पोस्ट सामग्री
डेबिट कार्ड
जब भी हम लोग डेबिट कार्ड बैंक से लेते है तो मन में कई प्रकार के सवाल आते है या फिर आप अभी नया बैंक खाता खुलवाया है आज आप चाहे कोई सी बैंक में खाता खुलवाओ हर बैंक आपको डेबिट कार्ड देता है भलेई आप उसे उसे न करो |debit card kya hai
पर डेबिट कार्ड बहुत काम आता है कई लोगो को इनके बारे में जानकारी नही होती है इसी को ध्यान में रखते हुए में रखते हुए मैंने इस पोस्ट को लिखा है आज आप इस पोस्ट क्वे माध्यम से समझेंगे डेबिट कार्ड के बारे में विस्तार से आईये जानते है debit card kya hai
डेबिट कार्ड क्या है
डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो सिर्फ आपके खाते से कनेक्ट होता आपके बैंक खाते में पैसे होते है वो आप डेबिट कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीन से निकलवा सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही है अपने आस पास के किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकते है debit card kya hai
डेबिट कार्ड एक्टिव कैसे करे
जब आप नया कार्ड बनवाते है तो आपको एक्टिव करना जरूरी है अगर आप उसे एक्टिव नही करते है तो उस कार्ड से पैसे नही निकाल सकते है
जब आपको बैंक से डेबिट कार्ड मिलता है तो उसके साथ में एक टाइम पासवर्ड मिलता है उसे आप एक बार काम लेकर बाद में अपना डेबिट पिन नया अपने हिसाब से बना सकते है
ज्यादातर बैंक पहले कूरियर के माध्यम से डेबिट कार्ड भेजती है जब कार्ड डिलीवर हो जाता है तो उनके बाद वहा से नया पिन भेजा जाता है
गलत पिन डालने से क्या होगा?
अगर आप 24 घंटे के अंदर 3 बार गलत पिन atm मशीन में दर्ज कर देते है तो आपका कार्ड 24 घंटो के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है अगले 24 घंटे के बाद सही पिन डाल कर atm से cash निकाल सकते है
1
कई बैंक ऐसे भी करते है जैसे sbi कार्ड भेजने के बाद एटीएम मशीन पर पिन बना सकते है sbi कार्ड का पिन आपको सबसे पहले sbi के एटीएम पर जाये जैसे आप एटीएम मशीन में अपना कार्ड प्रेस करते है तो
1 genret पिन पर दबाये
2 अकाउंट नंबर bhare {जिस खाते का डेबिट कार्ड हाउ }
3 मोबाईल नंबर bhare {जो आपके बैंक खाते से जुड़े है }
4 उसे बाद आपके मोबाईल पर एक पासवर्ड भेजा जाता है जो 24 घंटे के लिए मान्य होता है
5 दुबारा अपना डेबिट कार्ड मशीन में स्वीप करे
6 चेंज पिन पर दबाये
7 जो आपके मोबाईल पर sms मिला है वो प्रेस करे
8 नया पिन डाले
9 दुबारा डाले जो ऊपर डाला है
अब आपका पिन सक्सेस फुल हो गया है अब आप इस डेबिट कार्ड से अपने खाते से पैसे निकाल सकते है
डेबिट कार्ड के फायदे
डेबिट कार्ड के बहुत फायदे है आहिये विस्तार से जानते है
1 सबसे बड़ा आपको ये है की आप किसी भी समय अपने खाते से पैसे निकाल सकते है बिना बैंक जाये
2 अगर आप बैंक से पैसा निकलवाना चाहते है तो 10 से 4 बजे के बिच निकलवा सकते है जबकि डेबिट कार्ड में ऐसा नही है 24 घंटो में कभी भी निकलवा सकते
3 अपने बैंक खाते से किसी को पैसे भेजना है तो आप एटीएम मशीन पर जाके भेज सकते है
