इस इंटरनेट की दुनिया में हम जहाँ नजर डालेंगे वहाँ कुछ न कुछ आपको नया दीखता ही है आज इंटरनेट की दुनिया का एक छोटा सा पार्ट जिन्हें हैं हम Dropbox के नाम से जानते है तो तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की Dropbox kya hai और Drop box kaise use करे
आज कल कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी बैठा अपना डाटा किसी एक से दुसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकता है यह कमाल है इस इन्टनेट का और कोई भी व्यक्ति पुराना डाटा ऑनलाइन सेव करके रख सकता है जिसे वो आने वाले भविष्य में कभी भी देख सकता है
तो drop box भी ठीक इसी तरह एक ऑनलाइन डाटा स्टोर app और सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपना डाटा सेव के सकते है और किसी दुसरे व्यक्ति को अपनी फाइल ट्रान्सफर भी कर सकते है Drop Box अपने यूजर को paid सर्विस भी देता है और फ्री सर्विस भी प्रोवाइड करता है
पोस्ट सामग्री
Dropbox क्या है – What Is Dropbox Hindi
जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया है की dropbox एक डाटा स्टोर app और सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में जो फोटोज होते है या कोई एसी फाइल होती है जिसे आप कभी खोना नही चाहते है उसे Dropbox में ऑनलाइन सेव करके रख सकते है
इन्हें भी पढ़े- सोशल मिडिया अकाउंट हैक होने से कैसे बचाए
जब आपको उस फाइल की जरूरत पड़ती है तब नेट के माध्यम से app या सॉफ्टवेयर के माध्यम से देख सकते है अगर आप dropbox की paid सर्विस लेते है तो आपको 2,000 GB स्टोरेज मिलता है
यानि दो हजार GB तक आप कुछ भी सेव करके ऑनलाइन रख सकते है और अगर आपके पास ज्यादा डाटा नही है तो dropbox की फ्री सर्विस भी यूज कर सकते है इसमें आपको 10 GB स्टोरेज मिलता है और यह समय समय पर change होता रहता है
आजकल ज्यादातर लोग अपना बैकअप रखने के लिए dropbox का ही यूज करते है क्यूंकि dropbox यूज करने का तरीका बहुत आसान है इसमें इतना कोई हार्ड नही है जो एक यूजर के लिए मुश्किल बन जाए
Dropbox क्यों यूज करे – Dropbox Features kya है
ऊपर में आपने जाना की dropbox kya hai पर जब भी हम कोई अप्प या सॉफ्टवेयर यूज करते है तो हमें जरूर जानना चाहिए की मुझे इस app या सॉफ्टवेयर को क्यों यूज करना चाहिए क्या यह मेरे लिए उपयोगी है या नही
किसी भी app या सॉफ्टवेयर को आँख बंद करके डाउनलोड करना ठीक ऐसा ही है जैसा की अँधेरे में तीर चलाना इसलिए किसी भी सॉफ्टवेयर को यूज करने से पहले उसकी जानकारी ले
इन्हें भी पढ़े – पैन कार्ड कैसे apply कैरे
तो aahiye जानते है क्या Features है dropbox में
- अपना डाटा ऑनलाइन साईट, app, सॉफ्टवेयर in तीनो के माध्यम से कही भी देख सकते है इसके लिए आपके पास यूजर id और पासवर्ड होना जरूरी है
- अगर आप फ्री सर्विस लेते है तो आप 8 GB तक सेव कर सकते है और आप paid सर्वीस लेते है तो आप 2000 GB तक का डाटा सेव रख सकते है
- अगर आप paid सर्विस लेते है तो 100 GB तक डाटा एक क्लिक में ट्रान्सफर कर सकते है
- अगर आपके मोबाइल से सॉफ्टवेयर या अप्प डिलीट हो जाता है तो आपका डाटा सेव रहता है क्यूंकि यह ऑनलाइन सेव होता है इसे आप कभी भी देख सकते है
- सबसे मजे की बात यह है की dropbox मोबाईल फ्रेंडली है इसे मोबाइल से आसानी से उपयोग कर सकते है
Dropbox Free Account कैसे बनाये
जब भी आपको Dropbox Free Account बनाना हो तो सबसे पहले आपको dropbox की वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए बटन पर क्लिक करे
जैसे ही आप इस साईट को विजिट करोगे तो आपके सामने साइन up का फॉर्म अपने आप खुल जायेगा राईट साइड में जैसा की आप निचे फोटो में देख पा रहे है
- अपना First name दर्ज करे
- लास्ट नाम दर्ज करे
- ईमेल id दर्ज करे
- अपना पासवर्ड दर्ज करे
- I Agree नियम और शर्ते पर राईट क्लिक करे
- साइन अप पर क्लिक करे
जैसे ही आप साइन up पर क्लिक करते है तो आपका dropbox free account बनकर तैयार हो जायेगा fir आप इसे मोबाइल में google प्ले स्टोर से भी app डाउनलोड करके अपनी फाइल लोड कर सकते है
आपका यूजर नाम इमेल id रहेगी और पासवर्ड में जो आपने अकाउंट बनाया है वो ही रहेगा बाद में आप इसे change कर सकते है
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की dropbox kya hai और dropbox free account kaise बनाये मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे