What is travel insurance – ट्रेवल इंश्योरेंस क्या है – विस्तार से समझे

What is travel insurance

वैसे तो भाग दौड़ की जिन्दगी में लोगो को घुमने फिरने का मौका बहुत कम मिलता है फिर भी ज़िन्दगी एक मौका जरूर देती है तो आप को ट्रेवल इंश्योरेंस के बारे में जानना जरूरी है ( What is travel insurance ) travel insurance kya hai

What is travel insurance

ट्रेवल इंश्योरेंस को हिंदी में यात्रा बिमा कहते है अगर जब भी हम यात्रा करते है तो बहुत से जोखिम होते है जिसका भरपाई बिमा कंपनी करती है इसमें नियम और शर्ते भी मौजूद है.

आज इस पोस्ट में ट्रेवल इन्शुरन्स बारे में समझेंगे यह पोस्ट पढ़नें के बाद आप समझ जायेंगे की ट्रेवल इंश्योरेंस क्या है ( What is travel insurance ) इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.

ट्रेवल इंश्योरेंस क्या हैWhat is travel insurance

ट्रेवल इंश्योरेंस एक सिमित समय के लिए होता है जो एक यात्रा के दौरान लिया जाता है जिसे यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. जैसे- किसी वस्तु का खोना, फ्लाइट लेट की वजह से होने वाला नुकसान, यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना, इत्यादि

इन्हें भी पढ़ें – बिमा लेते समय रखे इन बातो का ध्यान

इसी तरह की कोई भी घटनाओं में अगर कोई घटना आपके साथ घटित होती है तो उसका क्लेम बिमा कंपनी देती है.

किस परिस्थति में बिमा कवर नही मिलेगा

जैसा की ट्रेवल इंश्योरेंस की policy कहती है की अगर आप पहले से ही कोई बीमारी से जूझ रहे है और यात्रा के दौरान बीमारी की वजह से कोई घटना घटित होती है तो बिमा कंपनी से कवर नही मिलेगा.

यात्रा के दौरान कोई व्यक्ति अगर आत्महत्या कर लेता है तो यह बिमा कवर में शामिल नही है

और यात्रा के दौरान कोई अगर कोई वस्तु खो जाती है तो बिमा कवर मिलेगा और फ्लाइट लेट की वजह से अगर कोई नुकसान होता है तो भी बिमा कवर मिलेगा,

अगर कोई मर्डर हो जाता है या कोई बम विस्फोट करता है तो इस हालत में बिमा कवर शामिल नही है इसलिए ट्रेवल इंश्योरेंस लेते समय उनकी नियम और शर्ते पढ़े, अगर आपके लिए फायदेमंद है तो ही बिमा ख़रीदे.

ट्रेवल इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते है – Type of travel insurance

वैसे ट्रेवल बिमा तो एक ही होता है जो यात्रा के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन इसे अलग अलग भागो में बांटा गया है जो निम्न प्रकार है.

घरेलु यात्रा बिमा – Domestic travel insurance

घरेलु बिमा योजना के जब आप भारत के अन्दर यात्रा करते तब ख़रीदा जाता है जैसे आप delhi से मुंबई जाते है और आपने डोमेस्टिक ट्रेवल बिमा ले रखा है इसी बिच कोई नुकसान होता है तो बिमा कंपनी क्लेम देगी.

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेवल बिमा – International travel insurance

जब आप भारत से बाहर यात्रा करते है जैसे भारत से अमेरिका जा रहे है इसी दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेवल बिमा ख़रीदा जाता है.

अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो एक देश से दुसरे देश की यात्रा करते है उसे अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेवल इंश्योरेंस कहा जाता है

इसी बिच कोई घटना होती है तो बिमा कंपनी आपके साथ होती है इसके लिए आपके पास एक valid policy होना बेहद जरूरी है

छात्र ट्रेवल इंश्योरेंस – Studant travel insurance

जब भी कोई छात्र पढाई करने के लिए यात्रा करते है जैसे एक भारत से कोई छात्र अमेरिका पढने जाता है एक सिमित समय के लिए और वो ट्रेवल बिमा लेते है तो उसे छात्र यात्रा बिमा कहते है

ऐसे में अगर स्टूडेंट्स का पासपोर्ट खो जाता है और स्टूडेंट्स को अगर कोई नुकसान होता है तो यह ट्रेवल इंश्योरेंस के दायरे में आता है .

परिवार यात्रा बिमा – Family travel insurance

जब भी कोई एक परिवार एक साथ यात्रा करता है और वो ट्रेवल बिमा लेते है तो उसे यात्रा बिमा कहते है

भले वो अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा करो या डोमेस्टिक यात्रा करो अगर परिवार आपके साथ है और आप ट्रेवल बिमा लेना चाहते है इसके लिए फॅमिली ट्रेवल इंश्योरेंस लेना पड़ेगा.

सीनियर सिटीजन ट्रैवल इंश्योरेंस

यह बिमा उन लोगो के लिए है जिनकी उम्र 60 से 70 साल के बिच है इस उम्र के लोग यात्रा करना चाहते है और आप चाहते है ट्रेवल बिमा ले तो इसके लिए आपको सीनियर सिटीजन ट्रैवल इंश्योरेंस लेना होगा.

सिंगल ट्रिप यात्रा बिमा – Singal trip travel insurance

सिंगल ट्रिप यात्रा बिमा जब ख़रीदा जाता है जब आपको सिर्फ एक तरफ की यात्रा करनी होती है मान लीजिये आप delhi से मुंबई के लिए यात्रा करनी है और आपको दुबारा delhi नही आना है.

ऐसे में आप ट्रेवल बिमा लेना चाहते है तो सिंगल ट्रिप यात्रा बिमा ले सकते है

यात्रा बिमा के फ़ायदे – Benifits of travel insurance

समय का कोई भरोसा नही है कभी भी पलटी मार सकता है जब आप यात्रा करते है तो रास्ते में बहुत सारी कठिनाई आती है

लेकिन मैंने कही लोगो के मुहँ से सुना है की ट्रेवल बिमा फालतू खर्चा है तो समझते है क्या है यात्रा बिमा के फायदे.

  • अगर आप यात्रा कर रहे है और मौसम खराब की वजह से फ्लाइट देरी से चलती है और आपको कोई नुकसान होता है बिमा कंपनी में फाइल लगा सकते है
  • कभी कभी फ्लाइट रद्द हो जाती है ऐसे में आपको कोई नुकसान होता है तो बिमा कंपनी में फाइल लगा सकते है
  • सामान चोरी या खो जाता है तो बिमा कंपनी में फाइल लगा सकते है
  • यात्रा के अगर आपकी तबीयत अचानक बिगड़ जाती है तो ऐसे समय में सारा खर्चा बिमा कंपनी उठाएगी.
  • अगर आपका सामान देरी से पहुँचता है ऐसे में कोई नुकसान होता है तो आप बिमा कंपनी में फाइल लगा सकते है

ध्यान रखने योग्य बात

  • अगर आप पुरे परिवार के साथ यात्रा कर रहे है तो सबका अलग अलग बिमा लेना पड़ेगा अगर एक व्यक्ति बिमा है तो इसका फायदा एक व्यक्ति ही ले सकता है
  • विदेश में कोई समस्या होती है जब वापस देश आते ही सारे मेडीकल पेपर दिखाकर क्लेम ले सकते है
  • यात्रा के दौरान हमेशा ट्रेवल इंश्योरेंस कॉपी साथ रखे
  • ट्रेवल बिमा एसी जगह पर आपको कवर नही मिलेगा जिस जगह पर जाना खतरा है जिस जगह को सरकार ने खतरा घोषित किया है
  • ट्रेवल बिमा की नियम और शर्ते पढ़े
  • बिमा लेने से पहले यह भी पता करे की जिस एयर लाइन से आप यात्रा करना चाहते है इसमें ट्रेवल बिमा है या नही
  • इंश्योरेंस का फार्म भरते समय हमेशा सही ढंग से भरे काट छाँट न करे

ट्रेवेल बिमा कैसे ले – How to purchase travel insurance

यात्रा बिमा आप ऑफलाइन भी खरीद सकते है और ऑनलाइन भी ले सकते है सबसे आसान तरीका है की आप जब टिकट बुक करते है तो सबसे निचे ट्रेवल इंश्योरेंस का एक कोलम आता है

नियम और शर्ते पढने के बाद अप्लाई कर सकते है

ट्रेवल इंश्योरेंस क्या है What is travel insurance के रिलेटेड अगर कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछे और यह जानकारी शेयर जरूर करे ताकि दुसरो के भी काम आये

निष्कर्ष

तो आज आपने ट्रेवल इंश्योरेंस के बारे में जाना What is travel insurance यानि यात्रा बिमा क्या है मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king