आपको जीवन बिमा लेना क्यों जरूरी है ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की हमें इन्शुरन्स क्यों करवाना चाहिए 

तो आपको मै बता दू आप चाहे जॉब कर रहे हो या कोई बिजनेश कर रहे हो आपकी कमाई का 10 %  हिस्सा जरूर रखना चाहिए ! उसका हमें बिमा कवर लेना चाहिए !

jeevan bima kya hai

जीवन बिमा हम क्यों खरीदे अगर नहीं ख़रीदे तो ?

ई लोन लेजीवन बिमा इसलिए लेना चाहिए क्यूंकि भगवन ना करे व्यक्ति के साथ कोई हादसा हो जाये ऐसी िस्थति में उसके बच्चे छोटे होते है या उसने बैंक से को रखा हो और सारा परिवार उसके ऊपर होता परिवार की साडी जिम्मेदारी उन्ही को सम्भालनी होती है  वो अगर इस दुनिया में ना हो तो उस परिवार का क्या हालत हो सकते है आप भी सोच सकते है अगर उस आदमी ने अच्छा सा बिमा ले रखा हो तो पीछे परिवार वालो को घबराने की जरुरत नहीं है बिमा कंपनी उनके परिवार को मुवाहजा देती है और उनका घर आसानी से चल सकता है किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं है !

जीवन बिमा लेना किसके लिए जरूरी है ?

जो व्यक्ति के  घर का आर्थिक खर्चा उसके ऊपर है सारा परिवार उसके ऊपर निर्भर है तो आपको बिमा अवश्य लेंन चाहिए 

उदाहरण :- जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे है   या घर में बूढ़े मम्मी पापा है या कोई घर में कोई ऐसी समस्या है जो mai ही सुलझ सकता हु मेरे अलावा मेरे परिवार वाले इस समस्या से नहीं निपट पाएंगे उनको मेरी राय ये ही है की आपको जीवन बिमा जरूर खरीदना चाहिए !

किसी व्यक्ति के ऊपर कर्जा है तो ?

किसी व्यक्ति ने किसी  से ऋण ले राखी है और  उसकी मृत्यु हो जाती है तो बिमा कंपनी उनके परिवार को नहीं बल्कि उनको लोन से में छुटकारा पाने में साथ देती उनके लिए नियम और शर्ते लागु है 

किसी बीजनेश में पार्टनर भागीदार है तो ?

अगर कोई व्यक्ति ने पार्टनर में कोई फर्म खोली है और इनके साथ में किसी से पार्टनर शिफ्ट है ऐसी सिथति में दोनों को बिमा खरीदना चाहिए ताकि  भगवान ना करे कोई हादसा हो जाये एक व्यक्ति के साथ या उस फर्म में कोई नुकसान हो तो भी  बिमा कम्पनी मुआवजा देती है इनके लिए भी नियम और शर्ते लागु है 

नोट :- कोई भी बिमा लेने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जान ले किसी एजेंट के झांसे में न आये !

lic new plan 2019

जीवन बिमा कब लेना चाहिए ?

आपको बिमा जैसे ही आप जॉब स्टार्ट करते है तो आपको बिमा ले लेना चाहिए क्यूंकि आपकी उम्र जितनी काम होगी पालिसी उतनी ही सस्ती होगी और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा अगर आप बाद में लेंगे  तो आपको पालिसी महंगी मिलेगी जैसे आपको उचित लगे आपकी इनकम पर निर्भर करता है की कब और कितना बिमा लेना चाहिए 

जीवन बिमा कितने समय के लिए लेना चाहिए ?

जब तक आपका परिवार आपके ऊपर निर्भर है तो जब तक आप कमा रहे है तब तक का अंदाज लगा कर आप बिमा पालिसी ले सकते है वो आपको तय करना है की कितना और कितने का बिमा लेना चाइये सबका तरीका अलग अलग होता है ये आपको तय करना पड़ेगा आप भी समझदार है अंदाज लगा सकते है आँख बंद करके एक बार फिर से कहता हु कोई बिमा न ले किसी एजेंट के झांसे में आकर वो अपने कमीशन देखते है आपका बिमा आपको देखना पड़ेगा आपका एजेंट आके नहीं देखेगा तो आप अलर्ट रहे सुरक्षित रहे !

इन्हें भी पढ़े = 

तो दोस्तों उम्मीद करूँगा आपको ये पोस्ट अछि लगी होगी आपकी राय जरूर दे कमेंट बॉक्स में इसे मेरा भी हौसला बढ़ता है मै और अच्छी अच्छी पोस्ट लाउ और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल मत भूलना आज की पोस्ट में इतना ही मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ तब तक दीजिये इजाजत !

जय हिन्द 

Leave a Comment

satta king