अटल पेंशन योजना क्या है ? फायदे और इसे कैसे जुड़े ?

अटल पेशन योजना वर्तमान समय के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा की गयी है बहुत से लोग है जिन्हें जानकारी नही होने की वजह से इस योजना का लाभ नही उठा पाते है आज इस पोस्ट के माध्यम से अटल पेंशन योजना क्या है के बारे में विस्तार से समझेंगे |

अटल पेंशन योजना क्या है ?
अटल पेंशन योजना के फायदे 
अटल पेंशन योजना से कैसे जुड़े 
अटल पेंशन योजना पेंशन कितना है

अटल पेंशन योजना की स्थापना कब और कहाँ हुआ ?

अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 01 मई 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में इनकी शुरुआत की थी इसे शुरुआत करने का मैंन मकसद है की 60 साल की उम्र जब वो कमाने के लाइक नही होता है तो ये अटल पेंशन योजना इन बुजुर्ग लोगो का साथी बन जाता है |

अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज ?

दस्तावेज की बात की जाये तो आपका एक बैंक खाता सरकारी बैंक में होना चाहिए और आपके उस बैंक account से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और आप नॉमिनी में जिनका नाम ऐड करेंगे उनका आधार कार्ड होना चाहिए |

अटल पेंशन योजना में खाता कैसे खोले ?

अटल पेंशन योजना का खाता खुलवाने के लिए आपका जिस बैंक में खाता है उन्ही ब्रांच में सम्पर्क करे और आपके उसी खाते से लिंक होगा और उसी खाते से आपकी हर महिना या साल की किश्त कटेगी |

अटल पेंशन योजना कौन सहभागी बन सकते है

अटल पेंशन योजना की जब शुरुआत हुई थी तब इनमे कुछ नियम और शर्ते भी लागु की गयी उनको अगर आप पालन नही करते है तो इस सुविधा का लाभ नही ले पाएंगे अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा 40 इसी के बिच की उम्र के लोग ही सहभागी बन पाएंगे |
और जो सरकार को इनकम tax भरते है वो लोग इनका लाभ नही ले पाएंगे |

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी ?

बहुत ही शानदार सवाल है ये भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नही लिया है की सब को 60 साल के बाद हर महिना इतनी पेंशन आएगी | तो मै आपको इस सवाल का जवाब देदूं ये आपके द्वारा इन्वेस्ट की गयी रकम पर निर्भर करता है |
जब आप atal penshan yojna की शुरुआत करते है तो उस समय आप कोनसा प्लान चूज करते है 1000 . 2000 , 3000, 5000 , आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करते है उतनी आपकी पेंशन आएगी पांच हजार से ऊपर नही जा सकते है |

अटल पेंशन योजना के फायदे ?

atal penshan yojna के फायदे बहुत है जिनमे से कुछ निम्न प्रकार है |
1 60 साल बाद जब तक जिन्दा रहता है हर महिना पेंशन 1 से 5 हजार तक |
2 अगर पति की मृत्यु हो जाती है तो वो पेंशन उनकी पत्नी के account में आएगी |
3 भारत सरकार पूरा गारन्टी का दावा करती है |
4 इन्वेस्ट कम और पेंशन ज्यादा |
5 सबसे बड़ा फयदा 3 नाम नॉमिनी में ऐड होते है अगर भगवान् न करे 2 की मौत हो जाये अगर ऐसा हो भी जाता है 60 साल से पहले तो उनके बेटे के नाम पेंशन आएगी |

आपने क्या सिखा ?

आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से जाना की अटल पेंशन योजना क्या है और कैसे काम करती है और क्या क्या इनके फायदे है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट वॉक्स में पूछ सकते है | मै जल्द ही जवाब देने की कोशिश करूँगा |
धन्यवाद ,
इन्हें भी पढ़े :- सुकन्या समृधि योजना क्या है ?

Leave a Comment