पैन कार्ड [PAN CARD] का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है
P =Permanent
A = Account
N= Number
पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट [दश्तावेज ] है जो आयकर विभाग में काम लिया जाता है जिसे आयकर विभाग ही इसे जारी करता है अगर किसी की वार्षिक आमदनी अगर 2.5 लाख यानि ढाई लाख से ज्यादा है तो पैन कार्ड लेना अनिवार्य है पहले का जमाना इतना टेक्निकल नहीं था और इतने दस्तावेज भी नहीं थे तो इसके लिए ऑफ़ लाइन ही फार्म भरे जाते थे और दस्तावेज के तौर पर आपसे परिचय पत्र लिया जाता था अब ज़माना बहुत ही आगे बढ़ गया है इसलिए अब ज्यादातर काम ऑन ;लाइन ही होते है
जबकि अब दस्तावेज/रशीद UTI को भेजना पड़ता है
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे ?
1 आप सबसे पहले NSDL की साईट पर जाए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस पर क्लिक करे
2 आएप्लीकेशन पर PRESS करे आप अगर इंडिया से है तो आप 49A फॉर्म क पर प्रेस करे
अगर आप विदेशी है तो आप फॉर्म 49AA पर जाये
3 इंडीविसुअल पर जाये और अपना नाम और अपनी जन्म तिथि भरे जो की आपके आधार कार्ड और OTHER दस्तावेजों में है
4 अपना मोबाईल नंबर और अपनी ईमेल आईडी भरे जो आप यूज करते है
5 . सबमिट बटन पर दबाये आपके सामने आपका टोकन नंबर खुल जायेगा और आपके मोबाईल नंबर और ईमेल पर भी मैसेज आ जायेगा कभी कभार मेल नहीं आता है तो इसे बेहतर है की आप उन टोकन नंबर का स्क्रीन शॉट ले
6 फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको 3 कॉलम दिखाई देगा जो की इस प्रकार है
1 Submit digitally through e-KYC and e-sign
2 Submit scanned images through e-Sign
3 Forward application documents physically
इन में से आप किसी को भी चूज कर सकते है जो आपको बेहतर लगे ये आपको डॉमेन्ट के बारे में पूछता है की आप हमें आपका डॉक्यूमेंट कैसे देंगे ऑनलाइन या ofline
7 अपना आधार कार्ड नंबर और अपने माता पिता का नाम आदि भरे आपके सामने जो पेज फॉर्म खुला है उन्हें पूरी तरीके से fill करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे
8 अपना एरिया कोड और रेंज कोड बिना भरे next बटन पर क्लिक करे
9 अब अपने फोटो और signature के साथ उपलोड करने का ऑप्शन आएगा
10 ये फॉर्म fill करने के बाद आपको कुछ फीस भरनी पड़ती है जो आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिग से भर सकते है
11 आपका पेमेंट succsesfull होने के बाद आपके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया जायेगा जो आपके आधार नंबर के साथ मोबाईल नंबर लिंक है उस नंबर पर आपको एक otp यानि वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा उनको इंटर करे और नेक्स्ट बटन दबाये
अगर आपका आधार कार्ड वेरिफेक्सन नहीं हुआ है तो आप अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी 3 और 3 पासपोर्ट साइज फोटो और जो आपने फॉर्म फील किया उनका प्रिंट आउट निकाल कर साथ में attchh करदे और अपने और आपने जंहा 2 फोटो लगाई है वहा पर signature करना बिलकुल ना भूले
फिर एक लिफाफा बनाये NSDl को भेज दे आपका पैन कार्ड 10 -15 वर्किंग डे में बन जायेगा और आपने जो एड्ड्रेस दिया है उसपे डाक द्वारा आपके घर आ जायेगा
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट [पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी है तो सेयर करना बिलकुल ना भूले और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है जल्द ही जवाब देने की कोशिश करूँगा और आप बने रहे मेरे साथ मै हर दिन एक नई पोस्ट लाता हु देखना बिलकुल मत भूले बड़ा मज़ा आता है तो बस आज की पोस्ट में इतना ही मिलते है एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए दीजिये इजाजत l
सो थैंक्स आल द बेस्ट बेस्ट ऑफ लक