SIP Kya Hai – SIP Me Investment Kaise Kare ( SIP के फायदे )

sip kya hai

SIP Kya Hai – SIP के बारे में लोगो को जानकारी नही होती है की यह SIP kya hai अगर SIP के बारे में जानते है पर यह नही जानते है SIP me Investment kaise kare और SIP se kya fayde hai आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे SIP के बारे में तो आइये समझते है विस्तार से.

sip kya hai

SIP हम शोर्ट में कहते है SIP का पूरा नाम system investment plan है SIP एक म्यूच्यूअल फण्ड में investment करने का एक तरीका है यह प्लान शेयर मार्केट से अलग है बहुत से लोग है जो शेयर मार्केट में पैसे लगाते है शेयर मार्केट में रिस्क ज्यादा होता है जबकि SIP प्लान में रिस्क न के बराबर होता है

SIP Kya Hai – What Is Sip

SIP एक investment plan है यानि म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करने का प्लान है शेयर बाज़ार में एक बार में पैसे इन्वेस्ट किया जाता है जबकि sip में हर महीने की एक मासिक क़िस्त जाती है

जब आप यह plan लेते है तो यह तय करते है की क़िस्त महीने में जमा करनी है या साल में या फिर तिन महीने बाद यह सभी आप अकाउंट ओपन करते है समय तय करते है उसी समय पर आपको क़िस्त भरनी होती है

जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह एक सिस्टम से पैसा इन्वेस्ट करने का plan है कोई भी व्यक्ति हर महीने की आखिरी तारीख को सैलरी आने पर कुछ प्रतिशत निकाल कर sip में investment करते है तो एक अच्छा return पा सकते है

शेयर मार्केट से आप जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है लेकिन sip में एक समय सीमा तय होती है शेयर बाज़ार में तेजी हो या मंदी इसे आपके पैसो पर कोई फर्क नही पड़ता है

जो लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाने से डरते है की मेरे पैसे डूब जायेंगे है तो उनके लिए SIP सबसे best plan है इसमें आपके पैसे फंसने का चांस बहुत कम रहता है SIP को आप कम से कम राशी से शुरू कर सकते है हर महीने के 500 रूपये से भी स्टार्ट कर सकते है

इन्हें भी पढ़े- बिमा क्या है

SIP के पैसे कहाँ निवेश होते है

जब भी कोई व्यक्ति मार्केट में नया आता है तो उसे ज्यादा जानकारी नही होती है ऐसा ही शेयर बाज़ार में है लोग किसी से सुनने के बाद पैसे मार्केट में लगा तो देते है पर उसे ज्यादा जानकारी नही होने की वजह से उनको नुकसान झेलना पड़ता है

लेकिन sip में आपके पैसो पर फण्ड मैनेजर नजर रखता है पैसे तो शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड में ही निवेश होते है लेकिन कितना पैसा निवेश करना है कौनसी जगह करना है यह सब आपका फण्ड मैनेजर देखता है

फण्ड मैनेजर को सारी जानकारी होती है किसका शेयर गिरने वाले है और किसके शेयर उठेंगे जिसमे फायदा होता है उसी में आपका पैसा निवेश किया जाता है

इन्हें भी पढ़े – lic एजेंट कैसे बने

SIP में निवेश करने के फायदे

  1. SIP कम से कम राशी से शुरू कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही है
  2. पैसे डूबने का डर बहुत कम रहता है ( No Risk )
  3. SIP में जो पैसे इन्वेस्ट करते है उसे आप आसानी से कभी भी निकाल सकते है
  4. पेनल्टी बहुत कम लगती है
  5. SIP पर चक्रवर्ती ब्याज मिलता है
  6. SIP पर इनकम tax से छुट मिलती है
  7. sip अकाउंट को आप अपने हिसाब से मॉडिफाई कर सकते है
  8. शेयर मार्केट में उतार चढाव से कोई फर्क नही पड़ता है
  9. आपके पैसो पर फण्ड मैनेजर नजर रखता है जिसके लिए आपको कोई चार्ज नही पे करना पड़ता है
  10. जब चाहे तब अपनी SIP पर ब्रेक लगा सकते है

इन्हें भी पढ़े – जीवन बिमा लेते समय सावधानी

SIP में निवेश करने से नुकसान

जहाँ फायदा होता है तो इसके साथ में उनका दोस्त भी रहता है जिसे हम नुकसान के नाम से जानते है तो आइये जानते है क्या है sip के नुकसान

  • कम समय के अगर SIP लेते है तो ज्यादा फायदा नही होता है
  • अगर अच्छा return प्राप्त करना है तो कम से कम 4 से 5 साल की SIP करवानी पड़ती है
  • ऑटो डेबिट चालू रखते है तो कभी ऐसा भी होता है आपके अकाउंट में पैसे भी नही होते है और ऐसे में आप क़िस्त नही भरते है तो आपको पेनल्टी भरनी पड़ती है
  • शेयर मार्केट से sip पर return बहुत कम मिलता है
  • प्लान change करने के लिए कई बार सोचना पड़ता है

इन्हें भी पढ़े – जीवन बिमा क्यों ले

SIP निवेश कैसे करे

SIP में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक गोल तय करना होगा की आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट कर रहे है और क्यों इन्वेस्ट कर रहे है इसके पीछे का क्या राज है

अगर आप अपना एक गोल सेट है मान लीजिये आपको 5 साल बाद एक गाड़ी चाहिए या घर चाहिए इस तरह के सबके अलग अलग गोल हो सकते है इस तरह का सपना पूरा करने के लिए आपको कितने पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर यह सब जान सकते है

इसके बाद आप किसी भी बैंक से SIP स्टार्ट कर सकते है अपने मोबाइल से घर बैठे SIP स्टार्ट करना चाहते है DSP म्यूच्यूअल फण्ड सबसे बेस्ट है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की SIP kya hai SIP से क्या फायदा है और क्या नुकसान है sip के पैसे कहाँ इन्वेस्ट होते है मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *