lic agent kaise bane? क्या है नियम शर्ते ?

जब कोई भी stundet अपनी पढाई छोड़ने के बाद या फिर पढाई के साथ पार्ट टाइम कुछ करना चाहता है ताकि वो अपना खर्चा चला सके और जरूरते पूरी कर सके | मार्केट में बहुत सारे पार्ट टाइम जॉब मिलते है पर उन्हें हर कोई कर नही सकता है क्यूंकि उनके सामने कई परेशानी हो सकती है जिसकी वजह से वो उस जॉब को कर नही सकते है तो वो सोचता है lic agent kaise bane

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आप lic agent kaise bane और lic एजेंट बन्ने के लिए हमे किस स्तेपो से गुजरना पड़ेगा ये और आप इस पोस्ट को पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल नही बचेगा आपके मन जो भी प्रश्न चल रहे है उन सबका सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा |

lic पर कितना भरोसा

lic भारत की भरोसेमंद कंपनी है ये पिछले 50 सालो से इन्सुरांस इंडस्ट्री में काम कर रही है आज तक के रिकॉर्ड में ऐसा कोई केस नही आया है जिसे कम्पनी और कंपनी में काम करने वाले लोग या फिर जितने भी लोग lic से जुड़ा हुआ है चाहे वो किसी भी रूप में हो जैसे – lic के कर्मचारी या lic बीमाधारक को खतरा पैदा हो |
तो आप समझ सकते है मै विस्वास के साथ कह सकता हूँ अगर आप lic से जुड़ते है तो आपको 1 प्रतिशत भी डरने की जरूरत नही है आप 100 % भरोसा कर सकते है

नियम शर्ते

कोई भी कंपनी जब अपने कर्मचारी को hire करती है तो उसके कम्पनी की नियम और शर्ते लागु होती है lic तो बहुत बड़ी कंपनी है आप किसी छोटे बिजनेसमैन के पास जायेंगे तो वो भी अपनी नियम शर्ते रखता है जिसे अपना बिजनेस खराब नही हो और एक लम्बे समय के लिए चल सके भारत में कई प्रकार के लोग है तो इसी प्रकार lic एजेंट बनने के लिए भी lic कम्पनी की भी अपनी कुछ नियम और शर्ते जिसे मै आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगा | की lic agent kaise bane

पढाई और उम्र

lic एजेंट बनने के लिए पढाई कम से कम दसवी पास होना बेहद जरूरी है और अपनी मार्कशीट में 50 % से ऊपर होना चाहिए |और आपकी उम्र 18 -35 के बिच में होना चाहिए

दस्तावेज़

एज्युकेशन = शिक्षा के लिए आप दसवी या बाहरवीं की मार्कशीट या फिर अन्य कोई डिग्री है तो आप उन्हें शामिल कर सकते है
निवास = निवास प्रमाण पत्र के रूप में आप जैसे आधार कार्ड ,पहचान पत्र ,राशन कार्ड ,जॉब कार्ड पासपोर्ट इत्यादि में से शामिल कर सकते है |
बैंक = बैंक डिटेल के रूप में आप कैंसल चेक या बैंक पासबुक में से शामिल कर सकते है
आयकर = आयकर विभाग के लिए आपको पैन कार्ड शामिल करना होगा |
पहचान = पहचान के लिए आपको पासपोर्ट साइज़ के 6 फोटो देने होंगे |

कमाई

lic अपने एजेंट को किसी भी तरह से कोई फिक्स सैलरी नही देती है ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप कितना कमाना चाहते है आप जितनी policy बेचेंगे उसका 35% हिसा कमीशन के रूप में आपको दिया जाता है और वो आपको एक बार में नही दिया जाता है सब policy के अलग अलग होता है |
आप जितनी ज्यादा policy बेचेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होती है अगर आप पार्ट टाइम करते है तो महीने कभी ज्यादा कभी कम 10 हजार तक कमा सकते है और आप फुल टाइम करते है 25-30 हजार तक भी कमा सकते है ये आपकी मेहनत और भावना पर निर्भर करता है |

lic एजेंट के लिए अप्लाई कैसे करे ?

lic एजेंट के लिए अप्लाई करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच में सम्पर्क कर सकते है और ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है सबसे अच्छा अंदाज मेरे हिसाब से है आप नजदीकी ब्रांच से सम्पर्क करे क्यूंकि ऑनलाइन का प्रोसेस थोडा लम्बा होता है |

lic एजेंट बनने के फायदे

lic एजेंट बनने के बहुत फायदे है जैसे –

1 . सबसे बड़ा फायदा lic एजेंट बनने के बाद वो है की समय lic एजेंट के लिए कोई समय की पाबंदी नही होती है आप तब चाहे जब काम कर सकते है |

2 lic एजेंट को कोई भी काम करता है तब उसके साथ ये अपना काम कर सकता है |

3 lic एजेंट अगर किसी पर्सनल काम के लिए जाता है तो भी अपना ग्राहक बना सकता है

4 समय समय पर गिफ्ट मिलते रहते जैसे – पेन , कैलेंडर , डायरी इत्यादि |

5 lic एजेंट कोई भी policy लेते है या फिर कोई लोन उस पर भारी छुट मिलती है
इसी प्रकार बहुत फायदे है lic एजेंट बनने का और एक अच्छा कैरियर साबित हो सकता है |

तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की lic एजेंट कैसे बने मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको ये पोस्ट हेल्प फुल लगी तो सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले इसे मेरा हौसला बढ़ता है और आपको अच्छी से अच्छी जानकारी दूँ |
धन्यवाद .
इन्हें भी पढ़े दिल्ली में नौकरी कैसे पाए ?

Leave a Comment

satta king