4 आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है कैश न देके आप अपने खाते से भुगतान कर सकते है
5 पेट्रोल पंप पर आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है
6 मोबाई रिचार्ज कर सकते है अपने डेबिट कार्ड से किसी अप्प के माध्यम से जैसे अमेजन paytm फ्लिप्कार्ट फ़ोन पे गूगल पे इत्यादि
7 घर बैठे आप कुछ खरीदना चाहते है तो आप अपने डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते है जैसे फिल्प्कार्ट अमेज़न और paytm मॉल इत्यादि के माध्यम से
8 अगर आपको एटीएम पर जाने का समय नही है तो किसी को भी भेज कर पैसे निकलवा सकते है
डेबिट कार्ड के नुकसान
ऊपर आपने पढ़ा की डेबिट कार्ड के फायदे क्या है इसके साथ में आपको ये जानना जरूरी है की इसे नुक्सान क्या है फायदे के साथ नुकसान को जानना बहुत जरूरी है अगर आप ऐसा नही करते है तो किसी भी समय आपके साथ फ्रौड हो सकता है सावधान रहना बहुत जरूरी है
1 अगर आप कीसी से साथ अपने कार्ड की डिटेल भेजते है तो वो आपके खाते से पैसे निकाल सकते है
2 अगर आप किसी वेबसाइट से कुछ खरीदते है तो भी आपके साथ फ्रोड हो सकता है
3 अगर आप आपको कोई भी फोन पर पूछे की आपका खाता बंद हो रहा है जानकरी के लिए आप अपने कार्ड की डिटेल बताये मै अभी चालु करता हूँ तो उनको कुछ नही बताना है बैंक ऐसे कभी ग्राहक को फोन नही करती है
4 किसी भी साईट से कुछ खरीदने से पहले पका करे की ये साईट फ्रोड तो नही है
5 डेबिट कार्ड के नंबर / डेबिट कार्ड के पिन / CVV नंबर / बैंक से आने वाला OTP किसी के साथ साझा न करे भले वो बैंक का कर्मचारी हो |
6 अगर आपका कार्ड का पिन भूल गये तो आप पैसे नही निकाल सकते है
7 एक बार कार्ड ब्लाक हो जाता है तो 24 घंटे बाद खुलता है
इन्हें भी पढ़े
डेबिट कार्ड की नियम और शर्ते
1 डेबिट कार्ड से आप एक दिन में पचास हजार से ज्यादा नही निकलवा सकते है
2 अगर आपको पचास हजार से ज्यादा निकलवाना है तो आपको बैंक में जाना होगा
3 एक बार में मशीन से 10 हजार से ज्यादा नही निकलवा सकते है
4 महीने में 3 ट्रांजेक्सन फ्री है
5 3 से ज्यादा ट्रांजेक्सन करते है तो एक बार में 20 रुपया देना होता है
6 आप एटीएम मशीन से कोई भी पैसे निकाल सकता है अगर पिन याद है तो मेरे कहने का तात्पर्य ये है की आपको समय नही है एटीएम पर जाने के लिए आप अपने घर के किसी भी सदस्य को भेज कर पैसे निकलवा सकते है
7 जबकि बैंक भले आप खुद अपना कार्ड लेके जाओ तो वहाँ से आपको कार्ड के माध्यम से पैसा नही मिलता है
8 हर साल बैंक को चार्ज देना होता है वो सब बैंक का अलग अलग होता है जैसे कोटक महिंद्रा बैंक का 865 रूपये प्रति साल है
डेबिट कार्ड कितने प्रकार का होता है
डेबिट कार्ड 3 प्रकार का होता है
RUPAY =इसे सिर्फ आप भारत में यूज कर सकते है
MASTER =इसे भी आप भारत में ही यूज कर सकते है
VISA = इसे भारत और अन्य किसी भी देश में पैसे निकलवा सकते है
तो दोस्तों आज आप इस पोस्ट के म्माध्य्म से जान गये होंगे डेबिट कार्ड के बारे में मुझे उमीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो सोसल नेटवर्क पर शेयर करना debit card kya hai
धन्यवाद