LIC Policy Surrender Kaise Kare – Lic पॉलिसी सरेंडर करने का तरीका

Lic policy surrender kaise kare

Lic policy surrender kaise kare यह सवाल किसी व्यक्ति के मन में तब आता है जब वो एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहा होता है lic policy surrender process hindi में जानेंगे की lic पॉलिसी सरेंडर कैसे करे lic पॉलिसी सरेंडर करने के फायदे और नुकसान भी जानेगे

Lic policy surrender kaise kare

जब हम lic से बिमा खरीदते है तो lic की नियम और शर्ते अगर आप ध्यान से पढ़ते है तो उसमे लिखा हुआ होता है की आप 1 या 3 साल बाद अपनी पॉलिसी सरेंडर कर सकते है लेकिन अगर आप एक साल बाद या 3 साल बाद जब lic policy surrender करते है.

जो सपना आपने बिमा खरीदते समय देखा था उन्हें आपको भूलना पड़ेगा ऐसा इसलिए को इसमें आपको ज्यादा फायदा नही होने वाला है जो धन राशी आप जमा करते है वो आपको वापस मिल सकती है एक्स्ट्रा बेनिफिट आप नही उठा सकते है

लेकिन आपने कोई बिमा ले रखा है और आप एक मुस्श्किल घडी से गुजर रहे है तो आप lic policy surrender के बारे में विचार कर सकते है

LIC पॉलिसी सरेंडर क्या है – what is Lic policy surrender

lic policy सरेंडर का मतलब है की जो आपने बिमा ले रखा है उसे बंद करवाके अपना पैसा वापस लेना मानलीजिये आपके घर में कोई शादी है या कोई बीमारी से जूझ रहे है आज के जमाने में बहुत परेशानियां आती रहती है उनसे निपटने के लिए हमें पैसो की जरूरत पड़ती है

बिमा का मतलब यही होता है की एक मुश्किल घड़ी में आपका सब साथ छोड़ सकते है लेकिन आपने बिमा ले रखा है तो घबराने की जरूरत नही है जितनी बिमा की सीमा है तब तक वह आपके साथ रहता है

lic पॉलिसी सरेंडर करवाने का प्रोसेस थोडा लम्बा है पर मुश्किल कुछ नही है आप आसानी से करवा सकते है

प्रीमियम भुगतान

जब आप बिमा लेते है तो उस समय आपको प्रीमियम भुगतान करना होता है और यह समय समय पर आप नही करते है तो आपकी policy लेप्स हो सकती है लेप्स मतलब अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो आपकी policy बंद हो सकती है इसलिए प्रीमियम भुगतान समय समय पर करते रहे

इन्हें भी पढ़े – ट्रेवेल इंश्योरेंस क्या है

जब आपकी policy एक बार लेप्स हो जाती है तो 3 साल के अन्दर आप पेनल्टी भरके वापस चालू हालत में कर सकते है अगर 3 साल से समय ऊपर हो जाता है तो आप अपनी policy को चालू नही कर सकते है और न ही सरेंडर कर सकते है इसे आपका बहुत बड़ा घटा हो सकता है

क्या समय से पहले policy सरेंडर करवानी चाहिए

होगा ऊपर पढ़ा होगा तो इसे आपको समझ में आ गया होगा की क्या समय से पहले अपनी पॉलिसी को सरेंडर करनी चाहिए फिर भी आपको बताना चाहूँगा अगर आप एक लम्बे समय से policy प्रीमियम भुगतान कर रहे है और आपकी की policy पूरी होने में कुछ ही समय बाकि है

तो मै आपको सलाह दूंगा की आप पॉलिसी सरेंडर न करे क्यूंकि अब इस समय आप ब्याज पर किसी से पैसे ले सकते है जितना आपको ब्याज नही लगेगा उसे कई गुना ज्यादा आपको नुकसान policy सरेंडर में होगा

lic policy online surrender kaise kare – How lic policy online surrender

नेट पर आज कल बहुत सर्च हो रहा है की lic policy online surrender kaise kare तो इसके लिए आपको बता देना चाहता हूँ lic ने अभी तक एसी कोई सुविधा लाँच नही की है की lic policy online surrender कर सको

इसके लिए आपको lic डिपार्टमेंट में जाना होगा सारी चीज वेरिफिकेशन होने के बाद आपका policy surrender करने का process आगे बढाया जायेगा

इन्हें भी पढ़े म्यूच्यूअल फण्ड क्या है

एक बात ध्यान में रखे की आप किसी फर्जी वेबसाइट को विजिट करने से बचे इसे आपका पर्सनल डाटा चुराया जा सकता है

lic पॉलिसी सरेंडर डॉक्यूमेंट – Lic Policy Surrender Documents

lic policy सरेंडर करने के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है बिना डॉक्यूमेंट आप policy सरेंडर नही करवा सकते है

बांड – जो पॉलिसी आप सरेंडर करवाना चाहते है उसका बांड आप के पास होना चाहिए ये बांड आपको उस समय दिया जाता है जिस समय आप बिमा लेते है इसे संभाल कर रखना होता है अगर पानी में भीग जाता है या जल जाता है या कही पर खो जाता है

तो आपको पहले डुप्लीकेट बांड के लिए apply करना पड़ेगा कुछ दिनों बाद आपको यह बांड मिल जायेगा उस बांड में सारी आपकी जानकारी लिखी हुई होती है जैसे आपने कितने समय के लिए बिमा लिया था, नाम, ऐड्रेस, माता पिता का नाम, नॉमिनी नाम, इत्यादि

पहचान प्रूफ = सबसे पहले आपकी पहचान की जाएगी की जिस व्यक्ति ने यह बिमा लिया है क्या वाकई में यह या कोई फर्जी है पहचान के तौर पर आप आधार कार्ड, पहचान पत्र, मार्कशीट, इत्यादि में से किसी एक को दे सकते है

फॉर्म – lic policy सरेंडर करने के लिए आपको एक form भरना होगा यह form आप ऑनलाइन भी लोड कर सकते है और lic डिपार्टमेंट से भी ले सकते है यह फॉर्म 5074 के नाम से जानाजाता है

आवेदन पत्र – आवेदन पत्र में आपको भरना होगा उसमे कुछ इस प्रकार के कॉलम होते है – नाम, policy नंबर, कारण जिस कारण से आप policy सरेंडर करवा रहे है इत्यादि

बैंक डिटेल – अपने बैंक की डिटेल देनी होती है जिसे आपका पैसा आपके बैंक खाते में जमा किया जायेगा बैंक पासबुक, कैंसल चेक इन दोनों में से किसी एक को दे सकते है

फोटो = आपके दो पासपोर्ट साइज़ के 2 फोटो फार्म पर लगेगा

यह सारा प्रोसेस कम्प्लीट करने के बाद आप फॉर्म जमा करदे form जमा होने के बाद अगले सात दिन में आपके पैसे आपके खाते में जमा कर दिया जायेगा

अगर कोई बिच में छुट्टी आ जाती है तो ज्यादा समय भी लग सकता है

निष्कर्ष

तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की lic policy surrender kaise kare और lic policy सरेंडर करने का तरीका साथ ही यह भी जाना lic policy surrender process hindi मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *