आजकल विडियो एडिटिंग का जमाना है कोई अपने शौक के लिए विडियो बनाते है लेकिन कई लोग वीडियो एड्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते है विडियो एड्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए आपको Video Editing Software की जानकरी होना जरूरी है
लेकिन आज समय में Video Editing Software बहुत है जिसे है कोई तय नही कर पाते है की कौनसा सॉफ्टवेयर यूज करे ज्यादातर सॉफ्टवेयर होते है अगर आप Video Editing Software सीखना चाहते है तो आप फ्री सॉफ्टवेयर यूज करे
अगर आप और एडवांस फीचर लेना चाहते है तो बाद में इस अपग्रेड भी कर सकते है कोई भी सॉफ्टवेयर एक दिन में सिखा नही जाता है पहले आप फ्री वाले को सीखे
फीचर सब में एक ही होते है काम सबका एक ही होता है विडियो एडिट करना लेकिन कोई सॉफ्टवेयर अलग तरीके से एडिट करते है यानि Video Editing Software आपने हिसाब से विडियो एडिट करते है
आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम जानेगे की 5 Video Editing Software जो आजकल सबसे ज्यादा यूज होता है
जब से भारत में Jio आया है तब से विडियो का कहर ही छा गया भारत में हर दिन लाखो विडियो youtube पर अपलोड होती है
- इन्हें भी पढ़े – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
पोस्ट सामग्री
Best Video Editing Software For Pc
जब कोई नया Youtuber अपना विडियो क्रिएट करता है तो ज्यादातर लोग अपने मोबाइल का यूज करते है लेकिन जितना आसान pc में विडियो एडिट होता है इतना मोबाइल से नही हो सकता है
जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया है की कोई अप्प या सॉफ्टवेयर को यूज करने से पहले उसे सीखना पड़ता है सिखने के लिए आपको कोई paid कोर्स लेने के जरूरत नही है
youtube के माध्यम से आसानी की कोई भी सॉफ्टवेयर को सिख सकते है हर सॉफ्टवेयर का टुटोरिअल आपको मिल जायेगा
तो आइये जानते है कौनसे है Video Editing Software है जिसकी मदद से हम आसानी से विडियो एडिट कर सकते है
इन्हें भी पढ़े- शेयर मार्केट क्या है
Window Movie Maker
यह सॉफ्टवेयर चलाना बहुत ही आसान है अगर आप शुरुआत ही कर रहे है तो यह सॉफ्टवेयर सबसे best है सबसे पहली बात यह बिल्कुल फ्री है
इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डवलपमेंट किया गया है अभी माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से ही इस्तेमाल कर सकते है अपनी pc में डाउनलोड नही कर सकते है
इस सॉफ्टवेयर को यूज करने की लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ेगी इस लिंक के माध्यम से इस साईट पर जा सकते है window movie maker
Camtasia
हर youtuber का यह जाना माना सॉफ्टवेयर है या इसे ऐसा भी कह सकते है छोटे बड़े youtuber की कहानी की शुरुआत Camtasia से ही होती है ऐसा इसलिए की इसमें एक साथ हर फीचर मिल जाते है
जैसे- टाइटल, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, backround color, voice, इत्यादि आप एक ही प्लेटफार्म पर कर सकते है और यह इतना हार्ड भी नही है हर कोई आसानी से इसे चला सकते है
कुछ मैंन चीजे होती है जिसकी जरूरत विडियो एडिटिंग में पड़ती है और यह सब सुविधा Camtasia उपलब्ध है
Filmora
Filmora को आप pc में डाउनलोड कर सकते है यह एक paid वर्जन है लेकिन यह अपने यूजर को फ्री ट्रायल भी देता है यह ट्रायल एक महीने का होता है एक महीने के बाद में इसे आपको परचेज करना पड़ेगा
अगर आप इस परचेज नही भी करते है तो इसे आप ओपन नही कर सकेंगे ऐसा इसलिए को लोग अपना काम फ्री में चलाना चाहते है
लेकिन अगर आप फ्री में भी चलाना चाहते है तो आपको मै लास्ट में ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप फ्री में यूज कर सकते है
Filmora थोड़ा महंगा है लेकिन इसे चलाना बहुत ही आसान है मुझे यह camtasia से भी बहुत आसान लगता है
Blender
Blendar को ज्यादातर वो लोग यूज करते है जो animation विडियो बनाते है जैसे लोग animation के बारे में पता नही होता है तो वो गूगल में सर्च करते है की हाथ से लिखने वाला विडियो कैसे बनाये
उनके लिए यह best सॉफ्टवेयर है और आजकल एनीमेशन का चलन भी ज्यादा है और इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कार्टून विडियो भी बना सकते है
सबसे मजे की बात है की यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है अपनी PC या लैपटॉप में आसानी से ड्राइव कर सकते सकते है
इन्हें भी पढ़े- डिलीवरी बॉय कैसे बने
Shotcut
Shotcut को चलाना थोडा मुश्किल है लेकिन इसके टुटोरिअल आपको मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से सिख सकते है इसे window 7 सुपोर्ट नही करता है
अगर आप window 8,10 यूज कर रहे है तो इसे आसानी अपनी PC में ड्राइव करवा सकते है यह सॉफ्टवेयर भी फ्री है एक बात आपको ध्यान में रखना होगा की जो सॉफ्टवेयर फ्री मिलते है
उसमे एडवांस फीचर देखने को नही मिलेगा आपको कुछ लिमिट के ही फीचर दिए जायेंगे और आपको एडवांस फीचर चाहिए तो मै आपको सलाह दूंगा की आप Filmora या camtasia ही यूज करे
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Video Editing Software के बारे में मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे