फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
हर आदमी चाहता है की ऑनलाइन पैसा कमाए पर उनको ये समझ में नही आता है की कोनसा प्लेटफोर्म चूज करे जिसे अच्छे पैसे कमाए ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत प्लेटफोर्म है जैसे youtube Instagram ब्लोगिंग tiktok लाइव इत्यादी आज मै आपको बताऊंगा की facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक आज दुनिया में इतना पोपुलर नेटवर्क है इसे 90% लोग यूज करते है जिस भी पर्सन के पास स्मार्ट मोबाईल है मुझे नही लगता है की उसका फेसबुक अकाउंट न हो क्यूंकि अपने दोस्तों फैमिली रिश्तेदारों से जुड़ने का एक अच्छा प्लेटफोर्म माना जाता है voice कॉल video कॉल चैटिंग बहुत से लोग फेसबुक ही उपयोग में लेते है ज्यादातर लोग अपना फ्री टाइम इन्हें चलाने में ख़राब करते है
आज कल बहुत से लोग अपने बिजनेश को परमोट फेसबुक के जरिये करते है अपना बिजनेश परमोट करने के बहुत तरीके है जैसे गूगल एडसेंस के जरिये video के जरिये फोटो के जरिये टेक्स्ट के जरिये इत्यादि | उन लोगो को बहुत बेनिफिट्स मिलता है जो लोग अपने बिजनेश को फेसबुक पर परमोट करते है क्यूंकि मैंने आपको ऊपर बताया है की 90%लोग फेसबुक को यूज करते है |
ये तो हुआ लोग लोग अपना बिजनेश परमोट फेसबुक पर करते है पर क्या आप जानते है की जिस video पर वो लोग अपना बिजनेश परमोट कर रहे है जिस मालिक का ये video है उनको पैसा कैसे मिलते है क्या हम भी घर बैठे फेसबुक से पैसे कमा सकते है जी हाँ बिलकुल आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की घर
सबसे अच्छा तरीका मेरे को ये लगा की आपको 1 भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही है अगर आपके पास स्मार्ट मोबाईल है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है आप प्राइवेट जॉब के साथ सरकारी जॉब के साथ आप किसी भी फिल्ड में क्यों न हो आप कुछ टाइम फेसबुक को देते है तो आप आसानी से पैसा कमा सकते है पहले आप पार्ट टाइम में कीजिये फिर आप इसे फुल टाइम भी कर सकते है ये आपका खुद का बिजनेश रहेगा आपके ऊपर कोई भी बॉस नही रहेगा आपको तय करना है की मुझे फेसबुक को कितना समय देना है |
6 टिप्स फेसबुक से पैसे कमाने के लिए
टिप्स नंबर 1 :- फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए आप अपने फेसबुक अकाउंट से एक ग्रुप बनाये उस ग्रुप में आप मेंबर जोड़े ग्रुप मेंबर जोड़ने के बाद आप अपने किसी प्रोडक्ट का फोटो या लिंक उन लोगो के साथ शेयर कर सकते अगर आपको कोई प्रोडक्ट बेचना है तो ये सामान आप ऑनलाइन लिंक से भी ले सकते है जैसे अमेज़न फ्लिप्कार्ट सनाप्देअल इत्यादि से अगर आप अगर किसी फिनेस कंपनी में काम करते है या सेल्समेन है तो ये एक अच्छा आइडिया है लोगो तक पहुँचने का ये आप बिलकुल फ्री में कर सकते है इसके लिए आपको फेसबुक को कोई चार्ज पे नही करना है ग्रुप में हमेशा ऐसे लोग जोड़े जो हमेशा फेसबुक पर अलर्ट रहते है ऐसे लोगो को न जोड़े जो महीने में एक दो बार फेसबुक अकाउंट को खोलते है |
टिप्स नंबर 2 :-फेसबुक पेज से पैसे कमाए अगर आपका कोई ब्रांड है जैसे कोई वेबसाइट youtube चैनल या कोई आपका बिजनेश हो सकता है अगर आपके पेज पर अच्छे फोल्लोवार्स है तो आप किसी वेबसाइट का लिंक अपने पेज पर शेयर कर सकते उसका आपको पैसा दिया जाता है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक अपने पेज पर शेयर कर के अच्छा ट्रफिक गेन कर सकते है पेज बनाते से समय एक बात हमेशा ध्यान रखे की आपका पेज हेल्पफुल होना चाहिए जो लोगो की मदद कर सके |
टिप्स नंबर 3:- फेसबुक पेज बेचकर र्पैसे कमाए अगर आपके पेज पर अच्छे फोल्लोवोर्स बढ़ जाते है और आप उस पेज को बेचकर आसानी से पैसे कमाते सकते है बहुत से ऐसे ग्रुप आपको मिल जायेंगे जिनका काम ही ये ही होता किसी पेज को खरीदना और बेचना आप उन ग्रुप admin से सम्पर्क कर सकते है या उन ग्रुप में लिंक छोड़ सकते है जिसको खरीदना है वो आपसे सम्पर्क कर लेगा वहा पर अपनी कोन्टक्ट डिटेल जरूर शेयर करे जैसे whatsapp नंबर ईमेल id या फिर मोबाईल नंबर एक बात ध्यान में रखना है की अपनी प्राइवेट जानकारी ना शेयर करे जैसे यूजर नाम पासवर्ड इत्यादि इसे आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है बस आपके अन्दर कुछ कला होनी चाहिए |
टिप्स नंबर 4 :-अफिलेट प्रोग्राम से पैसे कमाए ये एक ऐसा तरीका है पैसे कमाने का इसके लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट नही करना है आप किसी भी कंपनी का अफिलेट प्रोग्राम का अकाउंट बना लीजिये और उसका लिंक अपने ग्रुप या पेज पर उस प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर सकते है अगर कोई पर्सन आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमिशन आपको दिया जाता है आप किसी भी अफिलेट प्रोग्राम से जुड़ सकते है जैसे फ्लिप्कार्ट अमेज़न godady फिल्मोरा काम्तेसिया PAYTM इत्यादि इसमें आपको और कुछ नही करना सिर्फ लिंक शेयर करते रहना है |
टिप्स नंबर 5 :- लोगो को शिक्षा देकर पैसे कमाए अगर आप कोई टीचर है या फिर आपके पास डिग्री है तो आप अपने ज्ञान को लोगो को बांटकर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप अपनी EBOOK लिख सकते है या video के थ्रो PAID COURCE भी बना सकते है लोग आपके कौर्स को लेंगे शिक्षा प्राप्त करेंगे आप पैसे कमाएंगे जैसे मैंने ऊपर भी बताया है की आप कोई भी काम करो लोगो के लिए मददगार होनी चाहिए अगर आप एक किसी को पेड कोर्स दे देंगे उसमे कुछ सिखने के लाइक नही है तो दुबारा आपका प्रोडक्ट कोई नही लेगा ये बात आपको हमेशा ध्यान में रखना है |
टिप्स नंबर 6 :- ऑफलाइन से ऑनलाइन कर के पैसे कमाए आप अगर कोई छोटा बिजनेश कर रहे है ऑफलाइन जैसे कोई मॉल स्टोर फक्ट्री दुकान इत्यादि को आप अपने बिजनेस को बहुत से लोगो तक पंहुचा सकते है फेसबुक के जरिये आपके प्रोडक्ट में दम होना चाहिए मै कहता हु की अगर आपके प्रोडक्ट में दम है तो आप अगर 10 लोगो के साथ शेयर करेंगे तो 5 लोग जरूर खरीदेंगे |
आज आपने सिखा की फेसबुक के जरिये किन किन तरीको से पैसे कमाए जाते है मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी मुझे कमेन्ट करके जरूर बताये अगर आपके मन में को सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है
धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े :- youtube से पैसे कैसे कमाए