credit card pe loan kaise le? लोन के फायदे

credit card pe loan kaise le? आजकल आपका account भले कोई भी बैंक में हो, हर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है।

जब सवाल आता है, की credit card pe loan kaise le? तो आज इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से समझेंगे।

credit card pe loan kaise le

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

क्रेडिट कार्ड दिखने में डेबिट कार्ड जैसा ही है। पर आप अपने बैंक खाते जो बैलेंस है। वो क्रेडिट कार्ड से नही निकाल सकते है। दोनों में फर्क इतना है, की डेबिट कार्ड से account बैलेंस निकाल सकते है।
क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट है उसे आप ऑनलाइन shoping कर सकते है । cash नही निकाल सकते है ।

अगर आप विस्तार से क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है। तो ये पोस्ट पढ़े- क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले ?

क्रेडिट कार्ड लोन लेना बहुत ही आसान है। आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे है। sabse pahle aap कस्टमर केयर में कॉल करे, और लोन की demand कर सकते है। और आप कोटक का क्रेडिट कार्ड यूज करते है।
कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाईल app से क्रेडिट कार्ड लोन अप्लाई कर सकते है। अगले 24 से 48 घंटे में आपके बैंक account में पैसे आ जायेंगे।

क्रेडिट कार्ड लोन की नियम शर्ते

क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कुछ नियम और शर्ते भी है। ये अगर आप फॉलो नही करते है। तो आप क्रेडिट कार्ड लोन के लिए अप्लाई नही कर सकते है।

1. क्रेडिट कार्ड कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए ।

2. पिछले 6 महीनो के क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

3 .पीछे की कोई किश्त बकाया नही होना चाहिए।

4.जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है उनका बैंक account चालू होना चाहिए।

5. पहले कभी लोन लिया है उसे टाइम पर नही चुकाया तो भी लोन नही मिलेगा।

क्रेडिट लोन लेने के फायदे

पर्सनल लोन से क्रेडिट कार्ड लोन में फायदा है,पर्सनल लोन अप्लाई करने के बाद कम से कम 2-3 महिना लग जाता है। जबकि क्रेडिट कार्ड लोन में ऐसा नही है।

1. आपको बैंक के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।

2. घर बैठे अप्लाई कर सकते है।

3. किश्त भरने के लिए भी बैंक नही जाना पड़ेगा account से लिंक कर सकते है।

4. इसे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है आप किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

5. पर्सनल लोन से ब्याज भी कम लगता है।

6. जितनी चाहे उतनी लम्बी अवधि चुन सकते है 2-3 साल तक

7 आपने कही पर shoping की है तो उन्हें कन्वर्ट कर सकते है EMI में

क्रेडिट कार्ड लोन के नुकसान

क्रेडिट लोन के फायदे बहुत है तो कुछ नुकसान भी इन्हें भी ध्यान में रखना होगा।

1. credit card loan की अगर आप अवधि लम्बी चुनते है तो ब्याज ज्यादा लगेगा।

2 अगर आप किश्त समय पर नही चुकाते है तो पेनल्टी लगेगी।

3 अगर आप समय पर लोन नही चुकाते है तो क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है।

4 क्रेडिट स्कोर ख़राब होने के बाद कभी कोई बैंक आपको लोन नही देगी।

5 अगर आप लोन समय पर नही चुकाते है तो आपका बैंक खाता बंद हो सकता है ।

निष्कर्ष

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना credit card pe loan kaise le मुझे उम्मीद है। आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है, मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद्

Leave a Comment

satta king