गरीब कल्याण योजना क्या है ? और इसे कैसे जुड़े skim kya hai

pm garib klyan yojna जब से भारत में एक सकंट की घडी आई है जिसे आप भली भांति जानते है कोरोना जैसी महामारी से जब देश जूझ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्कीम लागु की है गरीब कल्याण योजना आज मै विस्तार से इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की ये आखिर गरीब कल्याण योजना है क्या इसके लिए पूरी पोस्ट को पढ़े |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है 
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ

गरीब कल्याण योजना की शुरुआत कब हुई थी

कोरोना का सकंट साल 2020 में आया है बल्कि इस skim की शुरुआत 28 मई 2016 को हुई थी इस skim ये योजना इसलिए बनाई गयी है की कोई अवैध कमाई करते है तो उसका 50 प्रतिशत हिसा गरीब कल्याण योजना में दिया जायेगा और उस पर कोई कानूनी कार्यवाई नही की जाएगी |

गरीबो के लिए

इस योजना के तहत तिन महीने तक 500 रूपये की किश्त हर महीने आपके खाते में दी जाएगी और राशन अगले तिन महीने तक 7 kg एक्स्ट्रा दिया जायेगा और अगले तिन महीने तक 3 गैस सिलेंडर फ्री दिया जायेगा |

कैसे अप्लाई करे ?

बैंक ;- इसके लिए आपको कुछ नही करना है जितने भी जन धन खाते है उनमे हर महीने के 10 तारीख तक किश्त जमा कर दी जाएगी |जिसे हम जीरो बैलेंस account के नाम से जानते है

गैस सिलेंडर ;-आपका जिस एजेंसी में गैस कनेक्शन है वहा जाकर डायरी दिखाकर आसानी से फ्री में गैस की टंकी ले सकते है |

राशन के लिए ;- अपने नजदीकी डीलर के पास राशन कार्ड लेकर जाये और राशन प्राप्त करे |

कोरोना के योद्धा के लिए फायदे

गरीब कल्याण योजना द्वारा जो लोग on ड्यूटी है जिनमे ये लोग आते है – डॉक्टर , नर्से , पूलिस कर्मी , सफाई कर्मचारी , एम्बुलेंस ड्राईवर ,आदि अगर इनमे से किसी को कोरोना से मृत्यु हो जाती है तो उन्हें 50 लाख का बिमा उनके घर वालो को दिया जायेगा ये भारत सरकार द्वारा उठाया गया बेहतरीन कदम है |

किसानो के लिए ?

किसानो के लिए भी इस ग़रीब कल्याण योजना के माध्यम से हर महीने 2000 रूपये की किश्त तिन महीने तक dairect किसानो के खाते में जमा किया जायेंगे

इन्हें भी पढ़े :-
अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से समझे

सुकन्या समृधि योजना के बारे में समझे

निष्कर्ष

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है मै जल्द ही जवाब दूंगा |
धन्यवाद्

Leave a Comment