इन सोच के साथ करे बिजनेस
दुनिया में कही ऐसे एक्साम्पल है जिन्होंने अपने आप को साबित करके दिखाया है जिन्होंने संकल्प और मेहनत से सिर्फ छोटी सी पूंजी लगा के आज करोडो का बिजनेस खड़ा कर दिया business tips
उनके सामने कई परेशानिया आयी उन्होंने परेशनियो से हिमत नहीं हारी तभी उनका नाम आज इतिहास के पनो में दर्ज है l अपने काम से कभी हिमत नहीं हारनी चाहिए और अपने काम से कभी थकना नहीं चाहिए l
उदारण:- आपने कभी न कभी बच्चो को खेलते हुए जरूर देखा होगा बच्चे के मुँह से कभी ये नहीं सुना होगा की म खेल खेल के थक गयाl अब आपका सवाल होगा की ऐसे क्यों होता तो मै आपको बतादु की बच्चे को खेल खेलने में मजा आता है l ठीक उसी प्रकार हमें भी अपना काम करने में मजा आना चाहिए l जबर्दस्ती से किया हुआ काम ज्यादा दिन तक नहीं चलता है l अपने बिजनेस को 100% अपना हिंसा देना चाहिए l और आपको वो ही बिजनेस करना चाहिए l जिस फिल्ड के बारे में अच्छी सी जानकारी हो l ये भी आपके लिए गुड लक हो सकता है l
स्टेप नंबर:- 1 जोखिम
किसी सक्सेस होगा या नहीं इस चीज को लेकर आपको कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि जोखिम उठाना ही सबसे बड़ी बात है जोखिम उठाने के बाद रास्ता खुद बे खुद खुल जाता l किसी ने कहा हैं तो सहि ही कहा है की की कामयाबी का दरवाजा उन्ही के लिए खुलता है जो खटखटाने की हिमत रखता है l
स्टेप नंबर :-2 असफलता
मुसीबत के लिए हमेसा तैयार रहे l क्योंकि कोई भी आदमी आप मेरे को बता दो जो बिना असफल हुए आज वो सफल है मेरे हिंसाब से आपके की नजर में भी कोई नहीं होगा l तो हम लोग भी एक इंसान है असफलता हमें भी मिलेगी l तो आप हमेसा अपने रस्ते पर रुके रहे है रास्ता छोड कर कभी मत भागे l
हरीश वंस राय जी ने सच ही कहा की असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो देखो सोचो कहा कमी रह गयी देखो और सुधर करो l
स्टेप नंबर :3 जोखिम
आपको जोखिम से और असफलता से कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिलता है l क्योंकि आप बिजनेश में क्या गलती कर रहे है उसी गलती को आप सुधारे दुबारा वो गलती दोहराना आपकी असफलता नहीं वो एक आपकी मूर्खता है l हमेशा कुछ ने कुछ नया सीखते रहे ये आपके दिमाक में कभी नहीं आना चाहिए की मैंने बहुत कुछ sikha लिया है अब मेरे को सिख की जरूरट नहीं है तो ये आपकी गलतफहमी है l इसको आप दीमक से निकाल कर बाहर रखदे l
स्टेप नंबर :-4 कुछ नया
हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहे शुरूआती में आपको को लोग कुछ भी बोले तो आपको लोगो की तरफ ध्यान नहीं देना है आपको सिर्फ अपने बिजनेस पर फॉक्स करना चाहिए क्योंकि लोगो को पता है की ये किसी बिजने स के प्रति पागल है ये एक दिन जरूर सफल होगा क्योंकि आज के ज़माने में ये होता की कोई भी आदमी अपने दुःख से दुखी नहीं है उतना दूसरे के सुख से दुखी है मै आपको मेरे परसनल एक्सप्रीएस के हिसाब से बता रहा हु l तो हमेसा अपने बिजनेश को नया आइडिया जरूर दें l
स्टेप नंबर :-5 समस्याओ का समाधान
कोई भी अंदाज आपको बिजनेस को सफल बनाने में कामयाब हो जाता butआपके उस आइडिया से लोगो का जीवन में बदलाव आता है l या फिर आपके उस आइडिया से लोगो की तकलीफे दूर होती है तो आप उस समस्या का समाधान करे l क्यूंकि कहते है ना की कर भला तो हो भला भला का उल्टा लाभ होता है l आप किसी भी समस्या का समाधान करने में पीछे ना हटे l कोशिश ये रखे की आप उनका सोलुशन करके छोडे l
स्टेप नंबर :-6 नेतृत्व
एक टीम के साथ मिलकर काम करे हमेशा उस काम की प्लानिंग के तोर पर त्यार रहे अपने आप को एक लीडर म्मान कर चले कप्तान के तौर पर अगर टीम का कप्तान अच्छा होता है तो वो टीम कभी पीछे नहीं हटती है l
आपकी लीडरता कठोर होनी चाहिए आपकी टीम को कभी लूज पॉइंट नहीं दर्शन देना चाहिए उसे आपकी टीम पर बूरा प्रभाव पड़ता है l
स्टेप नंबर :-7 टीम का निर्माण
आप को टीम का निर्माण अच्छी तरीके से करना है टीम अच्छी होगी तो ही आप कुछ बेहतर कर पाएंगे क्यूंकि टीम का निर्माण एक मकान की नीव के बराबर है जब आप मकान बनाने की सोचते है तो आपके मन में ये ही पॉइंट आता है की नींव ही मकान की नीव मजबूत होगी तो ही आगे कुछ कर पायंगे मकान की जिंदगी नीव पर टिकी होती है तो आप टीम को भी आप नीव की तरह समझंगे तो कामयाबी आपकी कदम चूमेगी l
स्टेप नंबर :=8 मुनाफा बांटे
एक मैन पॉइंट ये भी है आपके बिजनेस से होने वाला मुनाफे का कुछ हिस्सा आप अपनी टीम में बांटिए तब आपकी टीम अपना बिजनेस समझेगी और हमेसा बिजनेश को बड़ा करने की सोचेंगे l
स्टेप नंबर :9 ग्राहक संतुष्ट
ग्राहक को अपना भगवान् माने वाकई में ग्राहक एक भगवान् का ही रूप होता है
ग्राहक को हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला प्रोडक्ट दें क्यूंकि आप एक बार आप अपना जैसा भी प्रोडक्ट है तो आप उसको दे देंगे प्रोडक्ट ख़राब निकला तो दुबारा उस ग्राहक की आशा न रखे l ऐसे आपका बिजनेश लॉन्ग टाइम नहीं चलेगा l इसलिए आप हमेशा अपने ग्राहक को संतुष्ट रखे l
स्टेप नंबर :-10 उत्साह
सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं है l आप अपने टीम मेम्ब्रो को जिम्मेदारी साझा करे उनको बिजनेस की और उत्षयक करे l और अपने बिजनेश के प्रति कभी गलत भावना नहीं आणि चाहिए हमेसा मोटिवेट रहे
और अपनी सोच को पॉजिटिव रखे l
तो दोस्तों ये थे अपने बिजनेस को आगे ऊपर तक ले जाने का आइडिया उम्मीद करूँगा की ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो अगर अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूले सो थँक्स आल द बेस्ट मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ l धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े – zomato डिलीवरी बॉय कैसे बने