अगर आप paytm चला रहे है. तो आपने KYC के बारे में जरूर सुना होगा, अगर अपने मोबाईल में paytm चला रहे है बिना kyc तो उसमे कुछ लिमिट होती है. paytm का आप पूरा फायदा नही उठा पाते है इसलिए आपको Paytm Kyc के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
अगर आप हर समय paytm चलाते है तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे Paytm Kyc के बारे विस्तार से
पोस्ट सामग्री
केवाईसी क्या है? WHAT IS KYC?
kyc हम शौर्टकट में कहते है kyc का पूरा नाम है kyc full form
K= KNOW
Y = YOUR
C = CUSTMORE
हिंदी =अपने ग्राहक को जाने
यानि अगर कोई भी फाइनेस इंडस्ट्रीज अपने ग्राहक को जोडती है तो उनका बायोडाटा लेने के लिए कौन है कौनसी जगह का है अगर भविष्य में कोई froud होता है तो उनका Kyc डॉक्यूमेंट के आधार पर कार्यवाई होती है .
Kyc वेरीफाई करने के लिए भारत सरकार ने एक महान identy प्रूफ बनाया है जिसे हम आधार कार्ड के नाम से जानते है.
अगर आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस है पहचान पत्र इनमे से 2 डॉक्यूमेंट है तो आप kyc करवा सकते है paytm नही किसी भी फाइनेस इंडस्ट्रीज जैसे- बैंक, बीमा कंपनी इत्यादि. अब आप समझ गये होंगे की what is kyc
केवाईसी के फायदे Benifits of kyc
अगर आप paytm kyc करवाते है. तो paytm कंपनी के आप वेरीफाईड ग्राहक बन जाते है और जब तक आप kyc नही करवाते है तो paytm का भरपूर फायदा नही ले पाते है. और भी केवाईसी के फायदे है आहिये समझते है.
- अपने वॉलेट में दस हजार से ज्यादा रूपये रख सकते है.
- एक लाख रूपये तक अपने वॉलेट में रख सकते है.
- paytm कंपनी द्वारा मिलने वाला कैशबैक ऑफर का फायदा उठा पाएंगे.
- paytm बैंक में अपने मोबाइल से खाता खोल सकते है
- किसी अन्य व्यक्ति के kyc कर सकते है
- paytm बैंक के माध्यम से ढाई लाख तक many ट्रान्सफर कर सकते है
- paytm की हर सुविधा का लाभ उठा सकते है
paytm kyc type? केवाईसी कितने प्रकार की होती है ?
paytm अपने ग्राहक को तिन प्रकार की kyc प्रदान करता है जिनकी लिमिट नियम और शर्ते अलग अलग होती है इन तीनो को अलग अलग भागो में समझते है
1 मिनिमम केवाईसी= मिनिमम kyc से आप अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते है ट्रेन टिकट बुक कर सकते है और 10000 रूपये तक ऑनलाइन shoping कर सकते है एक महीने के बाद फिर से इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
मिनिमम kyc कैसे करे = अपने मोबाइल में google play स्टोर से
#1 paytm अप्प dowen लोड करे, और
#2 अपने मोबाइल नंबर इंटर करे और
#3 password बनाये ,
#4 otp दर्ज करे
#5 अपना नाम डाले
#6 सबमिट करे
अब आपकी मिनिमम kyc बन गयी है इस सुविधा का लाभ उठा सकते है
नोट = ये kyc सिर्फ 18 महिना तक valid है इसके बाद में आपको पूरी kyc करवानी होगी नही तो आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा.
सेल्फ kyc = सेल्फ kyc वो होती है जो आप अपने मोबाइल से अपने id कार्ड वेरीफाई करते है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेकिन आप इस kyc से भी paytm का पूरा फायदा नही उठा पाते है.
इस kyc से आपकी लिमिट बढ़ जाती है 10 हजार से घटकर 1 लाख हो जाती है और समय सीमा एक साल हो जाती है और सेल्फ kyc के बाद paytm बैंक का भी फायदा उठा सकते है.
सेल्फ kyc कैसे करे= सेल्फ kyc आप अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते है इसके लिए आपको कही कोई kyc सेंटर नही जाना होगा
- अपना paytm अप्प खोले
- user नाम की जगह अपने मोबाइल नंबर भरे
- password डाले जो आपने पहली बार बनाया था
- अपने मोबाइल पर 6 अंको का otp आएगा उसे दर्ज करे
- पहचान पर क्लिक कीजिये
- आपके पास जो डॉक्यूमेंट उसे सेलेक्ट करे
- फिर उस डॉक्यूमेंट का नंबर भरे
- सबमिट करे
अब आपकी सेल्फ kyc बन गयी है कुछ ही समय में जब आप paytm को लॉग आउट करके लॉग इन करेंगे तो ये सुविधा लागु हो जाएगी
फुल kyc = ये kyc आप खुद नही कर सकते है इसके लिए paytm कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा वो आपकी kyc सबमिट करेगा तो ही आपकी फुल kyc कहलाएगी.
इसके लिए आप अपने नजदीकी kyc सेंटर में सम्पर्क कर सकते है और अगर आप किसी बड़ी सिटी में रहते जैसे – दिल्ली , मुंबई , बेंगलूर , नॉएडा , फरीदाबाद , अहमदाबाद , इत्यादि तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है paytm कर्मचारी आपके घर पर आके kyc कर के जायेगा
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना paytm kyc के बारे में मुझे उम्म्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है मै जल्द ही जवाब देने की कोशिश करूँगा.