Paytm merchant account कोई व्यक्ति ऐसा भारत में शायद ही बचा हो जिसने paytm का नाम नही सुना होगा पिछले कई सालो में paytm ने बहुत तरक्की की है. लगभग आज भारत के 50% लोग paytm का उपयोग करते है|
क्यूंकि paytm को इतना fully ऑप्टिमाइज़ किया है जिसे एक सामान्य व्यक्ति बड़ी आसानी से चला सकता है इसके लिए न आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत है और न किसी वेबसाइट पर झंझट करना है.
अपने मोबाइल के play store पर शानदार अप्प है जिसे आसानी से हैंडल कर सकते है अपने ग्राहक और अपने पैसो को भी 100% scure ये सबसे बड़ी मजे की बात है.
तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करेंगे paytm मर्चेंट के बारे में इसके क्या फायदे है paytm merchant account क्या काम आता है यानि paytm merchant account के बारे में विस्तार से पोस्ट समझेंगे.
पोस्ट सामग्री
paytm क्या है ( What is paytm )
paytm एक मोबाइल अप्लिकेशन है. जिसके माध्यम से हम पैसे ट्रांसफर कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, बिजली बिल भर सकते है, policy भर सकते है, टीवी रिचार्ज कर सकते है, ट्रेन टिकट बुक कर सकते है, किसी अन्य व्यक्ति से पैसे ले सकते है, और जो काम आप बैंक जाकर करते है.
वो सारा काम आप एक मोबाइल अप्प से कर सकते है घर बैठे इसके लिए आपको कोई बैंक विजिट नही करना है सिर्फ एंड्राइड मोबाइल से सब कुछ कर सकते है. paytm का एक ऐड भी है मुझे याद आ गया.
अब ATM नही Paytm करो
अब Paytm Payment Bank भी चालू हो गया है जिसे और भी अपने ग्राहक खुश हुए है इसके लिए कोई अलग अप्प नही है उसी में बैंक का ऑप्शन ऐड किया है. जिसे लोग कन्फ्यूज न हो.
इस अप्प को 20 करोड़ से ज्यादा लोग dowenload कर चुके है 4.3 रेटिंग है paytm का हेड ऑफिस सेक्टर 5 नॉएडा उतरप्रदेश में है.
Paytm मर्चेंट अकाउंट क्या है ( what is paytm merchant account )
आजकल आपने हर जगह देखा होगा की किसी भी दुकान मॉल या किसी रेलवे स्टेशन पर लोग paytm के माध्यम से पैसे ले रहे है. अपना भारत टेक्नोलॉजी में आगे आ रहा है मैंने ठेले पर सब्जी बेचने वाले भी paytm use कर रहे है.
इसे हमारा डिजिटल india बनने का जो सपना है ये सामने उभरता हुआ नजर आ रहा है आज भारत में प्लास्टिक many का जो लेन देन है ये काफी बढ़ गया है.
इसे जो लोग 2 नंबर का काम करते है उनको सख्त कब्जे में करने के लिए हमे डिजिटल पेमेंट का उपयोग करना चाहिए इसे हमे किसी भी तरह का खतरा नही रहता है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
इन्हें भी पढ़े,
paytm मर्चेंट account यानि किसी एक दुकानदार का account होता है जो 24 घंटे में 2.5 लाख का लेनदेन कर सकता है वो भी बिना किसी चार्ज और अगर आप किसी बैंक से लेनदेन करते है तो आपको बैंक को चार्ज देना होगा.
लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना होगा की आप भारत के अन्दर ही लेनदेन कर सकते है इंटरनेशनल लेनदेन नही कर सकते है इसके लिए आप किसी banking सर्विस का उपयोग कर सकते है.
Paytm मर्चेंट अकाउंट के फायदे ( Benefits of Paytm Merchant Account )
- जेब में नकद रखने का छुटकारा
- किसी ग्राहक के पास अगर खुले पैसे नही है तो paytm में पैसे ले सकते है
- अगर emrgency में किसी को पैसे देने है तो paytm से उनके खाते में ट्रांसफर कर सकते है
- किसी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा
- ट्रांजेक्शन देखने के लिए बैंक नही जाना होगा मोबाइल के माध्यम से देख सकते है
- paytm समय समय पर ऑफर देता रहता है जिसे आपको फायदा होगा जितना ज्यादा paytm use करोगे उतना कैशबैक आपको मिलता रहेगा
- जैसा की मैंने उपर बताया है दुकान का बिजली बिल भी paytm से भर सकते हो
- 24 घंटे में 2.5 लाख तक लिमिट जिसे नकद रखने का कोई डर नही है
paytm मर्चेंट अकाउंट कैसे बनाये
paytm मर्चेंट account बनाने के दो तरीका है पहला है ऑनलाइन जो आप अपने मोबाइल से बनवा सकते है दूसरा आप किसी एजेंट के माध्यम से बना सकते है.
ऑनलाइन – अगर आपके पास पहले से कोई paytm account है तो आप उसी से लॉग इन कर सकते है अगर आपके पास नही है तो पहले ऑनलाइन Paytm Kyc करना पड़ेगा,
आप किसी नजदीकी दुकान पर जाकर paytm kyc करवा सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होगा. kyc होने के बाद आपको google प्ले स्टोर से Paytm Business अप्प लोड करना होगा.
उसके बाद अप्प को खोले उसमे राईट साइड में लॉग इन पर क्लिक करे उसी मोबाइल नंबर से लॉग इन करे जिस नंबर से आपकी kyc हुई है.
sin up करे फॉर्म सबमिट करे जैसे अपने बिज़नस की कुछ जानकारी भी देनी होगी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, otp, इसी तरह फॉर्म को भर के सबमिट करे. जैसे ही आप प्रोसेस को complate करोगे तो आपके सामने एक QR code मिलेगा जिसे आप प्रिंट करवाके अपनी दुकान के दरवाजे पर चिपका सकते है.
ऑफलाइन – आप किसी नजदीकी दुकान या किसी एजेंट से सम्पर्क कर सकते है आपको अपने डॉक्यूमेंट देने है और अंगूठा देना होगा 5 मिनट में आपका paytm मर्चेंट account खोल देंगे. इसके लिए भी आपको कोई चार्ज नही देना होगा.
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना Paytm merchant account के बारे में मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.