जीवन बीमा लेते समय रखे इन बातो का ध्यान

जब भी आप बीमा लेने की सोच रहे है तो मन में अनेक प्रकार के सवाल उठते है जब भी बीमा लेते है कही दिन तक सोचते रहते है की बीमा लेना चाहिये या नही अगर लेना भी है तो कितने का ले ये भी अगर आप deside कर लेते है तो ये deside नही कर पाते है की आखिर कोनसी कंपनी का बीमा ले |

life insurance

इसी को ध्यान में रकते हुए मैंने ये पोस्ट लिखी है  ताकि हर सवालों के जवाब आपको मिल जाये तो आज आप सही पोस्ट पर आ गये है इसके लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |

बीमा लेते समय रखे इन 11 टिप्स का ध्यान 

अपनी बजट राशी 

सबसे मैंन पॉइंट ये है इसलिए मैंने ऊपर रखा है आपको अपनी होने वाली कमाई को ध्यान में रखना है अगर आप ऐसे नही करते है तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है |

अगर आपकी इनकम है महीने की बीस हजार और आप दस हजार का बीमा ले लेते है तो ऐसा करना गलत है अगर किसी कारण आपका काम छुट जाता है तो आप बीमा की क़िस्त कहा से भरेंगे इसके लिए आप जो अपनी कमाई होती है उसका 10 % हिंसा का बीमा ले लेना चाहिए |

कंपनी का चुनाव 

अगर आप जिस भी कंपनी का बीमा ले रहे है उन कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करे कही ये कंपनी चोर तो नही है इस कंपनी के negetive और पॉजिटिव दोनों परिणाम लेने चाहिए 

नई कंपनी से बीमा लेने से बचे क्यूंकि अगर नई कंपनी जब मार्केट में उतरती है तो उन्हें ज्यादा नॉलेज नही होता है और वो समय समय पर अपना नियम और शर्ते बदलती रहती है 

ऐसे में बीमा धारक पर बहुत फर्क पड़ता है कंपनी मार्केट में आने के बाद कम से कम 5 साल का समय उन्हें सही काम सेट करने में लग जाता है अगर काम सही ढंग से सेट नही हुआ तो वो कंपनी बिच में भाग सकती है ऐसे में बीमाधारक के पैसे डूब सकते है  इसलिए सही कंपनी का चुनाव करना बहुत जरूरी है 

सारे पैसे एक कंपनी में न लगाये 

अगर आप सारे पैसे एक कंपनी में लगा देते है तो किसी कारण आपका क्लेम पास न हो तो दूसरी कंपनी का क्लेम पास होने का शत प्रतिशत चांस है और दूसरा फायदा ये भी है अगर आप किसी कारण अपनी पालिसी नही चला पा रहे है तो एक को सरेंडर करके दूसरी को रेगुलर भर सकते है ये आजकल बहुत से लोगो के साथ होता है 

बीमा ले लेते है और सारे पैसे एक ही policy या एक ही कंपनी में लगा देते है तो बाद में वो पालिसी रेगुलर नही भर पाते है और उन्हें पेनल्टी का सामना करना पड़ता है एक दिन ऐसा आता है की उनका सारा पैसे डूब जाता है तो आप ऐसे करने से बचे |

कितने साल के लिए बीमा ले 

अगर आप ये deside कर लेते है कंपनी और सबकुछ तब आपके मन में सवाल आता है की बीमा कितने साल के लिए ले तो इसके आपको बता दू अगर आप सरकारी जॉब कर रहे है तो आपको जब आप रिटायर्ड होते उनसे 1-2 साल बाद तक आपका बीमा पूरा हो जाना चाहिये |

और आप प्राइवेट जॉब कर रहे है तो आप अपनी उम्र के हिसाब से तय कर सकते है मानलो आपकी उम्र 25 साल है तो एक व्यक्ति की कमाने की उम्र लगभग 50 साल होती है ऐसे में आपको 15-20 साल की बीमा पालिसी ले लेनी चाहिए |

फॉर्म का भरना 

अगर आप फॉर्म भरते है बीमा के लिए तो ऐसे में आपको पुरे फॉर्म को अच्छी तरीके से पढ़े बाद में उसे भरना स्टार्ट करे और ज्यादातर फार्म अंग्रेजी में आते है तो आज कल ऐसे बहुत अप्प आपको प्ले स्टोर में मिल जायेगा जिसकी मदद से आप फॉर्म का फोटो खिंच कर hindi में आसानी से पढ़ सकते है |

आपको किसी प्रकार कोई चीज छुपानी नही है जब कंपनी का क्लेम का समय आता है तो वो पूरी तरह से जाँच करती है ऐसे में अगर आप थोडा बहुत झूठ पा जाते है तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है और आपको सिर्फ bhare हुए पैसे ही मिलेंगे |

अगर आपके हाथ पैर शरीर का कोई अंग फक्चार है तो वो भी उस फॉर्म में लिखना होगा अगर आपको कोई बीमारी है और आप कोई नशा करते है तो वो भी फॉर्म में bhare

अपना एक मुख्य ढूंढे 

सबसे पहले आप एक मुख्य आदमी को तय करे और वो समझदार होना चाहिए ताकि अगर भगवान न करे किसी कारण आपकी म्रत्यु हो जाती है तो एसी समस्या में आपके परिवार को क्लेम दिला सके 

और एक बात आपको ध्यान में रखना और पूरी बात उन्हें बता कर रखे कितने की पालिसी ली है कितने साल के लिए लिया है किसको नॉमिनी नाम दिया है इत्यादि 

उनको अपनी गोपिनियता जानकारी नही बतानी है जैसे id पासवर्ड और भी बहुत जानकारी और अपना ओरिजिनल बांड आपके पास रखना है या फिर अपने वाइफ या मम्मी पापा के पास रख सकते है 

सही  policy  चुने 

आपको ये चुनाव करना मुस्किल हो सकता है की आखिर कौनसी policy ले  policy का सही चुनाव करना एक मकान की नीव के बराबर मान्य रखता है अगर मकान  की नींव कमजोर है तो उस मकान की ज्यादा लम्बी उम्र नही होती है सबसे पहले आप बीमा एजेंट से राय ले वो आपको बताएगा की ये policy आपके लिए सही है फिर उनसे आप समय ले |

फिर आप उस policy के बारे अच्छी तरह से रिसर्च करे तब आपको अच्छी तरह से समझ में आ जायेगा की हाँ ये मेरे लिए बेस्ट है या नही अगर आप के मन कोई  संका है तो उसे बाहर निकाले आँख बंद करके कोई policy न ख़रीदे नही तो आपको  बाद में पछताना पड़ सकता है |

बीमा या शेयर मार्केट 

अगर आप इन दोनों में कन्फ्यूज है की पैसे निवेश बाज़ार में लगाये या फिर बीमा पालिसी में अगर आपको शेयर बाज़ार की जानकारी है तो इसमें भी पैसे लगा सकते है अगर इनके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप इसमें पैसे ना फ़साये इसे कही गुना बेहतर है आप कोई अच्छा सा बीमा खरीद ले |

बिना रिस्क का बीमा में रिस्क बहुत कम है बल्कि शेयर मार्केट में बहुत रिस्क है 90 प्र्तिशत है मै आपसे ये कहूँगा आप लाइफ insurance से कोई अच्छा सा प्लान ले 

मै आपको बता सकता हु करना आपके हाथ में है मै कोई lic का एजेंट नही हूँ मुझे कही सालो का अनुभव है insurance कंपनी का इसलिए आपके सामने शेयर कर रहा हूँ |

एजेंट से सावधान 

बहत से एजेंट होते है वो अपना फायदा देखते है बीमा धारक को भले नुक्सान ही क्यों ना हो अगर बीमा एजेंट को जिसमे फायदा होगा वो प्लान आपको देगा इसलिए आप अनजान व्यक्ति से सावधान रहे और किसी भी अनजान व्यक्ति से बीमा ना ले |

जो भी आप बीमा ले रहे है उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करले उनके बाद में बीमा खरीदने का प्लान बनाये 

ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदे 

अगर आपको अच्छी तरह से उस policy के बारे में नॉलेज है जो आप खरीदना चाहते है तो आप ऑनलाइन खरीद सकते है अगर आपको ज्यादा जानकारी नही है तो आप ऑनलाइन को छोड़कर ऑफलाइन की और रुख करे |

क्यूंकि अगर आप कोई छोटी सी गलती कर देते है तो आपको दिक्तो का सामना करना पद सकता है बहुत से ऐसे प्लान है जिनके बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन नही होती है इसलिए मै आपको सलाह देता हूँ की आप  ऑफलाइन ही ख़रीदे |

किश्त  रेगुलर भरे 

बहुत से लोग गलती करते है की रेगुलर किश्त नही भर पाते है बाद में पेनल्टी के साथ किश्त भरते है तो ऐसा करना बहुत गलत है इसमें आपका रिकॉर्ड ख़राब होता  है और मिचोरिटी के समय आपको बहुत ही दिक्तो का सामना करना पद सकता है 

इसलिए आप पेनल्टी से बचे उतना बेहतर है बीमा एजेंट ये सब नही बताते है

ये थे 11 पॉइंट मैंने बताया है की जो आपको हमेशा ध्यान में रखना है मुझे उम्मीद आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ में शेयर करना ना भूले ताकि वो भी एसी गलती से बचे 

धन्यवाद 

इन्हें भी पढ़े …………..

बिजनेस लोन कैसे ले ?

Leave a Comment

satta king