Digital marketing business हम सभी अच्छी तरह से जानते है की आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग कितना पॉपुलर होता जा रहा है। लेकिन ज्यादातर लोगो को आने वाले कल का पता नही होता है की डिजिटल मार्केटिंग की क्या वल्यु होगी। आज के समय में भले आप एक छोटे बिज़नस को देखो या किसी बड़े बिज़नस को देखो हर बिज़नस डिजिटल होता जा रहा है। ( Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?)
क्यूंकि उन लोगो को पता है आगे आने वाला समय डिजिटल ही होगा तो ऐसे में आपने पिछले आर्टिकल में जाना की डिजिटल मार्केटिंग क्या है अगर आपने इसे नही पढ़ा है तो जरूर पढ़े, हम सुबह उठते है और 9 से 6 की ड्यूटी के लिए तयार हो जाते है क्या आप जानते है।
आप जो आज के समय में जो पैसे कमा रहे है क्या इसे मेरे जो सपने है इसे पुरे हो जायेगे 80%लोगो का जवाब होगा की नही तो आज मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा की डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? और हम डिजिटल मार्केटिंग से किन-किन तरीके से पैसे कमा सकते है
गूगल हर साल 100 अरब से भी ज्यादा विज्ञापन से कमाई करता है और फेसबुक भी हर साल की कमाई सिर्फ विज्ञापन से 40 अरब है तो आप ये अंदाजा लगा सकते है की विज्ञापन का दौर कितना है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाना चाहते है। तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है।
पोस्ट सामग्री
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है। इसके बारे में इस आर्टिकल में नही बताऊंगा। क्यूंकि मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा है। डिजिटल मार्केटिंग क्या है? फिर भी एक मोटा अंदाज बताऊंगा।
डिजिटल मार्केटिंग वो होता है जो इन्टरनेट के माध्यम से मार्केटिंग करके अपना बिज़नस प्रमोट करते है वो डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। जैसे- वेबसाइट, मोबाइल, टेलीविजन, सोशल मिडिया इत्यादि। इन्हें यह भी कह सकते है। इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने बिज़नस को प्रमोट करना है। तो आहिये जानते है क्या वो तरीका है।
लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना होगा की मै जितने भी तरीके बताऊंगा। इसमें ऐसा कोई तरीका नही बताऊंगा जो आपको रातों रात करोड़पति नही बनाएगा। अगर आप धीरज रखते है। और दिल से मेहनत करते है तो ये मेरा वादा है। की एक दिन जरूर करोडपति तो क्या अरबपति भी बनोगे।
1#वेब डिजाइनिंग मार्केटिंग
अगर वेब डिजाइन का थोडा बहुत जानकारी है तो ये आपके आने वाले कल को change कर सकता है क्यूंकि आज के समय में हर कोई चाहता है। की मेरा बिज़नस ऑनलाइन हो, और मेरे बिज़नस की वेबसाइट सबसे अलग दिखाई दे।
लेकिन इसके लिए आपको थोडा समय देना होगा। क्यूंकि ये फिल्ड इतनी लम्बी है हमारी पूरी लाइफ व्यक्तित हो जायेगा, लेकिन इस फिल्ड हर दिन कुछ न कुछ नया सीखना ही पड़ेगा। तभी आप इस टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ सकते है।
इसमें फ्रीलासिंग सबसे अच्छा option है। जो आपको घर बैठे इनकम दे सकते है। शुरूआत थोड़ी कम से होती है लेकिन ऊपर में आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते है। मैंने इसके लिए एक और आर्टिकल लिखा। web devloper कैसे बने? इसे जरूर पढ़े।
2#एफिलिएट मार्केटिंग
Affiliate Marketing सबसे शानदार तरीका है। पैसे कमाने का लेकिन इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। और आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक होना चाहिए।
मैंने बहुत सारी ऐसी वेबसाइट देखी है। जो गूगल adasens से कहीं गुना ज्यादा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमाते है। अगर आपको नही पता है। तो मैंने इसके लिए भी एक अलग से आर्टिकल लिखा है। एफिलियेट मार्केटिंग क्या है? इसे जरूर पढ़े ।
एफिलियेट मार्केटिंग वो होता है की आप किसी अन्य कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करते हो और उसे sell करवाते हो तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है। अगर आप कोई अच्छी कंपनी से सम्पर्क करते है। तो एक प्रोडक्ट प्रमोट करने का भी लाखों रूपये मिलते है।
#3सोशल मिडिया मार्केटिंग
अगर आप अपने बिज़नस को सोशल मिडिया के माध्यम से करते है। जैसे:- फेसबुक, youtube, instagram, ट्विटर, whatsapp. इत्यादि। तो वो सोशल मिडिया मार्केटिंग कहलाती है। इसे आप कई तरीके के बिज़नस कर सकते है। आज समय में सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है।
अगर आप एक छोटा बिज़नस स्टार्ट करते है। और सोशल मिडिया का सहारा लेते है। तो अपना एक ब्रांड बिल्ड कर सकते है। हर महीने लाखों करोडो कमा सकते है। मार्केट में बहुत सारे ऐसे टूल मौजूद है वो भी फ्री में जिस पर अगर आप अपना एक बार अकाउंट बनाकर छोड़ते है।
तो वो टूल आपके प्रोडक्ट को automatic प्रमोट करेगा। इस पर आपको कुछ करने की जरूरत नही है ये आपके लिए बेहतर जरिया हो सकता है। डिजिटल तरीके से पैसे कमाने का इसे जरूर आजमायें।
#4ईमेल मार्केटिंग
यह मेरा सबसे पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का गूगल का फ्री टूल है उसके माध्यम से आप ईमेल मार्केटिंग कर सकते है। वो भी फ्री में आप अपने ग्राहकों तक घर बैठे ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। मै जल्द ही एक आर्टिकल लिखूंगा। जिसमे आपको बताऊंगा। ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए।
ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से एफिलियेट भी कर सकते है। और अपने खुद का अगर कोई बिज़नस है तो उसे भी प्रमोट कर सकते है। और अपना एक डिजिटल ब्रांड बना सकते है।
#5कंटेंट मार्केटिग
ये पैसे कमाने के तरीका नही है लेकिन अगर अगर आपको लिखने का शौक है। तो कंटेंट right करके बहुत लोगो तक पहुँच सकते है और साथ में कुछ अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है। लेकिन घर बैठे अगर कोई काम करना चाहता है। तो उनके लिए बहुत ही शानदार तरीका है ।
मार्केट में बहुत सारी कम्पनी और टूल मौजूद है जिसकी मदद से आप सम्पर्क कर सकते है। उसके बदले आप अगर किसी को अच्छा कंटेंट दे सकते है। वो लोग उसके बदले आपको कुछ पैसे भी देते है। स्टूडेंट के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकता है।
#6 ब्लॉग मार्केटिंग
ऊपर में मैंने जो भी तरीका बताया है। ये सभी सिर्फ एक ब्लोगिंग मार्केटिंग से कर सकते है। blog में कामयाब होना थोडा कठिन है लेकिन नामुमकिन नही है। अगर आप लगन से मेहनत करते है। 1 साल के अंदर ही आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
इस पर आपको सबसे ध्यान देने वाली बात है वो है SEO ब्लोगिंग में बहुत ही महत्पूर्ण रोल प्ले करता है। लेकिन इसमें आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नही है।
गूगल का ही एक फ्री टूल है। ब्लोगस्पॉट इसके माध्यम से अपना एक blog बना सकते है और अपनी ब्लोगिंग यात्रा स्टार्ट कर सकते है।
#7 Seo मार्केटिंग
seo मार्केटिंग उसे कहते है। जो किसी कंपनी या किसी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर रैंक करवाने का काम करता हो। लेकिन ये काम भी इतना आसान नही है। google समय समय पर change करता रहता है। लेकिन अगर आप इस फिल्ड में अगर कुछ अच्छा करना चाहते है।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको seo सीखना होगा। जब तक आप इसे सीखेंगे नही तो इस फिल्ड आप कुछ नही कर सकते है। अगर आपने इसे सिख लिया तो घंटे के लाखो रूपये कमा सकते है।
निष्कर्ष
तो आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है। मै आपको जल्द ही जवाब दूंगा। धन्यवाद
Tags:- HOw to earn Many Digital Marketing, Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? earn Many from digital marketing, digital marketing in hiddi, digital marketing course, digital marketing job,