंगे जहाँ से यह लिंक उठाया है इसलिए हमेशा अपनी लिंक को create करके अपनी वेबसाइट में add करना होता है
Commission
यह पॉइंट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि हर कोई किसी का प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो उनका मैंन मकसद यही होता है की कमीशन कमाना.
जब कोई किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो उसी लिंक से जाकर प्रोडक्ट को खरीदता है तो ही वेबसाइट मालिक को कमिशन दिया जाता है
यह कमिशन हर प्रोडक्ट का अलग अलग होता है कमिशन कोई फिक्स नही होता है जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होता है उतना ही ज्यादा कमिशन दिया जाता है
और भी बहुत शब्द होते है जो Affiliate Marketing में यूज होता है अगर मै सबको अलग अलग एक्सप्लेन करूं तो पोस्ट बहुत लम्बी हो जाएगी
Affiliate Marketing को यूज करेंगे तो और ज्यादा जानकरी आपको मिलती रहेगी अगर कोई मन में सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है लेकिन इसके लिए एक वेबसाइट होनी चाहिए दूसरी मैंन बात वेबसाइट पर विजिटर भी अच्छे होने चाहिए
सिर्फ एक वेबसाइट बनाकर उसमे Affiliate का लिंक लगाकर सोच रहे है पैसे खाते में आना शुरू हो जायेगा यह सपना दिमाग से निकाल कर दूर रखदे
Affiliate से पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना Affiliate Marketing Kya Hai मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसलिए इसे शेयर करना न भूले ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके