Break and continue statement PHP हम ज्यादातर Loop के साथ use करते है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगें, Break statement PHP और Continue statement PHP के बारे में यह कैसे काम करती है। Break statement or continue statement का क्या use है।
पोस्ट सामग्री
Break statement PHP क्या है? ( What is Break Statement PHP )
ज्यादातर हम Break statement को हम Switch case के साथ use करते है। इस statement के माध्यम से हम अपने loop को रोक सकते है। यानि उस पर ब्रेक लगा सकते है तो इसके लिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते है।
उदाहरण:- जैसा की हमें कोई एक loop चलाना है, और उस loop को हम चाहते है की 4 तक ही प्रिंट हो आगे की statement प्रिंट नही हो। तो इसके लिए हम Break statement लगाते है।
Break statement कैसे लिखते है।
<?php
for($fast= 1 ; $fast<= 10; $fast++){
if($fast ==3)break;}
?>
आउटपुट :- 1 2 3
तो इस में हमने एक for loop लिया और और इस लूप को हमनें 10 बार चलाया फिर एक if कंडीशन लगाईइसमें हमने कहा की जैसे $fast की value 3 के बराबर आ जाये तो आगे की statement प्रिंट नही होनी है। जबकि हमारी यह गिनती 10 तक प्रिंट होनी चाहिए थी। अब हमारा लूप सिर्फ 3 बार ही चलेगा।
हमने इसमें break लगा दिया इसे हम कोड के माध्यम से कह रहे है की हमारी आगे की statement प्रिंट नही हो एक बार ये निचे दिए गये कोड देखे।
<?php
for($in =1; $in <= 10; $in++){
if($in == 3){
echo “no. : ”. $in . “<br>”;
break;}
echo “number: “. $in . “<br> ”;
}
?>
आउटपुट:-
1 Number
2 Number
3 No.
नोट:- $ के आगे जो भी मै नाम दे रहा हूँ । यह एक variable का नाम है यह नाम आप कुछ भी दे सकते है।
Continue statement PHP क्या है? ( What is Continue Statement PHP )
Continue statement का उसे हम उस जगह करते है। जिस किसी एक कोलन या किसी एक डिजिट को खाली छोड़ना हो।
मानलीजिये, आपको एक से 10 तक गिनती लिखनी है और चाहते है। गिनती एक से लेकर 10 तक लिखनी है लेकिन बिच में 5 नंबर को प्रिंट नही करना है। तो उस केस में हमारे पास एक statement होती है जिसे हम continue कहते है।
continue PHP में क्या काम करता है?
जैसे ही आप continue statement लगाते है तो ये क्या करता है आपने जो कंडीशन लगाई है। उस जगह आकर continue हो जाता है।
यानि निचे की statement को Read नही करता है। वो सीधा ऊपर for loop के अन्दर जाता है और अगली कंडीशन चेक करके statement को प्रिंट करता है।
continue statement php में कैसे लिखे?
जिस तरह हम break statement लिखते है उसी तरह से हम continue statement लिखते है जिस जगह आप break लिखते है वहीँ पर continue लिखना होता है।
string operator क्या है और कैसे काम करता है?
<?php
for($fast= 1 ; $fast<= 10; $fast++){
if ($fast ==5)break;}
?>
आउटपुट :- 1 2 3 4 6 7 8 9 10
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें 5 आपको दिखाई नही देगा क्यूंकि हमने continue statatement लगाई हुई है।
PHP continue Statement
<?php
for($in =1; $in <= 10; $in++){
if($in == 3){
echo “no. : ”. $in . “<br>”;
continue;}
echo “number: “. $in . “<br> ”;
}
?>
आउटपुट:-
1 Number
2 Number
4 Number
5 Number
6 Number
7 Number
8 Number
9 Number
10 Number
और अब एक दूसरा तरीका भी आप और // कमेन्ट आउट करके भी बिच के नंबर को रोक सकते है।
और in दोनों statement को आप किसी भी loop में चला सकते है।
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की break statement php और continue statatement php (break and continue statement PHP) के बारे में मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो बेझिझक मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछे मै आपको जल्द ही जवाब दूंगा। धन्यवाद,