Paytm Payment Bank क्या है? और फायदे जाने

Paytm Payment Bank ये एक paytm द्वारा लंच किया गया है. पहले paytm अपने ग्राहकों को paytm वॉलेट की सुविधा देता था लेकिन अब banking सुविधा भी प्रदान करने लग गया है

अगर आप Paytm Payment Bank का नाम पहली बार सुन रहे है. तो आज बील्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे Paytm Payment Bank के बारे में इसमें क्या क्या सुविधा मिलती है इसे ग्राहक को क्या फायदा होगा.

Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank

Paytm Payment Bank क्या है what is Paytm Payment Bank?

paytm बैंक कोई नही है ये RBI ने एक नया बैंक लंच किया है जिनका नाम रखा है पेमेंट बैंक जो सुविधा हमें दुसरो बैंक में हमें बैंक जाने से मिलती है वो सुविधा पेमेंट बैंक के के माध्यम से ले सकते है.

जो व्यक्ति paytm वॉलेट का यूज कर रहे है वो अपने मोबाइल के माध्यम से सेविंग account खोल सकते है इसके लिए ग्राहक की फुल paytm kyc होनी चाहिए.

इस पेमेंट बैंक के माध्यम से ढाई लाख तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है. 24 घंटे के अंदर पेमेंट बैंक many ट्रांसफर करने का कोई चार्ज नही वसूलती है. ये सुविधा फ्री में प्रदान करती है

कोई भी ग्राहक अगर पेमेंट बैंक में 1 लाख से ज्यादा राशि अपने सेविंग account में रखते है तो उनकी आटोमेटिक FD हो जाती जिसका वार्षिक ब्याज 4% मिलता है.

Paytm Payment Bank में खाता खोंलने के फायदे?

  • सेविंग account में जो many है वो ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है.
  • आपके जो account में पैसे है जिसे हम दावे के साथ कह सकते है 100% सुरक्षित है
  • अगर एक लाख से ज्यादा राशि आपके खाते में है तो उसमे हर 3 महीने में 4 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है
  • ministetment फ्री में कभी भी देख सकते है
  • हर महीने खाते का स्टेटमेंट आपको मेल पर मिल जाता है फ्री में
  • पेमेंट बैंक rupay डेबिट कार्ड देता है जिसे हम ऑनलाइन shoping और ट्रांजेक्शन ATM के माध्यम से कर सकते है.
  • netbanking का फ्री में फायदा उठा सकते है
  • कोई भी समस्या हो तो बैंक विजिट नही करना होता होता है 24 घंटे के अंदर आपकी समस्या का हल हो जायेगा.
  • 24×7 कस्टमर सपोर्ट
  • सारा banking का काम अपने मोबाइल से कर सकते है

paytm पेमेंट बैंक के बहुत फायदे है जिसमे से कुछ फायदे मैंने ऊपर बताया है और आप पेमेंट बैंक का प्रयोग करेंगे तो आपको पता चल जायेगा.

निष्कर्ष

आज आपने जाना Paytm पेमेंट बैंक क्या है और इसके क्या क्या फायदे है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है

लेखक:: Ghamesh Siyag

नमस्कार मेरा नाम घमेश सियाग है और मै राजस्थान के बीकानेर जिले से सम्बन्ध रखता हूँ | आपको इस साईट पर हर दिन नया सिखने को मिलेगा इसलिए हम से जुड़े रहे | धन्यवाद ,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king